स्कोर कार्ड
यू मुम्बा की इस हार ने दिल्ली और बेंगलुरू के लिए भी एक अंकगणितीय समीकरण बना दिया है, हालांकि ये इतना आसान नहीं होगा। वहीं यू मुम्बा को अब अपने सभी मुक़ाबले जीतने होंगे, फ़िलहाल मुम्बा चौथे स्थान पर काबिज़ हैं। नंबर-1 पर जयपुर पिंक पैंथर्स और नंबर-2 पर पटना पाइरेट्स मौजूद हैं, जबकि तीसरे स्थान पर है तेलुगु टाइटंस।
बंगाल के लिए 8 रेड प्वांइट्स हासिल करने वाले स्टार रेड जैंग कुन ली को बेस्ट रेडर का अवॉर्ड दिया गया, जबकि गिरिश के शानदार डिफ़ेंस और टैकल के लिए उन्हें मिला बेस्ट डिफ़ेंडर का अवॉर्ड। इन दोनों की शानदार मेहनत के दम पर ही बंगाल ने मुम्बा को शिकस्त देकर इतिहास रचा।
आज के लिए इतना ही मुंबई लेग का कल आख़िरी दिन है, जहां पहले मुक़ाबले में पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच होगी ज़ोरदार जंग। तो दूसरे और मुंबई लेग के आख़िरी मुक़ाबले में मेज़बान टीम को चुनौती देंगे बेंगलुरू बुल्स।
बंगाल वॉरियर्स ने प्रो कबड्डी में इतिहास रच दिया, पहली बार बंगाल वॉरियर्स ने यू मुम्बा को शिकस्त दी है। इससे पहले 8 मुक़ाबलों में लगातार 8 बार बंगाल को मुम्बा से हार मिली थी। साथ ही साथ प्रो कबड्डी के इतिहास में अपने घर में मुम्बा की ये पहली हार है।
40' बंगाल ऑलआउट, लेकिन बस मुम्बा ने हार का फ़ासला कम किया
40' ऋषांक की रेड और एक का किया शिकार, ऑलआउट का ख़तरा बंगाल पर
39' नितिन मदने की रेड, और ख़ाली गई रेड
39' जैंग कुन ली की रेड, और डिफ़ेंस का शानदार टैकल, एक और अंक मिला मुम्बा को
38' ऋषांक की रेड एक बार फिर और तोहफ़े के तौर पर एक और अंक मिला मुम्बा को
38' ऋषांक की रेड और दो अंक ले गिए ऋषांक
37' मोनू गोयत की रेड, और बस समय की बरबादी, और ख़ाली गई रेड
37' अनूप कुमार की रेड और शानदार एंकल होल्ड, राकेश के बाद अनूप भी बाहर और बंगाल को अब 13 अंको की बढ़त, सिर्फ़ साढ़े 3 मिनट का खेल बाक़ी
36' मोनू गोयत की रेड और एक और अंक मिला, बंगाल अब 12 अंक आगे
36' राकेश कुमार की रेड और शानदार टैकल गिरिश का, एक और अंक मिला बंगाल को, अब 11 अंको का फ़ासला और वक़्त सिर्फ़ साढ़े चार मिनट बाक़ी
35' जैंग कुन ली की रेड और नितिन कुमार का किया शिकार, एक और अंक मिला बंगाल को
35' अनूप कुमार की रेड, लेकिन इस बार कोई अंक नहीं मिला
34' मोनू गोयत की रेड और ख़ाली गई रेड
34' अनूप कुमार की रेड और शानदार रेड अनूप की दो अंक लेकर गए अनूप
33' सुरेशू की रेड और टैकल किए गए, मुम्बा दूसरी बार ऑलआउट, बंगाल को 3 अंक
32' मोनू गोयत की रेड और किया शिकार, अब सिर्फ़ एक खिलाड़ी मौजूद मुम्बा का
31' एक अंक इस बार मुम्बा को मिला बोनस अंक के तौर पर
31' मोनू गोयत की रेड और जीवा का शिकार, मु्म्बा पर फिर ऑलआउट का ख़तरा, सिर्फ़ 2 खिलाड़ी कोर्ट पर
30' राकेश कुमार की रेड, अनूप बाहर हैं अभी भी, और इस बार टैकल किए गए राकेश, बंगाल को एक और अंक मिला
28' मोनू गोयत की रेड और अनूप कुमार का किया शिकार, एक और अंक मिला बंगाल को
28' राकेश कुमार की रेड और ज़बर्दस्त शक्ति दिखाते हुए राकेश ने गिरिश को अपने साथ कोर्ट में ले आए, और एक अंक मिला मुम्बा को
27' नितिन कुमार की रेड मुम्बा के लिए और टैकल किए गए, बंगाल को मिला अंक
27' ऋषांक की रेड और गिरिश का शानदार टैकल, एक और अंक मिला बंगाल को
26' जैंग कुन ली की रेड और जीवा का किया शिकार, एक और अंक बंगाल को मिला
26' अनूप कुमार की रेड, और एक अंक और ले गए अनूप
