Pro Kabaddi 2017: जयपुर पिंक पैंथर्स ने रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 30-28 से हराया

प्रो कबड्डी लीग में इंटर जोनल चैलेंज वीक के एक मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को रोमांचक मुकाबले में 30-28 से हरा दिया। जयपुर के लिए जसवीर सिंह ने 10 और कप्तान मंजीत छिल्लर ने 8 अंक हासिल किये। बेंगलुरु बुल्स के लिए सिर्फ रोहित कुमार ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए और उन्होंने 11 अंक हासिल किये। जोन ए में जयपुर फ़िलहाल आखिरी और जोन बी में बेंगलुरु पहले स्थान पर ही हैं। जसवीर का आखिरी रेड सफल और उनके सुपर 10 की मदद से जयपुर पिंक पैंथर्स ने रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 30-28 से हरा दिया, रोहित कुमार के 11 अंक बेकार गए आखिरी मिनट में रोहित कुमार का एक और सफल रेड और जयपुर ऑल आउट, बुल्स सिर्फ एक अंक पीछे 39वें मिनट में पवन अपनी रेड में बाहर और रोहित कुमार के एक और सफल रेड से उनका सुपर 10 पूरा, बुल्स 4 अंक पीछे 38वें मिनट में अजय कुमार का सफल रेड और जयपुर पिंक पैंथर्स 29-23 से आगे तुषार पाटिल का असफल और 37वें मिनट में रोहित का सफल रेड, जयपुर 29-22 से आगे 36वें मिनट में आशीष भी अपनी रेड में बाहर और जयपुर को एक और अंक मिला 35वें मिनट में रोहित कुमार अपने रेड में असफल और जयपुर पिंक पैंथर्स 28-20 से आगे रोहित कुमार का भी सफल रेड और बुल्स को एक और अंक, जयपुर 27-20 से आगे 32वें मिनट में जसवीर अपनी रेड में बाहर और उसके बाद 33वें मिनट में अजय का सफल रेड और पवन कुमार अपनी रेड में बाहर, जयपुर 27-19 से आगे 30वें मिनट में रोहित फिर से रेड में बाहर और अब आखिरी 10 मिनट में बेंगलुरु बुल्स के लिए वापसी मुश्किल है, स्कोर 27-16 जयपुर के पक्ष में तुषार और जसवीर का सफल रेड, रोहित अपने एक सफल रेड के बाद दूसरी रेड में बाहर हुए, बेंगलुरु बुल्स ऑल आउट और जयपुर पिंक पैंथर्स 26-16 से आगे 25वें मिनट में तुषार का सफल रेड और उसके बाद 26वें मिनट में आशीष अपनी रेड में बाहर, मंजीत छिल्लर का हाई 5, जयपुर 21-14 से आगे दूसरे हाफ की शुरुआत में जसवीर का सफल और अजय का असफल रेड, जयपुर पिंक पैंथर्स 19-14 से आगे रोहित और जसवीर का सफल रेड और उसके बाद पहले हाफ के आखिरी रेड में रोहित बोनस लेकर बाहर, बेंगलुरु बुल्स ऑल आउट और जयपुर पिंक पैंथर्स हाफ टाइम के समय 17-14 से आगे जसवीर का सफल रेड और जयपुर फिर से बढ़त में, स्कोर 13-12 18वें मिनट में अजय का असफल डू और डाई रेड और सफल रिव्यु के कारण पैंथर्स को एक अंक मिला 16वें मिनट में जसवीर का सुपर रेड और जयपुर पिंक पैंथर्स को तीन अंक मिले, बेंगलुरु बुल्स 12-11 से आगे जयपुर पिंक पैंथर्स ऑलआउट और रोहित ने अपने रेड में बचे हुए दो डिफेंडरों को बाहर किया, बेंगलुरु बुल्स 12-8 से आगे 15वें मिनट में कमल किशोर अपनी रेड में बाहर और बेंगलुरु बुल्स ने स्कोर 8-8 से बराबर कर दिया है 14वें मिनट में रोहित का सफल डू और डाई रेड और अब बेंगलुरु बुल्स सिर्फ एक अंक पीछे 13वें मिनट में रविंदर पहल के जबरदस्त डिफेन्स की बदौलत तुषार पाटिल अपनी रेड में बाहर 12वें मिनट में तुषार पाटिल का सफल रेड और जयपुर को एक और अंक मिला 11वें मिनट में जसवीर फिर से अपनी रेड में बाहर और उसके बाद अजय कुमार का सफल रेड, जयपुर 7-5 से आगे जसवीर सिंह और रोहित कुमार के असफल रेड, दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला, पैंथर्स 7-3 से आगे सातवें मिनट में आशीष भी अपनी रेड में बाहर और जयपुर को एक और अंक मिला छठे मिनट में अजय अपनी रेड में बाहर और जयपुर पिंक पैंथर्स 5-2 से आगे जसवीर ने अपने सफल रेड से स्कोर 4-2 कर दिया पांचवें मिनट में आशीष कुमार का सफल रेड और बुल्स को एक अंक मिला, स्कोर 3-2 जयपुर के पक्ष में चौथे मिनट में तुषार पाटिल का सफल रेड और पैंथर्स अब 3-1 से आगे तीसरे मिनट में रोहित अपनी रेड में बाहर और जयपुर 2-1 से आगे अजय और जसवीर सिंह के सफल रेड और स्कोर 1-1 दोनों टीमों की तरफ से पहले दोनों रेड खाली जयपुर ने टॉस जीता और बेंगलुरु बुल्स की पहली रेड प्रो कबड्डी लीग में आज से शुरू हो रहे लखनऊ लेग के दूसरे मैच में जोन बी की टॉप टीम बेंगलुरु बुल्स का सामना जोन ए में आखिरी स्थान पर मौजूद जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा। इंटर जोनल चैलेंज वीक में बेंगलुरु बुल्स आज अपने चौथे जीत की तलाश में होगी, वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स को अभी तक तीन मैचों में सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रोहित कुमार बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं और रेडिंग में उनका साथ अजय और आशीष कुमार देंगे। डिफेन्स में टीम के पास रविंदर पहल, महेंदर सिंह और कुलदीप सिंह मौजूद हैं। प्रीतम छिल्लर ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान मंजीत छिल्लर के साथ संतापनसेलवम ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। रेडिंग में टीम के पास जसवीर सिंह, तुषार पाटिल और पवन कुमार एवं डिफेन्स में नितिन रावल और सोमवीर शेखर मौजूद हैं।

रात 9 बजे ये मैच बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में ये मुकाबला शुरू हगा और इसके पल-पल का हाल आपको यहाँ मिलेगा। अब देखना है कि क्या जयपुर को आज जीत नसीब होगी या बुल्स का जोन बी में पहले स्थान पर कब्ज़ा बरकरार रहेगा?