यू मुंबा34 |
पटना पाइरेट्स36 |
स्कोर कार्ड
प्रो कबड्डी इतिहास के सबसे रोमांचक मुक़ाबलों में से एक मुक़ाबला रहा पटना और मुंबई के बीच खेला गया ये मुकाबला, जहां एक वक़्त आसानी से जीता हुआ मैच पटना के हाथो निकलता दिखाई दे रहा था, जब मुंबई के ऋषांक ने सुपर रेड लगाते हुए यू मुंबा को वापसी करा दी थी। लेकिन इस मैच की हीरो रहे प्रदीप नरवाल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पटना को जीत दिला दी। प्रदीप नरवाल को बेस्ट रेडर के ख़िताब से नवाज़ा गया जबकि बाजीरॉव को बेस्ट डिफेंडर का ख़िताब मिला, उन्होंने 7 टैकल अंक हासिल किए। इस जीत के साथ ही पटना पाइरेट्स अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। पटना के लि्ए लगातार दूसरी जीत थी, जबकि मुंबई को दो मैचों में लगातार दूलसी हार का सामना करना पड़ा, जो प्रो कबड्डी इतिहास में पहली बार हुआ है। क्या कमाल का मुक़ाबला, और जीत के हीरो रहे प्रदीप नरवाल जिन्होंने 18 रेड प्वाइंट्स हासिल कर पटना को बेहद रोमांचक जीत दिलाई। 40' अनूप कुमार की आख़िरी रेड, और बेहतरीन टैकल, पटना को अंक और इसी के साथ पटना की जीत 40' प्रदीप नरवाल की शानदार रेड और फिर दो अंक हासिल किया, अब पटना आगे 40' यू मुंबा को बोनस अंक और इसी के साथ मुंबा आगे 40' प्रदीप नरवाल की ये रेड और ये भी ख़ाली गई रेड, स्कोर अभी भी बराबर, आख़िरी मिनट चलता हुआ 39' अनूप कुमार की रेड, और ख़ाली गई रेड 39' पटना के लिए बस महेश गौड़ कोर्ट पर, जो गए हैं रेड करने, लेकिन पकड़ा गाए, इसी के साथ पटना ऑल आउट, यू मुंबा को मिले 3 अंक, स्कोर बराबर, और सिर्फ़ दो मिनट बाक़ी 38' यू मुंबा को एक और अंक और पटना पर ऑलआउट का ख़तरा, सिर्फ एक खिलाड़ी कोर्ट पर पटना का 38' कुलदीप की रेड और दो अंक हासिल किए 37' अनूप कुमार की रेड और एक अंक मिला, अब पटना पर ऑल आउट का ख़तरा 36' प्रदीप नरवाल की ये रेड, लेकिन पकड़े गए नरवाल और अब यू मुंबा बस 3 अंक पीछे और 4 मिनट बाक़ी 36' ऋषांक को एक और प्वाइंट और यू मुंबा की वापसी 35' एक अंक मिला यू मुंबा टेक्निकल प्वाइंट के तौर पर, अब फ़ासला कम होता हुआ, पटना पांच अंक आगे 34' अनूप कुमार आए हैं रेड के लिए, लेकिन ये रेड भी नाकामयाब 34' प्रदीप नरवाल की रेड, लेकिन इस बार ख़ाली गई रेड यू मुंबा ने टीवी रिव्यू मांगा है, उन्हें लगता है कि यू मुंबा को एक अंक और मिलना चाहिए, रेफ़री के फ़ैसले का इंतज़ार, लेकिन नाकामयाब टेक्निकल टाइम आउट, क्या ये सुपर रेड यू मुंबा को वापसी दिलाएगी ? 7 मिनट का खेल बाक़ी और अभी भी पटना के पास 6 अंको की बढ़त 33' ऋषांक की बेहतरीन रेड और ये सुपर रेड, यू मुंबा के लको 4 अंक मिले 32' प्रदीप नरवाल को एक और अंक मिलता हुआ, पटना को एक अंक 32' यू मुंबा को एक अंक मिलता हुआ 31' राजेश मंडल अब गए हैं रेड के लिए, कोई अंक नहीं प्रदीप नरवाल को अब तक 15 रेड प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं 30' प्रदीप नरवाल की करो या मरो की रेड, और बेहतरीन रेड एक बार फिर ले गए 2 प्वाइंट्स, पटना अभी भी 10 अंको से आगे 30' अनूप कुमार रेड के लिए आए हैं, और पटना पाइरेट्स की कोशिश पकड़ने की, अनूप ने लॉबी का शानदार इस्तेमाल किया और दो अंक हासिल किए 29' यू मुंबा के लिए रेड करने आए हैं और एक बोनस अंक लेकर गए, फ़ासला अब 9 अंको का, पटना की बढ़त 28' राजेश मंडल गए हैं रेड के लिए, लेकिन ख़ाली लौटे कोई अंक नहीं 28' यू मुंबा पर हार का ख़तरा और इसी के साथ ऑल आउट, तीन अंक पटना को, अब