25' अनूप कुमार की रेड और गिरिश का किया शिकार, एक अंक मुम्बा को मिला
24' जैंग कुन ली की रेड और दो खिलाड़ियों का किया शिकार, मुम्बा ऑलआउट, बंगाल को 4 अंक, अब 6 अंक आगे बंगाल
24' नितिन कुमार की करो या मरो की रेड,और एक अंक बोनस के तौर पर ले गए
23' मोनू गोयत की करो या मरो की रेड, और एक अंक ले गए, मुम्बा के सिर्फ़ दो खिलाड़ी कोर्ट पर
21' मुम्बा के लिए अब सुरेशू कुमार की रेड, और ख़ाली गई रेड
21' मोनू गोयत आए हैं रेड के लिए, मुम्बा 3 के डिफ़ेंस के साथ, ऑलआउट का भी ख़तरा, कोई अंक नहीं मिला
दूसरा हाफ़ शुरू...
मुम्बा के लिए अहम मुक़ाबला और पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है मुम्बा, क्या वापसी करेगी मुम्बा या फिर अब तक कभी मुम्बा को नहीं हराने वाली बंगाल आज करेगी चमत्कार ?
पहला हाफ़ ख़त्म, और बंगाल को दो अंको की बढ़त
20' मुम्बा के लिए सुरेशू की रेड, और ख़ाली गई रेड
19' पहले राकेश कुमार और अब अनूप कुमार भी टैकल किए गए, एक अंक और मिला बंगाल को
18' जैंग कुन ली की रेड औऱ राकेश कुमार का किया शिकार, बंगाल फिर आगे
18' राकेश कुमार की रेड और एक अंक ले गए राकेश, स्कोर फिर बराबर
17' जैंग कून ली की रेड और टो टच किया, विशाल माणे बाहर, फिर बंगाल आगे
17' अनूप कुमार की रेड, और एक अंक बोनस का ले गए, स्कोर बराबर
16' विशाल माणे की रेड और अरुण का शानदार टैकल, एक अंक मिला बंगाल को
16' मोनू गोयत की करो या मरो की रेड, और पकड़ा गए मोनू, स्कोर फिर बराबर
15' राकेश कुमार आए हैं रेड के लिए, बोनस का भी मौक़ा है, लेकिन कोई अंक नहीं मिला
14' बंगाल की ओर से शानदार रेड, और एक और अंक मिला, अब बंगाल को बढ़त
13' एक और अंक मिला बंगाल को, स्कोर फिर बराबर
12' राकेश कुमार की रेड और शानदार टच प्वाइंट, जैंग कुन ली का किया शिकार, मुम्बा फिर आगे
11' नितिम मदने की रेड और अनूप का किया शिकार, स्कोर बराबर
11' ऋषांक की रेड और विशाल माणे का शानदार टैकल, एक अंक मिला बंगाल को
10' जैंग कुन ली की रेड बंगाल के लिए अब, बोनस की कोशिश, लेकिन नाकाम, कोई अंक नहीं
9' मुम्बा से अब अनूप कुमार की रेड, और इस बार ख़ाली गई रेड
8' अनूप कुमार की रेड मुम्बा के लिए, और एक अंक ले गए अनूप, रिव्यू की मांग इस बार बंगाल ने लिया है, अगर रिव्यू क़ामयाब हुआ तो आउट नहीं होंगे अरूण, अगर रिव्यू नाक़ामयाब तो अरूण बाहर होंगे और एक अंक मिलेगा मुम्बा को, रिव्यू नाकाम
7' अब मोनू गोयत की करो या मरो की रेड और अनूप को टच कर लॉबी में चले गए मोनू, अनूप ने रिव्यू मांगा है, अगर रिव्यू क़ामयाब हुआ तो मोनू आउट हो जाएंगे और एक अंक मिलेगा मुम्बा को, अगर रिव्यू नाक़ामयाब हुआ, तो एक अंक मिलेगा बंगाल को, और रिव्यू क़ामयाब, एक अंक मुम्बा को
7' मुम्बा के लिए करो या मरो की रेड सुरेशू आए, और अरुण का शानदार टैकल, स्कोर बराबर
6' बंगाल के लिए एक बार फिर रेड के लिए आए हैं जैंग कुन ली, और कोई अंक नहीं मिला
6' मुम्बा के लिए रेड करने आए हैं अब ऑलराउंडर राकेश कुमार, ख़ाली गई राकेश की पहली रेड
5' जैंग कुन ली की रेड और ऋषांक का शिकार किया, एक अंक मिला बंगाल को
5' ऋषांक की रेड और गिरिश ने टैकल की कोशिश की, नहीं पकड़ पाए, एक और अंक मुम्बा को मिला
3' जैंग कुन ली की रेड और एक अंक बोनस का ले गए जैंग कून ली
2' एक और अंक मिला मु्म्बा को अब 2-0 से आगे मुम्बा
2' अनूप की रेड और एक अंक ले गए
1' नितिन मदने की रेड और ख़ाली गई रेड
1' मुम्बा के लिए पहली रेड के साथ आए हैं कप्तान अनूप कुमार, ख़ाली गई रेड
मैच शुरू...
