पुनेरी पलटन41 |
यू मुंबा19 |
पहले 20 मिनट में पलटन 16 पॉइंट से आगे चल रहे हैं, प्रो कबड्डी के इतिहास में जो नहीं हुआ वह आज होने के क़रीब, पुनेरी पलटन ने यू मुम्बा के ख़िलाफ़ शानदार शुरुआत की है, पहले हाफ़ के बाद पुनेरी पलटन की पकड़ मज़बूत, क्या यू मुंबा कर पाएंगे वापसी, 20' पलटन को एक और पॉइंट मिला रेड में 20' रिशंक ने मंजीत को बाहर कर 1 पॉइंट हासिल किया 19' अनूप ने दिलाया मुम्बा को 1 और पॉइंट 18' मुम्बा को मिला एक टेक्निकल पॉइंट 18' अजय ठाकुर की इस मैच में तीसरी सुपर रेड और हासिल किए 3 पॉइंट 16' रेड में मुम्बा को 1 पॉइंट मिला 15' पलटन को 1 पॉइंट हासिल हुआ रेड में 14' डिफेंस में मुम्बा को एक और पॉइंट 14' मुमबा को डिफेंस में 1 पॉइंट हासिल हुआ 13' पलटन को डिफेंस को एक और पॉइंट मिला जोगिंदर ने दिलाया पॉइंट 12' पलटन को 1 और पॉइंट, अनूप कुमार फिर से बाहर हुए 11' मंजीत ने एक रेड में पाँच पॉइंट हासिल किए, मुम्बा को दूसरी बार अल्ल आउट किया 10' अजय ठाकुर ने पलटन के लिए सुपर रेड किया और 3 पॉइंट हासिल किया 9' डिफेंस में मिला पलटन को एक पॉइंट, टेक्निकल टाइम आउट हुआ 7' मुम्बा को 2 और अंक मिला 7' मुम्बा हुई ऑल आउट, पलटन को मिला 4 पॉइंट 5' एक अंक हासिल किया मुम्बा ने टैकल में 4' पलटन को अजय ठाकुर की वजह से मिला सुपर टैकल पॉइंट, 3 अंक 4' पलटन को डिफेंस में मिला एक पॉइंट 2'मुम्बा को भी एक पॉइंट हासिल हुआ दूसरे मिनट में 2' पलटन को मिला पहला अंक 1' मुम्बा की भी पहली रेड खाली 1' पलटन की पहली रेड खाली अभी तक पुनेरी पलटन ने उ मुम्बा को नहीं हराया है अनूप कुमार और मंजीत चिल्लर टॉस के लिए अनूप ने टॉस जीता दोनों ही टीम मैदान पर आ चुकी है, उ मुम्बा की तरफ से एक बदलाव है रेडर विकास कुमार को टीम में शामिल किया गया हैAaj dekho kaisa todege tumhara ghamand. @PuneriPaltan chalu kardo apna winning streak. #PUNvMUM #MahaPanga pic.twitter.com/I2TjRNnzeG
— Wini (@WinieAture) June 26, 2016
नमस्कार स्वागत है आप सभी का स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न-4 के लाइव अपडेट्स में, प्रो कबड्डी का आज दूसरा दिन है, जहां मुंबई में आज का दूसरा मुक़ाबला खेला जाएगा यू मुमबा और पुनेरी पलटन के बीच। रात 9 बजे शुरू होने वाला ये मुक़ाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आग़ाज़ किया है। जहां कल खेले गए पहले मैच में पुनेरी पलटन ने तेलुगू टाइटन्स को 28-24 से मात दी थी, वहीं दूसरे मैच में यू मुम्बा ने जयपुर पिंक पैन्थर्स को 36-34 से हराया था। मुंबई और पुणे की लड़ाई यानी महाराष्ट्र डाबी, जिसे देखने के लिए सभी बेकरार हैं। यू मुम्बा के लिए राकेश कुमार अहम रोल निभा सकते हैं, बस अब से कुछ ही देर बाद शुरू होने वाला है इन दोनों टीमों का ज़ोरदार मुक़ाबला। Published 26 Jun 2016, 19:49 IST
Aaj dikhega asli dum, Mumbai hogi pani kum. #MahaPanga#AsliPanga#PunvMUM — Sand-d Singh (@Sand_In_Deed) June 26, 2016