पटना 10 अंको से आगे 27' प्रदीप नरवाल की बेहतरीन रेड और एक अंक और मिला, पटना 8 अंक से आगे 27' एक और प्वाइंट पटना को लगातार अंक लेते जा रहे हैं, अब 7 अंक का फ़ासला पटना को 26' प्रदीप नरवाल की एक और कामयाब रेड, जीवा को लगातार चौथी बार टच किया 26' एक अंक इस बार यू मुंबा को कुलदीप को टच किया 25' एक और अंक पटना पाइरेट्स को यू मुंबा की ओर से लेट रेड और एक टेक्निकल प्वाइंट पटना को 24' प्रदीप नरवाल की जादूगरी, बेहतरीन रेड, दो अंक हासिल किया और इस मैच में प्रदीप का सुपर-10, 10 अंक रेड से हासिल किए 23' अनूप कुमार की रेड और बिजली की रफ़्तार से फ़ज़ेल अत्राचली ने टैकल किया और एक अंक दिलाया, पटना को तीन अंकों की बढ़त 22' प्रदीप नरवाल की रेड, तेज़ी से डुबकी मार कर आना चाहते थे, सुरजीत का शानदार टैकल और एक अंक मिला यू मुंबा को 21' पटना को शुरुआत में ही मिला एक अंक दूसरा हाफ़ शुरू हाफ़ टाइम के बाद पटना पाइरेट्स को यू मुंबा पर दो अंको की बढ़त 20' एक अंक यू मुंबा को मिला और इसी के साथ हाफ़ टाइम भी, पटना को दो अंकों की बढ़त 20' पटना को एक और अंक और अब फ़ासला पटना ने तीन अंको का कर दिया, 16-13 से पटना आगे 19' बाजीरॉव का शानदार टैकल और इसी के साथ एक अंक और पटना को 18' प्रदीप नरवाल की रेड और मिला अंक, यू मुंबा ऑल आउट, पटना को 4 अंक, एक बार फिर पटना की बढ़त 17' पटना पाइरेट्स को एक अंक मिला और एक बार फिर यू मुंबा के सिर्फ़ दो खिलाड़ी, यू मुंबा पर ऑल आउट का ख़तरा 16' प्रदीप नरवाल की रेड पटना के लिए, और बेहतरीन प्रदर्शन यू मुंबा का, दो अंक सुपर टैकल के साथ 15' कुलदीप का शानदार टैकल और एक अंक मिला, मुंबा के अब बस सिर्फ़ दो खिलाड़ी 14' यू मुंबा के सिर्फ़ तीन खिलाड़ी इस वक्त कोर्ट पर, प्रदीप नरवाल की रेड और कोई अंक नहीं मिला 13' प्रदीप नरवाल की शानदार रेड तेज़ी से गए और सुनील को टच कर आए, एक अंक पटना को मिला 12' सुरेश की रेड पटना के लिए, सुपर टैकल मुंबई के लिए ऑन है, पकड़े गए सुरेश, लेकिन पटना पाइरेट्स ने मांगा है रिव्यू, अगर रिव्यू नाक़ामयाब हुआ तो दो अंक मिलेंगे यू मुंबा को, और मिले भी 11' राकेश कुमार की रेड यू मुंबा के लिए, बोनस ऑन है, लेकिन फज़ेल अत्राचली ने पकड़ लिया राकेश को, एक अंक पटना को 10' प्रदीप कुमार अंदर आए और आते ही रेड, लेकिन सुपर टैकल हुआ यू मुंबा के लिए और इसी के साथ एक बार फिर मुंबा को बढ़त 9' यू मुंबा के विकास कुमार की करो या मरो की रेड, अंक नहीं मिला और पटना को एक अंक मिला, लिहाज़ा अब स्कोर बराबर एक बार फिर 8' पटना पाइरेट्स के लिए कुलदीप सिंह आए हैं रेड के लिए, लेकिन ख़ाली गई रेड 8' राकेश कुमार मुंबा के लिए रेड करने आए हैं, लेकिन उन्हें नहीं मिला कोई अंक 6' प्रदीप नरवाल की रेड और एक शानदार एंकल होल्ड राकेश का, सुपर टैकल ऑन था, लिहाज़ा दो अंक मिला, मुंबई फिर आगे 5' अनूप कुमार की करो या मरो की रेड, और एक अंक बोनस के तौर पर हासिल किया, स्कोर बराबर अनूप कुमार को ग्रीन कार्ड मिला है 4' प्रदीप नरवाल की शानदार रेड और दो अंक लेकर गए नरवाल, और पटना को बढ़त दिलाई 4' यू मुंबा के पास एक और प्वाइंट और फिर मुंबा आगे 3' पटना पाइरेट्स को एक अंक और मिला और इसी के साथ स्कोर बराबर 3' करो या मरो की रेड में आए हैं पटना से सुरेश, और रहे क़ामयाब, अब स्कोर 2-1 यू मुंबा आगे 2' यू मुंबा के लिए शानदार रेड और दो अंक मिला मुंबा को, पहला प्वाइंट मैच का 2' पटना के लिए अब स्टार रेडर प्रदीप नरवाल आए हैं, लेकिन