Pro Kabaddi 2017: बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को रोमांचक मुकाबले में 32-31 से हराया

नागपुर में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के जोन बी के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 32-31 से हरा दिया। पहले हाफ में 8-23 से पिछड़ने के बाद तमिल थलाइवाज ने बढ़िया वापसी की थी, लेकिन रोहित कुमार के 11 अंकों की बदौलत बेंगलुरु बुल्स ने जीत हासिल कर ली। बुल्स की तरफ से आशीष कुमार ने 6 और महेंदर सिंह ने 5 अंक हासिल किये। थलाइवाज की तरफ से अजय ठाकुर और के.प्रपंजन ने 6-6 अंक हासिल किये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच से बुल्स को 5 और थलाइवाज को 1 अंक मिला। रोहित कुमार का मैच का आखिरी रेड खाली गया और बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को बेहद रोमांचक मुकाबले में 32-31 से हरा दिया प्रपंजन और रोहित का एक और सफल रेड और स्कोर 32-31 आखिरी मिनट में प्रपंजन का सफल रेड और उसके बाद एक नॉन टेक्निकल पॉइंट तमिल थलाइवाज को, स्कोर 31-30 38वें मिनट में अजय ठाकुर का डू और डाई रेड और उनके सफल रेड से बेंगलुरु बुल्स ऑल आउट, अब बुल्स सिर्फ तीन अंकों से आगे 37वें मिनट में अजय कुमार रेड में बाहर और डोंग ली का सफल रेड, बुल्स अब 31-25 से आगे 36वें मिनट में प्रपंजन का सफल रेड और थलाइवाज का एक अंक, बुल्स 31-23 से आगे 35वें मिनट में रोहित फिर से अपनी डू और डाई रेड में बाहर और थलाइवाज को एक और अंक, बुल्स 31-22 से आगे 34वें मिनट में अजय ठाकुर फिर से बाहर हुए और बुल्स अब 31-21 से आगे क्या तमिल थलाइवाज अब भी इस मैच में वापसी कर सकती है? 32वें मिनट में अजय कुमार अपनी रेड में बाहर और अजय ठाकुर का सफल रेड, बेंगलुरु बुल्स 30-21 से आगे 32वें मिनट में भवानी राजपूत बाहर हुए और बुल्स को एक और अंक 31वें मिनट में सचिन कुमार बाहर हुए, लेकिन अपने साथ दोनों डिफेंडर को भी बाहर किया, बेंगलुरु बुल्स ऑल आउट, स्कोर 29-18 30वें मिनट में डोंग ली का एक और सफल रेड, उससे पहले हरीश नायक बाहर हुए थे मैच में लगभग 10 मिनट का खेला बाकी और अब तमिल थलाइवाज को यहाँ जीत दर्ज करने के लिए चमत्कार की जरूरत होगी 29वें मिनट में बुल्स का सुपर टैकल और अजय ठाकुर बाहर हुए, बेंगलुरु अब 28-13 से आगे 28वें मिनट में ली का एक और सफल रेड, डू और डाई रेड में एक अंक हासिल किया 27वें मिनट में रोहित कुमार एक बार फिर रेड में बाहर हुए और थलाइवाज को एक और अंक, बुल्स 26-12 से आगे 25वें मिनट में थलाइवाज के लिए डोंग ली का सफल रेड और बुल्स 26-11 से आगे 25वें मिनट में आशीष कुमार का सफल रेड और बुल्स को एक और अंक मिला 22वें मिनट में अजय कुमार पहले बाहर हुए और अजय ठाकुर अपनी डू और डाई रेड में सुपर टैकल से बाहर हुए, बुल्स 25-10 से आगे दूसरे हाफ की शुरुआत में अजय ठाकुर का सफल रेड, स्कोर बुल्स के पक्ष में 23-9 पहले हाफ के आखिरी मिनट में रोहित आख़िरकार पहली बार इस सीजन में बाहर हुए अपनी रेड में और हाफ टाइम के समय बेंगलुरु बुल्स 23-8 से आगे, तमिल थलाइवाज के लिए वापसी बेहद मुश्किल 17वें मिनट में प्रपंजन बाहर और उसके बाद अजय कुमार (बुल्स) एवं 18वें मिनट में अजय ठाकुर का एक और सफल रेड, बुल्स 23-7 से आगे 16वें मिनट में अजय ठाकुर का सफल रेड और आखिरकार तमिल थलाइवाज को एक अंक मिला, बुल्स 21-6 से आगे 15वें मिनट में एम.