जयपुर पिंक पैंथर्स28 |
बेंगलुरू बुल्स28 |
स्कोर कार्ड
इस टाई के साथ ही जयपुर ने अपने घर में अनबिटेन रिकॉर्ड क़ायम रखा है। पहले हाफ़ और फिर 30वें मिनट तक जिस तरह बेंगलुरू 7 अंक से आगे थे तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि जयपुर के लिए इस मैच में कुछ बचा है। लेकिन कप्तान जसवीर सिंह ने 9 रेड प्वाइंट्स हासिल करते हुए बेंगलुरू के हाथों से जीत छीन ली, जसवीर का शानदार साथ निभाया राजेश नरवाल ने, नरवाल ने इस मैच में 6 रेड प्लाइंट्स लिए। जसवीर सिंह को बेस्ट रेडर का अवार्ट दिया गया, इस जीत के साथ ही जयपुर के अब 9 अंक हो गए हैं और वह तीसरे पायदन पर आ गए हैं जबकि बेंगलुरू 8 अंको के साथ अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है। जसवीर का शानदार प्रदर्शन और इसी के साथ जयपुर अब अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है, बेहतरीन प्रदर्शन किया जसवीर सिंह ने40' रोहित कुमार की आख़िरी रेड, ये करो या मरो की रेड है अगर रोहित ने अंक लिया को बेंगलुरू की जीत वरना मैच टाई, और इसी के साथ मैच टाई, सीज़न-4 का दूसरा टाई मैच 40' जसवीर की रेड और बैक लेग से एक अंक हासिल किया, एक अंक पीछे जयपुर 40' जसवीर की रेड और एक अंक ले गए जसवीर 39' रोहित कुमार की रेड, वक़्त बीता रहे हैं रोहित, कोई अंक नहीं 38' एक और अंक जयपुर को मिला 38' दीपक दहिया की करो या मरो की रेड और एक अंक हासिल किया दीपक ने 37' शब्बीर बापू ने एक अंक जयपुर को दिलाया अब सिर्फ़ 3 मिनट का खेल बाक़ी और अभी तक बेंगलुरू 4 अंको से आगे, क्या जयपुर कर पाएंगे वापसी ? 37' जसवीर की रेड जयपुर के लिए, लेकिन शानदार टैकल किया बेंगलुरू के खिलाड़ियों ने और मिला एक अंक बेंगलुरू को टेक्निकल टाइम आउट 36' रोहित कुमार की करो या मरो की रेड, लेकिन शानदार टैकल जयपुर का, एक और अंक, शानदार वापसी जयपुर की 36' अब दीपक दहिया आए हैं रेड के लिए, लेकिन ख़ाली गई रेड 35' जसवीर सिंह की रेड और एक अंक हासिल किया जसवीर ने मोहित को आउट किया 33' बेंगलुरू ऑलआउट, और इसी के साथ अब स्कोर 21-24 सिर्फ 3 अंक से पीछे जयपुर, एक टेक्निकल अंक भी मिला बेंगलुरू को 33' शब्बीर बापू की रेड और अब एक और अंक जयपुर को, सिर्फ़ एक खिलाड़ी मैदान पर बेंगलुरू के लिए 32' जवाहर का शानदार टैकल, और एक अंक और मिला 31' अब जसवीर आए हैं जयपुर के लिए, सिर्फ़ तीन खिलाड़ी बेंगलुरू के कोर्ट पर, इसलिए सुपर टैकल ऑन है, लेकिन ख़ाली गई रेड 31' दीपक दहिया बेंगलुरू बुल्स के लिए आए हैं, ख़ाली लौटे दीपक टेक्विकल टाइम आउट लिया गया है अभी भी बेंगलुरू 7 अंको से आगे है और अब 10 मिनट का खेल बचा है 30' जसवीर की रेड जयपुर के लिए और तेज़ी से गए और एक अंक हासिल कर आए 29' बेंगलुरू बुल्स की करो या मरो की रेड और एक अंक मिलता हुआ जयपुर को 28' जसवीर की बेहतरीन रेड, तेज़ी से गए और फ़ुर्ती से दो अंक हासिल किए 26' रोहित कुमार की रेड, सिर्फ रण सिंह कोर्ट पर और इसी के साथ जयपुर ऑलआउट, 3 अंक बेंगलुरू को 25' एक अंक और मिला बेंगलुरू को रिव्यू क़ामयाब लेकिन दो मिले बेंगलुरू को, रोहित कुमार की शानदार रेड और अब जयपुर ऑलआउट के क़रीब 24' रोहित कुमार की रेड और शानदार प्रदर्शन रोहित का, सुपर रेड लिया रोहित कुमार ने और इसी के साथ बेंगलुरू अब 20-12 से आगे, लेकिन जयपुर ने रिव्यू मांगा है 23' शब्बीर बापू अब रेड के लिए आए हैं, एक अंक मिल सकता है बोनस अंक का मिल सकता है, लेकिन बेंगलुरू का रिव्यू, लेकिन रिव्यू नाकामयाब और एक अंक मिला जयपुर को 23' राजेश नरवाल की रेड, लेकिन शानदार टैकल किया रोहित कुमार ने, एक और अंक बेंगलुरू को मिलता हुआ, अब बेंगलुरू 6 अंक आगे 22' रोहित कुमार आए हैं रेड के लिए बेंगलुरू से, लेकिन रेड ख़ाली 22' जसवीर की रेड जयपुर के लिए, पकड़े गए जसवीर, एक अंक और बेंगलुरू को बुहत क़ीमती रिव्यू, क़ामयाब रहे विनोद और इसी के साथ रोहित कुमार अंदर आ गए और एक अंक अब बेंगलुरू को मिलता हुआ 21' विनोद कुमार की रेड बेंगलुरू के लिए, और नाकामयाब रहे, जवाहर की शानदार टैकल, एक अंक जयपुर को मिलता हुआ, लेकिन विनोद कुमार ने रिव्यू मांगा है, विनोद को लगता है कि उन्होंने मिड लाइन पार कर ली है दूसरा हाफ़ शुरू हाफ़ टाइम तक बेंगलुरू 14-11 से आगे 20' जसवीर की रेड और आख़िरी सेकंड्स में एक अंक हासिल कर लिया 19' रण सिंह का शानदार, रोहित कुमार को पकड़ा, एक अंक जयपुर को 19' जसवीर की रेड जयपुर के लिए, और ख़ाली गई रेड 17' जयपुर ऑल आउट और इसी के साथ बेंगलुरू 4 अंक आगे, बेंगलुरू 14-9 से आगे 15' बेंगलुरू की शानदार वापसी, दो अंक हासिल किया 14' जयपुर के लिए राजेश नरवाल का करो या मरो की रेड, और एक अंक बोनस का ले गए नरवाल 13' बेंगलुरू के लिए करो या मरो की रेड, और एक अंक मिला बेंगलुरू को, दो अंक से आगे बेंगलुरू 11' एक और अंक बेंगलुरू को मिलता हुआ, शब्बीर बापू पकड़े गए एक बार फिर बेंगलुरू आगे 11' रोहित कुमार की करो या मरो की रेड, लेकिन शानदार टैकल शब्बीर बापू की, दूसरी बार रोहित रेड में टैकल होते हुए, स्कोर फिर बराबर 8' जसवीर फिर रेड पर लेकिन इस बार मोहित चिल्लर ने किया टैकल और अब बेंगलुरू आगे 7' बेंगलुरू के लिए एक और अंक, और अब स्कोर बराबर 6' जसवीर की शानदार रेड और अंक मिलता हुआ जयपुर को 6' एक अंक बेंगलुरू को मिलता हुआ, और अब फ़ासला महज़ एक अंक का 5' जसवीर सिंह के लिए अब जयपुर के लिए करो या मरो की रेड, एक अंक लेकर लौटे जसवीर, जयपुर अब 4-2 से आगे 4' विनोद बेंगलुरू के लिए रेड करने आए हैं, लेकिन ख़ाली गई रेड 4' शब्बीर बापू की रेड जयपुर के लिए, लेकिन कोई रिस्क नहीं लिया और बिना अंक लौटे 3' बेंगलुरू के लिए करो या मरो की रेड, राजेश नरवाल को टच किया, लेकिन जयपुर के रिव्यू मांगा और सही रहा रिव्यू एक अंक बेंगलुरू की जगह अब मिला जयपुर को, अब जयपुर को बढ़त 3' राजेश नरवाल की शानदार रेड, दो अंक हासिल किया रोहित कुमार और मंजीत चिल्लर दोनों को किया आउट, स्कोर बराबर 1' जसवीर सिंह की रेड और पकड़े गए जसवीर, एक और अंक बेंगलुरू को, 2-0 से आगे 1' रोहित कुमार की रेड और एक अंक लेने में क़ायमाब मैच शुरू... जयपुर के कप्तान जसवीर सिंह आ चुके हैं टॉस के लिए, टॉस जीता बेंगलुरू ने और रेड करने आ रहे हैं रोहित कुमार ऋचा गौड़ के राष्ट्रगान के बाद अब खिलाड़ी मैदान में आते हुए बस अब मुक़ाबला शुरू होने ही वाला है और राष्ट्रगान के लिए आ रही हैं ऋचा गौड़What a game! @JaipurPanthers' last minute #AsliPanga tackle ensured only the second draw of #ProKabaddi 4! #JAIvBLR pic.twitter.com/OzETCj56ki