आज निलेश शिंदे नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह कप्तानी कर रहे हैं नितिन मदने...
बंगाल ने जीता टॉस और कोर्ट लिया है, यानी मुम्बा की होगी पहली रेड
बस इंतज़ार की घड़ी ख़त्म हुई, मुम्बा और बंगाल की टीमें दंगल में आ चुकी हैं...
नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के मुंबई लेग का तीसरा दिन है। आज दूसरे मुक़ाबले में आमने सामने होंगे मेज़बान यू मुम्बा और बंगाल वॉरियर्स। आज का ये मुक़ाबला नंबर-4 और नंबर-8 की टीमों के बीच हैं, मुंबई जहां फ़िलहाल नंबर-4 पर हैं तो बंगाल वॉरियर्स प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर हैं।
इस मुक़ाबले को कागज़ पर भी एकतरफ़ा ही देखा जा रहा है, क्योंकि प्रो कबड्डी के इतिहास में जब भी मुम्बा और बंगाल आमने सामने आएह हैं, जीत मुम्बा की झोली में गई है। वह भी एक या दो मौक़ों पर नहीं बल्कि अब तक इन दोनों टीमों के बीच 8 मुक़ाबले हुए हैं और सारे के सारे मैच मुम्बा ने जीते हैं।
अब देखना है कि क्या आज बंगाल वॉरियर्स इन आंकड़ों को पलटते हुए कुछ चमत्कार कर पाती है या नहीं, वैसे भी यू मुम्बा अपने घर में आज तक नहीं हारी है। बस दो मुक़ाबले ऐसे रहे हैं जब अपने घर में खेलते हुए उन्हें टाई से संतोष करना पड़ा हो और ये दोनों बार तेलुगु टाइटंस ने किया है। जिसमें एक कल खेला गया मुक़ाबला था जहां तेलुगु और मुम्बा दोनों ही 25-25 अंको के साथ खड़े थे।
प्रो कबड्डी के इस मैच की लहर सोशल मीडिया पर भी शानदार है और वहां भी जीत का प्रबल दावेदार मेज़बान यू मुम्बा को ही माना जा रहा है।
इन आंकड़ों को अगर पीछे छोड़ते हुए बंगाल को जीत दर्ज करनी है और इतिहास रचना है तो उन्हें एक बार फिर अपने स्टार रेडर जैंग कुन ली, नितिन मदने और अनुभवी कप्तान निलेश शिंदे से उम्मीद करनी होगी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने क़रीब क़रीब हर मैच में बंगाल को बढ़त तो दिलाई है, लेकिन आख़िरी समय में बढ़त गंवा देना इस टीम की कमज़ोरी है।
उधर मेज़बानों के लिए अच्छी बात ये है कि मैच दर मैच कप्तान अनूप कुमार और राकेश कुमार की जोड़ी शानदार लय में आती जा रही है और साथ ही ऋषांक और सुरेंद्र भी फ़ॉर्म में आ चुके हैं। लिहाज़ा आज भी मुम्बा को रोकना बंगाल के लिए मुश्किल ही दिखाई दे रहा है।
लेकिन खेल में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता, यानी आज भी एक बेहद रोमांचक मैच की होगी उम्मीद, तो बस हो जाइए तैयार एक रोमांचक और ज़ोरदार मुक़ाबले के लिए जो होगा रात 9 बजे शुरू लेकिन लाइव अपडेट्स के साथ हम अभी से हैं तैयार, बने रहिए हमारे साथ।
Published 22 Jul 2016, 17:31 IST