थिवाकरण बाहर और तमिल थलाइवाज फिर से ऑल आउट, बेंगलुरु बुल्स 21-5 की जबरदस्त बढ़त से आगे 15वें मिनट में रोहित कुमार का सफल रेड और उनका सुपर 10 पूरा, बेहतरीन प्रदर्शन, बुल्स अब 18-5 से आगे 14वें मिनट में के.प्रपंजन बाहर और रोहित का एक और सफल रेड, बुल्स अब 17-5 से आगे 13वें मिनट में अजय ठाकुर को डू और डाई रेड में बुल्स की डिफेन्स ने बाहर किया और बेंगलुरु अब 15-5 से आगे 12वें मिनट में रोहित का एक और सफल रेड और वो शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं, बेंगलुरु बुल्स 14-5 से आगे दसवें मिनट में रोहित (बोनस) का एक और सफल रेड और बुल्स 13-5 से आगे नौवें और दसवें मिनट में के.प्रपंजन का सफल रेड और अब बुल्स 12-5 से आगे नौवें मिनट में रोहित ने डुबकी से दो डिफेंडर को बाहर किया, बुल्स 12-3 से आगे आठवें मिनट में रविंदर पहल ने अजय ठाकुर को उनकी रेड में बाहर किया, जबरदस्त डिफेन्स, बुल्स 10-3 से आगे सातवें मिनट में डी.प्रदप को बुल्स की डिफेन्स ने बाहर किया और तमिल थलाइवाज ऑल आउट, बुल्स 9-3 से आगे, प्रदप ने बोनस हासिल कर लिया था छठे और सातवें मिनट में रोहित कुमार का सफल रेड और इस बीच भवानी राजपूत अपनी रेड में बाहर, बेंगलुरु बुल्स 6-2 से आगे पांचवें मिनट में आशीष कुमार का सफल रेड और बुल्स 3-2 से आगे तीसरे मिनट में अजय कुमार और चौथे मिनट में के.प्रपंजन (बोनस) का सफल रेड, स्कोर 2-2 से बराबर जवाब में भवानी राजपूत का तमिल थलाइवाज के लिए सफल रेड और स्कोर 1-1 दूसरे मिनट में रोहित कुमार का सफल रेड और बुल्स का खाता खुला पहले मिनट में अजय ठाकुर और अजय कुमार का खाली रेड, स्कोर 0-0 बेंगलुरु बुल्स ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना और तमिल थलाइवाज की पहली रेड प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में आज से नागपुर के मनकापुर इंडोर स्टेडियम में बेंगलुरु बुल्स का होम लेग शुरू होने वाला है और जोन बी में आज के पहले मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स का सामना तमिल थलाइवाज से होगा। हैदराबाद लेग में दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला खेला था, जिसमें बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटन्स को हराया था, वहीं नई टीम तमिल थलाइवाज को टाइटन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। बुल्स आज अपने जीत के सिलसिले को बरक़रार रखना चाहेगी, वहीं तमिल थलाइवाज पहला मैच जीतने की कोशिश में होंगे। बेंगलुरु बुल्स के पास कप्तान रोहित कुमार के रूप में एक शानदार ऑलराउंडर मौजूद हैं। उनके अलावा रेडिंग में अजय, गुरविंदर सिंह और आशीष कुमार बुल्स की टीम को मजबूती दे रहे हैं, वहीं डिफेन्स में टीम के पास रविंदर पहल, महेंदर सिंह और सचिन कुमार हैं। तमिल थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनके अलावा टीम के पास रेडिंग में के.प्रपंजन हैं, जिन्होंने पहले मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया था। विनीत कुमार और डी.प्रदप के ऊपर भी रेडिंग की जिम्मेदारी रहेगी। डिफेन्स में टीम के पास अमित हूडा, सी.अरुण और विजिन थन्गादुराई मौजूद हैं।

रात आठ बजे ये मुकाबला शुरू हो जाएगा और मैच के पल-पल का हाल आपको यहाँ मिलेगा। तो तैयार हो जाइए इस रोमांचक मुकाबले के लिए, क्या बेंगलुरु लगातार दूसरा मैच जीतेगी या तमिल थलाइवाज करेंगे जीत की शुरुआत?

App download animated image Get the free App now