— ProKabaddi (@ProKabaddi) June 30, 2016
Inspiring burst of play by Skipper Surender Nada. Shows why he's the leading Bull. Encore, Surender. #AsliPanga pic.twitter.com/wP5hKOtWHy — Bengaluru Bulls (@BengaluruBulls) June 30, 2016
Advertisement
'Muay Thai Queen of India’, Richa Gaur will flag off tonight's #AsliPanga by singing the national anthem!https://t.co/VyITuJP8Jx — ProKabaddi (@ProKabaddi) June 30, 2016जयपुर में आज मैच से पहले राष्ट्रगान के लिए आएंगी भारत की मशहूर किक बॉक्सिंग खिलाड़ी ऋचा गौड़, जो रहने वाली भी हैं जयपुर की। अब से कुछ देर का इंतज़ार और है फिर शुरू होगा दंगल में असली पंगा मेज़बान जयपुर और बेंगलुरू बुल्स के बीच। नमस्कार स्वागत है आप सभी का स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न-4 के लाइव अपडेट्स में, प्रो कबड्डी का आज छठा दिन है। जयपुर लेग का आज दूसरा दिन है जहां प्रो कबड्डी के पुरुष वर्ग में सिर्फ़ एक ही मुक़ाबला खेला जाना है। जो होगा रात 8 बजे और ये खेला जाएगा मेज़बान जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुर बुल्स के बीच। बुधवार को जयपुर ने रोमांचक मुक़ाबले में तेलुगु टाइटंस को शिकस्त देकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की थी। पहले सीज़न की इस चैंपियन टीम के लिए अब तक का सफ़र मिला जुला रहा है, पहले मैच में जयपुर को पुनेरी पलटन से हार का सामना करना पड़ा था। पुनेरी पलटन की ताक़त उनकी रेडिंग हैं जहां जसवीर और राजेश नरवाल की जोड़ी पर इस टीम को एक बार फिर उम्मीद होगी। टाइंटस को भी शिकस्त देने में इन दोनों ने अहम भूमिका अदा की थी। तो दूसरी तरफ़ इस टूर्नामेंट में अब तक अनबिटेन रही बेंगलुरू बुल्स की भी कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर अंक तालिका में और भी ऊपर आया जाए। बेंगलुरू ने अब तक इस सीज़न में एक ही मुक़ाबला खेला है जिसमें उन्होंने बंगाल वॉरियर्स को बेहद नज़दीकी मुक़ाबले में शिकस्त दी थी। बेंगलुरू ने बंगाल पर 24-23 से जीत हासिल की थी, ये मुक़ाबला मुंबई में खेला गया था। उस मैच में बुल्स के कप्तान सुरेंदर नाड़ा ने 5 डिफेंस पॉइंट्स हासिल किए थे, तो आख़िरी लम्हों में टीम के स्टार रेडर और पिछले सीज़न के MVP रोहित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने फ़ॉर्म का संकेत दे दिया है। इन दोनों के बीच अब तक प्रो कबड्डी में 6 मैच खेले गए हैं जिनमें 4 में जीत जयपुर के हाथ लगी है तो 2 मैचों में जीत का सेहरा बेंगलुरू बुल्स के सिर पर बंधा है।
प्वाइंट टेबल पर नज़र डाली जाए, तो जयपुर पिंक पैंथर्स 2 मैचों में 6 अंको के साथ नंबर-4 पर काबिज़ है, तो एक मैच में 5 अंक लेकर बेंगलुरू बुल्स छठे स्थान पर है। प्रोकबड्डी के इस सीज़न में आज भी एक बेहद ज़ोरदार जंग होने की उम्मीद जताई जा रही है। तो आप भी बने रहिए हमारे साथ, रात 8 बजे से शुरू होने वाले इस मैच की पल पल की अपडेट जानिए सिर्फ़ यहां। Published 30 Jun 2016, 18:30 IST
.@JaipurPanthers have the edge over @BengaluruBulls in #ProKabaddi history! Who will take the #AsliPanga tonight? pic.twitter.com/sej98vlrCt — ProKabaddi (@ProKabaddi) June 30, 2016