प्रदीप की रेड भी ख़ाली 1' पटना से राजेश मंडल पहली रेड के लिए आए हैं, मंडल की रेड भी ख़ाली 1' पहली रेड के साथ यू मुंबा के कप्तान अनूप कुमार रेड के लिए आए हैं, लेकिन पहली रेड ख़ाली गई मैच शुरू दोनों ही टीमों के खिलाड़ी दंगल में पहुंच चुके हैं और अब असली पंगा के लिए हो रहा है टॉस, जिसे जीता है पटना पाइरेट्स ने और लिया है कोर्ट, यानी पहली रेड होगी यू मुंबा की तरफ़ से। यू मुंबा सीज़न-2 की चैंपियन रही थी, प्रो कबड्डी के इतिहास में यू मुंबा के नाम सबसे ज़्यादा जीत का रिकॉर्ड है। ये मैच इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुक़ाबलों में से एक है, इन्हीं दोनों टीमों के बीच पिछले सीज़न का फ़ाइनल हुआ था जहां पटना ने मुंबई को शिकस्त देकर खिताब जीता था। लिहाज़ा आज मुंबई बदला लेने के इरादे से उतरेगी। इंतज़ार हुआ ख़त्म और अब मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स और यू मुंबा के बीच मुक़ाबला बस शुरू ही होने जा रहा है। बस थोड़ी देर का इंतज़ार और फिर दंगल में होगा असली पंगा दो चैंपियनों के बीच, जयपुर का दूसरा चरण बस शुरू होने जा रहा है, लेकिन ट्विटर पर असली पंगा अभी से ही जारी है।नमस्कार स्वागत है आप सभी का स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डीYo @RannvijaySingha I challenge you to some #DizzyKabaddi ? @U_Mumbahttps://t.co/lLytzPbmun
— José Covaco (@HoeZaay) June 29, 2016
Advertisement
मौजूदा चैंपियन पटना की ताक़त उनका शानदार डिफ़ेंस और प्रदीप नरवाल की रेडिंग है जिसकी झलक पुनेरी पलटन के ख़िलाफ़ देखने को मिल चुकी है। प्रदीप नरवाल, सुरजीत सिंह और ध्रमराज चेरलाथन की बदौलत पटना ने पुणे को इस साल की पहली हार दी। यह मैच पटना ने 30-24 से अपने नाम किया था। और एक बार फिर जयपुर में मौजूदा चैंपियन को उम्मीद होगी इनके शानदार प्रदर्शन की। बात अगर मुंबई की करें तो अपने पहले मुक़ाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स के ख़िलाफ़ पहले सीजन के फ़ाइनल के उलट अनूप कुमार की अगुवाई वाली यू मुंबा ने जयपुर को 36-34 से हराया। राकेश कुमार के 12 पॉइंट्स और उनके ऑल राउंड खेल की बदौलत मुंबा की टीम जयपुर से पार पा सकी। जयपुर के लिए शब्बीर बापू का प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने 9 पॉइंट्स हासिल किए। लेकिन अगले मुक़ाबले वह हो गया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी यू मुंबा और पुनेरी पलटन के मैच में महाराष्ट्र की दो टीमें आमने सामने थी। उस मैच में अजय ठाकुर ने अपनी क्लास दिखाई और 12 रेड पॉइंट्स हासिल किए, जिसकी बदौलत पुणे की टीम मुंबई के खिलाफ आज तक का अपना पहला मैच जीतने में कामयाब रही। यू मुंबा के लिए कप्तान अनूप कुमार ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन वो अपनी टीम को 19-41 की शर्मनाक हार से नहीं बचा पाए। ये मुक़ाबला शुरू होगा रात 9 बजे लेकिन ट्विटर पर असली पंगा अभी से ही शुरू हो चुका है जहां भी टक्कर ज़ोरदार देखने को मिल रही है।Finalists of season-3, @U_Mumba V @PatnaPirates tonight!! Mumba hasn't lost 2 consecutive matches since PK-1. Expect a cracker!! #AsliPanga
— Sunil Taneja (@Suniltaneja007) June 29, 2016
Neck-to-neck, tweet-for-tweet! @U_Mumba or @PatnaPirates - whose fans will help their team win the Matchday Panga! pic.twitter.com/IZ6UDT2B4g
— ProKabaddi (@ProKabaddi) June 29, 2016