नागपुर में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के जोन बी के एक मुकाबले में गत विजेता पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 46-32 से हराकर लगातार तीसरा मैच जीत लिया है। बुल्स की ये चार मैचों में लगातार दूसरी हार है। पटना पाइरेट्स के लिए कप्तान परदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 पॉइंट हासिल किये और बुल्स के पास उनका कोई जवाब नहीं था। मोनू गोयत और विनोद कुमार ने भी 7-7 अंक हासिल किये। बुल्स के लिए कप्तान रोहित कुमार ने 8 और अजय कुमार ने 6 अंक हासिल किये। पटना पाइरेट्स के अब तीन मैचों में 15 अंक हो गए हैं। आखिरी मिनट में बुल्स को एक टेक्निकल पॉइंट मिला लेकिन पटना पाइरेट्स ने ये मैच 46-32 से अपने नाम कर लिया है 38वें मिनट में मोनू गोयत और रोहित का सफल रेड, दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला, पटना पाइरेट्स 46-31 से आगे 37वें मिनट में गुरविंदर सिंह का एक और सफल रेड और पाइरेट्स अब 45-30 से आगे 36वें मिनट में गुरविंदर का सफल रेड और बुल्स को एक टेक्निकल पॉइंट, पटना पाइरेट्स 45-29 से आगे 35वें मिनट में परदीप नरवाल का जबरदस्त रेड और उनके 15 पॉइंट पूरे, बुल्स फिर से ऑल आउट और पटना पाइरेट्स 45-27 से आगे आशीष के दो सफल रेड के बीच मोनू गोयत का भी एक सफल रेड, पटना पाइरेट्स 41-27 से आगे और अब पांच मिनट का खेल बाकी 34वें मिनट में पटना पाइरेट्स का असफल रिव्यु और परदीप नरवाल के बाहर होने से बुल्स को दो अंक मिले, पटना पाइरेट्स 40-25 से आगे 33वें मिनट में मोनू गोयत और मनिंदर सिंह का सफल रेड और पटना पाइरेट्स 40-23 से आगे 32वें मिनट में अजय कुमार अपने रेड में बाहर, पटना पाइरेट्स 39-22 से आगे 31वें मिनट में रोहित अपनी रेड में बाहर हुए और मोनू गोयत का जबरदस्त लो टैकल, पटना पाइरेट्स 38-22 से आगे मैच में 10 मिनट का समय बाकी और पटना पाइरेट्स फ़िलहाल 15 अंकों से आगे, क्या बुल्स की वापसी अब संभव है? 30वें मिनट में रोहित और अजय का सफल रेड, लेकिन पटना के मोनू गोयत के दो लगातार सफल रेड में तीन अंक, पटना पाइरेट्स 37-22 से आगे 29वें मिनट में पटना पाइरेट्स का एक और सुपर टैकल और आशीष के बाहर होने से दो अंक मिले, पटना पाइरेट्स 34-20 से आगे 28वें मिनट में रोहित कुमार सुपर टैकल में बाहर और पटना का जबरदस्त डिफेन्स, दो अंकों के साथ अब पटना पाइरेट्स 32-19 से आगे 27वें मिनट में आखिरकार परदीप नरवाल को रविंदर पहल ने बाहर किया और बुल्स के लिए बड़ी सफलता, पटना पाइरेट्स 30-19 से आगे 26वें मिनट में परदीप का एक और सफल रेड और पटना पाइरेट्स 30-18 से आगे 25वें मिनट में मोनू गोयत का सफल रेड और उसके बाद आशीष का सफल रेड, बुल्स को दो अंक मिले और पटना पाइरेट्स की बढ़त अब 11 अंकों की 24वें मिनट में रोहित कुमार का सफल रेड और बुल्स को एक अंक मिला लेकिन पटना पाइरेट्स 29-16 की जबरदस्त बढ़त के साथ मैच में पूरी तरह पकड़ बनाये हुए 23वें मिनट में अजय कुमार अपनी रेड में बाहर और विशाल माने के जबरदस्त डिफेन्स से बुल्स एक बार फिर ऑल आउट, पटना पाइरेट्स 29-15 से आगे 23वें मिनट में परदीप का एक और सफल रेड, पटना पाइरेट्स 26-14 से आगे अजय कुमार के दो सफल रेड में तीन पॉइंट लेकिन इस बीच परदीप का एक और सफल रेड, पटना पाइरेट्स 25-14 से आगे दूसरे हाफ की शुरुआत में परदीप का एक और सफल रेड और उनका शानदार प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है पटना पाइरेट्स को एक टेक्निकल पॉइंट भी मिला, स्कोर उनके पक्ष में 23-11 हाफ टाइम के समय पटना पाइरेट्स 