यू मुम्बा34 |
पुनेरी पलटन31 |
स्कोर कार्ड
बुधवार को मुंबई लेग के खेले गए पहले दिन के मुक़ाबले में मेजबान यू मुम्बा और पुनेरी पलटन हुए आमने सामने। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमें काफी संभल कर खेल रही थी पर हाफ टाइम तक एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए स्कोर 15-13 का रहा, जिसमें मुम्बा 2 पॉइंट से लीड कर रही थी। पुणे ने दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी की और मुम्बा को ऑल आउट तक भी पहुंचाया पर अनूप के बेहतरीन प्रदर्शन से टीम लीड लेती रही। पर मैच के 35वें मिनट में पुणे को दूसरी बार ऑल आउट किया मुम्बा ने। मैच के खत्म होने तक मुम्बा ने पुणे पर 3 पॉइंट की बढ़त बनाई राखी और मैच खत्म होने तक स्कोर 34-31 रहा। मुम्बा ने 3 पॉइंट की बढ़त बनाई रखी और इस मुकाबले को जीत लिया, इस मैच के बेस्ट रेडर रहे अनूप कुमार, 9 रेड पॉइंट के साथ, बेस्ट डिफेंडर रहे सुरजीत, 5 टैकल पॉइंट के साथ, मैन ऑन द मैट रहे जीवा कुमार, मोमेंट ऑफ द मैच का पुरूसकार अनूप कुमार को मिला। 40' मुक़ाबले की आखिरी रेड पर अनूप, मैच की पहली और आखिरी रेड अनूप ने ही की, और अपने होम लेग में मुम्बा ने अपना न हारने का रिकॉर्ड कायम रखा। 40' अजय अंदर आए, एक पॉइंट लेकर लौटे 38' प्रीतम रेड पर, पॉइंट की कोशिश, सुरजीत सिंह ने तकल करके अपना हाई फाइव पूरा किया 38' पुणे केखिलाड़ी को फिर से डिफेंस में बाहर किया, एक पॉइंट मुम्बा को मिला 37' दीपक को मुम्बा ने टैकल किया, दीपक बाहर, लीड बढ़ती हुई मुम्बा की 37' अजय को किया बाहर डिफेंस में मुम्बा ने, राकेश की वापसी हुई, मुम्बा 3 पॉइंट से आगे 36' पुणे को ऑल आउट किया, 3 पॉइंट हासिल किया 35' एक पॉइंट लिया बोनस में पुणे को और टैकल के लिए एक पॉइंट मुम्बा को 34' सोनू रेड पर और रेड करके अपनी टीम को ऑल आउट से बचाया स्कोर बराबर 34' अनूप रेड पर, सुपर टेन के करीब अनूप, एक पॉइंट लेकर लौटे 33' अनूप ने जोगिंदर को रेड करके किया बाहर, मुम्बा को मिला एक पॉइंट 32' दीपक आए रेड पर, एक बोनस पॉइंट लेकर लौटे 32' राकेश रेड पर, रविंदर को किया बाहर, पुणे पर ऑल आउट का खतरा 30' अजय रेड पर, पकड़े गए, बेहतरीन टैकल , अजय को किया बाहर स्कोर बराबर 30' रिशसंक रेड पर, डैश की कोशिश, एक पॉइंट लेकर लौटे 29' जोगिंदर नरवाल को मिला येल्लो कार्ड 28' करो या मरो रेड पर नितिन, बेहतरीन टैकल मुम्बा का 28' अनूप रेड में मुम्बा के लिए, पॉइंट की कोशिश, खाली रेड 27' सुरेंदर रेड पर, टैकल किए गए, एक पॉइंट पुणे ने हासिल किया डिफेंस में 27' नितिन की तीसरी रेड, पॉइंट की कोशिश, खाली रेड, कोई अंक नहीं 25' करो या मरो रेड पर अजय, पॉइंट की कोशिश, 2 पॉइंट लेकर लौटे 24' राकेश आए हैं अपनी दूसरी रेड पर, दीपक को किया बाहर 24' रिशांक रेड पर, एक रेड पॉइंट लेकर लौटे रिशांक 22' अनूप रेड पर, एक पॉइंट हासिल किया पुणे ने अनूप को पकड़ कर 22' मुम्बा के लिए विकास रेड पर, पकड़े गए, मुम्बा ऑल आउट हुई 21' मुम्बा पर ऑल आउट का खतरा, 2 ही खिलाड़ी बचे हैं, एक रेड पॉइंट लेकर लौटे पुणे के खिलाड़ी, स्कोर बराबर 21' दूसरे हाफ में पुणे की पहली रेड, सोनू रेड पर आए हैं, एक पॉइंट हासिल किया हाफ टाइम के बाद स्कोर 15-13, मुम्बा 2 पॉइंट से लीड करती हुई, दूसरा हाफ बहुत ही रोमांचक होने वाला है 20' सुरेंदर रेड पर, पॉइंट की कोशिश, पर खाली रेड, कोई अंक नहीं 20' नितिन