Pro Kabaddi 2017: बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 40-20 से बुरी तरह हराया

प्रो कबड्डी लीग के जोन बी के एक मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 40-20 से बुरी तरह हरा दिया। बंगाल वॉरियर्स की ये लगातार दूसरी जीत है और यूपी योद्धा की ये तीन मैचों में पहली हार है। बंगाल वॉरियर्स के लिए विनोद कुमार (8 पॉइंट), जैंग कुन ली (7 पॉइंट) और मनिंदर सिंह (6 पॉइंट) का बढ़िया प्रदर्शन किया। रण सिंह ने डिफेन्स में हाई 5 हासिल किया। यूपी योद्धा की तरफ से सुरेंदर सिंह ही 5 अंक ले पाए और यही उनकी हार का प्रमुख कारण बना। इस जीत से बंगाल वॉरियर्स को 5 अंक मिले। रविन्द्र कुमावत का आखिरी रेड असफल लेकिन बंगाल वॉरियर्स ने यहाँ यूपी योद्धा को 40-20 से बुरी तरह हरा दिया है, यूपी योद्धा की पहली हार और बंगाल वॉरियर्स की लगातार दूसरी जीत मैच का आखिरी मिनट और बंगाल की बढ़त 22 अंकों की, एक जबरदस्त जीत की तरफ बढ़ते हुते वॉरियर्स 38वें और 39वें मिनट में राजेश नरवाल का सफल रेड और यूपी योद्धा को दो अंक मिले, इस बीच दीपक नरवाल का भी एक सफल रेड और बंगाल वॉरियर्स 39-18 से आगे टाइम आउट के बाद विनोद कुमार का सफल रेड, बंगाल वॉरियर्स 38-16 से आगे 36वें मिनट में संतोष का सफल रेड और फिर से टाइम आउट, वॉरियर्स 37-16 से आगे मैच में पांच मिनट का समय बाकी और यूपी योद्धा यहाँ एक बड़ी हार की तरफ अग्रसर, बंगाल वॉरियर्स के पास 22 अंकों की जबरदस्त बढ़त 33वें मिनट में यूपी के लाइट सुरेंदर का सफल रेड और उसके बाद बंगाल के दीपक नरवाल अपनी रेड में बाहर, वॉरियर्स 37-15 से आगे 32वें मिनट में महेश गौड़ अपनी रेड में बाहर और जैंग कुन ली का सफल रेड 31वें मिनट में सुरेंदर सिंह और दीपक नरवाल का सफल रेड, दोनों टीमों को एक-एक अंक, वॉरियर्स 35-13 योद्धा 30वें मिनट में जैंग कुन ली का सफल रेड और उसके बाद राजेश नरवाल अपने रेड में बाहर, यूपी योद्धा फिर से ऑल आउट, बंगाल वॉरियर्स 34-12 से आगे 29वें मिनट में रोहित कुमार का सफल रेड और आख़िरकार यूपी योद्धा को दो अंक मिले, वॉरियर्स 30-12 से आगे 28वें मिनट में हादी ताजिक अपने रेड में बाहर और उसके बाद मनिंदर सिंह का सफल रेड, बंगाल वॉरियर्स 30-10 से आगे 27वें मिनट में विनोद कुमार का जबरदस्त रेड और दो अंक हासिल किये, वॉरियर्स अब 28-10 से आगे 25वें मिनट में हादी ताजिक का सफल रेड, यूपी योद्धा को एक अंक मिला 24वें मिनट में मनिंदर सिंह का एक और सफल रेड, बंगाल वॉरियर्स 26-9 से आगे 22वें मिनट में राजेश नरवाल अपनी रेड में बाहर और जैंग कुन ली का सफल रेड, वॉरियर्स 25-9 से आगे दूसरे हाफ की शुरुआत में मनिंदर सिंह और महेश गौड़ का सफल रेड, स्कोर वॉरियर्स 23-9 योद्धा पहले हाफ के आखिरी मिनट में विनोद का सफल रेड और उसके बाद महेश गौड़ का सफल रेड, इसके अलावा योद्धा को एक टेक्निकल पॉइंट मिला, हाफ टाइम के समय बंगाल वॉरियर्स 22-8 की जबरदस्त बढ़त के साथ मैच पर पकड़ बनाये हुए, क्या यूपी योद्धा आज अपना पहला मैच हारेगी? मनिंदर सिंह का सफल रेड और यूपी योद्धा फिर से ऑल आउट हुई, बंगाल वॉरियर्स यहाँ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए और अब मैच में 21-6 से आगे 19वें मिनट में नितिन तोमर रेड के दौरान लॉबी में गए और वॉरियर्स को एक और अंक मिला, यूपी योद्धा 6-18 से बुरी तरह पिछड़ते हुए 18वें मिनट में मनिंदर सिंह का एक और सफल रेड और बंगाल वॉरियर्स अब 17-6 से आगे 17वें मिनट में सुरेंदर सिंह रेड में बाहर हुए और वॉरियर्स को एक और अंक मिला, उनकी बढ़त अब 10 अंकों की 15वें मिनट में महेश गौड़ अपनी रेड में चेन टैकल से हुए बाहर, उसके बाद मनिंदर सिंह का सफल डू और डाई रेड, बंगाल वॉरियर्स 15-6 से आगे 13वें मिनट में सुरजीत का सफल रेड और बंगाल को एक और अंक, वॉरियर्स अब 13-6 से आगे 12वें मिनट में जैंग कुन ली और सुरेंदर सिंह का सफल रेड, स्कोर 12-6 बंगाल वॉरियर्स के पक्ष में 11वें मिनट में मनिंदर सिंह को राजेश नरवाल ने बेहतरीन डिफेन्स से बाहर किया और अब यूपी योद्धा 6 अंक पीछे दसवें मिनट में सुरेंदर सिंह का डू और डाई रेड और यूपी योद्धा को दो अंक मिले, बंगाल वॉरियर्स 11-4 से आगे आठवें मिनट में जैंग कुन ली का सफल रेड और यूपी योद्धा ऑल आउट हो गई, बंगाल वॉरियर्स 11-2 से आगे सातवें मिनट में डू और डाई रेड में विनोद कुमार ने दो अंक हासिल किये और उसके बाद राजेश नरवाल अपनी रेड में असफल, बंगाल वॉरियर्स 8-2 से आगे छठे मिनट में महेश गौड़ अपने रेड में बाहर हुए और बंगाल वॉरियर्स अब 5-2 की बढ़त में चौथे मिनट में पंकज बाहर और उसके बाद जैंग कुन ली का सफल रेड, बंगाल वॉरियर्स 4-2 से आगे, सुरजीत सिंह को ग्रीन कार्ड मिला मनिंदर सिंह और महेश गौड़ का सफल रेड और शुरूआती तीन मिनट के बाद स्कोर 2-2 जैंग कुन ली और नितिन तोमर ने अपनी-अपनी टीम के लिए खाता खोला दोनों टीमों की तरफ से पहला रेड खाली , स्कोर 0-0 यूपी योद्धा ने टॉस जीता और बंगाल वॉरियर्स की पहली रेड प्रो कबड्डी लीग में आज नागपुर के मनकापुर इंडोर स्टेडियम में दो मुकाबले खेले जाने हैं। दोनों मुकाबले जोन बी में खेले जाएंगे और पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स का सामना यूपी योद्धा से होगा। यूपी योद्धा अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है, वहीं बंगाल वॉरियर्स ने अपने पहले मैच में तेलुगु टाइटन्स को हराया था। दोनों टीमें अपने जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी। यूपी योद्धा के कप्तान नितिन तोमर और रिशांक देवाडिगा बेहतरीन फॉर्म में हैं। राजेश नरवाल भी रेडिंग के दिग्गज हैं। सुरेंदर सिंह और पंकज के ऊपर भी रेडिंग की जिम्मेदारी है। डिफेन्स में जीवा कुमार का साथ देने के लिए नितेश कुमार टीम में मौजूद हैं। यूपी योद्धा ने अपने दोनों मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। बंगाल वॉरियर्स के पास कप्तान सुरजीत डिफेन्स में जिम्मेदारी उठाएंगे और उनका साथ रण सिंह, राहुल कुमार और भूपेंदर सिंह देंगे। रेडिंग में कोरिया के जैंग कुन ली के अलावा पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मनिंदर सिंह और श्रीकांत तेवथिया टीम में मौजद हैं।

रात आठ बजे ये मुकाबला शुरू होगा, तो तैयार हो जाइये मैच के पल-पल का हाल जानने के लिए। दोनों में कौन सी टीम अपने जीत की लय को कायम रखेगी?

Edited by Staff Editor