22-11 से आगे और क्या बुल्स उन्हें लगातार तीसरी जीत से रोक पाएंगे? पहले हाफ के आखिरी मिनट में परदीप नरवाल का एक और सफल रेड और उनका लगातार तीसरा सुपर 10 19वें मिनट में रोहित कुमार अपनी रेड में बाहर और पटना पाइरेट्स को एक और अंक मिला 18वें मिनट में रोहित कुमार का सफल (बोनस)रेड और बुल्स को एक अंक मिला 18वें मिनट में परदीप फिर से सफल हुए और उनका बेहतरीन प्रदर्शन जारी, पटना पाइरेट्स 20-10 से आगे 17वें मिनट में परदीप का एक और सफल रेड और पटना पाइरेट्स 19-10 से आगे 16वें मिनट में रोहित कुमार के दो सफल रेड और बुल्स को दो और अंक मिले 15वें मिनट में विनोद कुमार अपने रेड में बाहर हुए और बुल्स को एक अंक मिला, पाइरेट्स 10 अंकों से आगे 14वें मिनट में परदीप नरवाल का एक और सफल रेड और विनोद कुमार के जबरदस्त डिफेन्स से गुरविंदर सिंह बाहर और बुल्स एक बार फिर ऑल आउट, पटना पाइरेट्स 18-7 से आगे 13वें मिनट में अजय कुमार अपने डू और डाई रेड में बाहर और परदीप नरवाल का एक और सफल रेड, पटना 14-6 से आगे 11वें मिनट में परदीप का एक और जबरदस्त रेड और दो अंक हासिल किये उन्होंने, पटना पाइरेट्स 12-6 से आगे 10वें मिनट में रोहित कुमार का सफल रेड और बुल्स को एक अंक मिला, परदीप का भी एक और सफल रेड और पाइरेट्स 10-6 से आगे नौवें मिनट में आशीष बोनस लेने के बाद अपने रेड में बाहर और बेंगलुरु बुल्स ऑल आउट, पटना पाइरेट्स अब 9-5 से आगे आठवें मिनट में अजय कुमार का सफल डू और डाई रेड और उसके बाद परदीप नरवाल का एक और सफल रेड, पटना पाइरेट्स 6-4 से आगे सातवें मिनट में परदीप ने रविंदर पहल को बाहर किया, बुल्स का रिव्यु असफल रहा, स्कोर 4-4 से बराबर पांचवें मिनट में अजय कुमर्ब का सफल रेड और बुल्स अब 4-3 से आगे विनोद कुमार के दो जबरदस्त रेड और उन्होंने तीन अंक हासिल किये, स्कोर 3-3 से बराबर पहले चार मिनट में बुल्स को तीन और पाइरेट्स को एक अंक मिला है, रोहित के सफल रेड के अलावा बुल्स के डिफेन्स ने परदीप और मोनू गोयत को बाहर किये बेंगलुरु बुल्स ने टॉस जीता और पटना पाइरेट्स की पहली रेड प्रो कबड्डी लीग में आज के दूसरे मुकाबले में दो शानदार रेडर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। जोन बी में बेंगलुरु बुल्स का सामना पटना पाइरेट्स से होगा। गत विजेता पटना पाइरेट्स ने हैदराबाद लेग में तेलुगु टाइटन्स को दो बार हराकर इस सीजन की जबरदस्त शुरुआत की है। पटना पाइरेट्स के कप्तान परदीप नरवाल ने दोनों मैचों में लाजवाब प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ बेंगलुरु बुल्स को तीन मैचों में दो में जीत मिली है और कल यूपी योद्धा ने उन्हें हराया था। बुल्स के कप्तान रोहित कुमार भी बेहतरीन फॉर्म में हैं और इसी वजह से ये मैच दोनों कप्तानों के बीच का माना जा रहा है। बुल्स के पास रोहित कुमार के अलावा रेडिंग के लिए अजय कुमार और आशीष मौजूद हैं। डिफेन्स में टीम के पास अनुभवी रविंदर पहल, प्रीतम छिल्लर, महेंदर सिंह और कुलदीप सिंह हैं। पटना पाइरेट्स के कप्तान परदीप नरवाल के अलावा मोनू गोयत भी डिफेन्स में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। विनोद कुमार भी रेडिंग के लिए टीम में शामिल हैं। डिफेन्स में राईट कवर में विशाल माने, लेफ्ट कवर में सचिन शिंगाडे, लेफ्ट कॉर्नर में जयदीप और राईट कॉर्नर में सतीश मौजूद हैं।
रात 9 बजे नागपुर के मनकापुर इंडोर स्टेडियम में ये मैच शुरू होगा, तो तैयार हो जाइये इस बेहद रोमांचक मैच के पल-पल का हाल जानने के लिए। कौन सी टीम मारती है बाजी, ये देखना दिलचस्प होगा।