रेड पर, पॉइंट की कोशिश, खाली रेड, कोई अंक नहीं 18' एक रेड पॉइंट लेकर लौटे मुम्बा के खिलाड़ी,लीड बढ़ती हुई 17' अजय रेड पर, बेहतरीन रेड, सुपर रेड, अजय ने किया, 3 पॉइंट हासिल किया 17' अनूप फिर से रेड पर आए हैं, पॉइंट की कोशिश, खाली हाथ लौटे 16' अजय रेड पर, पर लॉबी में चले गए, पुणे हुई ऑल आउट 15' पुणे पर ऑलआउट का खतरा, पुणे के पास सुपर टैकल का मौका, अनूप रेड पर, पॉइंट लेकर लौटे 15' सुपर टैकल में अनोप कुमार, 1 पॉइंट लेकर लौटे 14' डैश किया पुणे के खिलाड़ी को सुजीत ने, एक पॉइंट हासिल किया मुम्बा ने 14' करो या मरो रेड पर मुम्बा के खिलाड़ी, 2 पॉइंट लेकर लौटे रिशांक 13' करो या मरो रेड में दीपक, हैंड टच किया जीवा को, एक पॉइंट लिया दीपक ने 13' अनूप फिर से रेड पर आए हैं, पॉइंट की कोशिश, पर खाली हाथ लौटे 12' सोनू नरवाल रेड पर हैं पुणे के लिए, खाली रेड, कोई अंक नहीं 12' अपनी पहली रेड पर सुरेशु, पॉइंट की कोशिश, खाली रेड, कोई अंक नहीं 11' मुम्बा को एक रेड पॉइंट दिलाया अनूप ने, स्कोर फिर से बराबर 10' अजय रेड पर, करो या मरो रेड है, डैश किए गए, अजय को किया बाहर 10' करो या मरो रेड पर मुम्बा के खिलाड़ी, बेहतरीन टैकल, एक पॉइंट हासिल किया पुणे ने 9' नितिन रेड पर, अपनी पहली रेड पर, खाली रेड, कोई अंक नहीं 9' राकेश रेड पर, पॉइंट की कोशिश, खाली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं 7' खाली रेड दोनों टीम की कोई अंक नहीं 6' दीपक रेड पर, एक पॉइंट हासिल किया रेड में, पुणे लीड में 6' अनूप फिर से रेड पर, अपनी चौथी रेड पर, फिर से एक पॉइंट लेकर लौटे, स्कोर बराबर 5' करो या मरो रेड पर पुणे के खिलाड़ी अजय, टैकल किए गए, एक पॉइंट मुम्बा को 5' करो या मरो रेड पर रिशांक, बेहतरीन टैकल मुम्बा का, एक पॉइंट हासिल किया 4' अजय आए हैं रेड पर पुणे के लिए, पॉइंट की कोशिश, खाली रेड अजय की 4' अनूप फिर से रेड पर आए हैं, पॉइंट की कोशिश, खाली रेड, कोई अंक नहीं 3' दीपक आए हैं रेड पर पुणे के लिए, खाली रेड, कोई अंक नहीं 3' सुरजीत रेड पर एक पॉइंट लेकर लौटे हैं 2' अनूप फिर से रेड पर, तो टच में एक पॉइंट लेकर लौटे 2' रिशांक आए हैं रेड पर, पकड़े गए, एक पॉइंट हासिल पुणे को 1' पुणे की पहली रेड, खाली गई रेड, कोई अंक नहीं 1' मुम्बा की पहली रेड, अनूप कुमार रेड पर, पॉइंट की कोशिश, एक पॉइंट लिया रेड में पुणे ने टॉस जीत कर कोर्ट चुना है आज कबड्डी के मैट पर राष्ट्रगान गाने के लिए आ रही हैं बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सोनाक्षी सिन्हाआज महाराष्ट्रन डार्बी का दूसरा मैच है, इससे पहले हुए मुक़ाबले में पुणे ने मुम्बा को 22 पॉइंट से हराया था नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के मुंबई लेग का पहला दिन है। आज मुंबई लेग के आख़िरी दिन एक ही मैच खेला जाएगा, जो होगा मेजबान टीम यू मुम्बा और पुनेरी पलटन के बीच। सोशल मीडिया पर मुंबई के 55% और पुणे के 45% समर्थक हैंThe lovely @sonakshisinha will be present to sing the national anthem tonight, LIVE on Star Sports now! pic.twitter.com/tTDu1yzMoR
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 20, 2016
.@U_Mumba are dominating the Matchday Panga vs @PuneriPaltan! Who will win today’s #AsliPanga? #MUMvPUN pic.twitter.com/zppw5YhPuz — ProKabaddi (@ProKabaddi) July 20, 2016
Advertisement