प्रो कबड्डी सीजन पांच के जोन बी के के मुकाबले में यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को 32-27 से हरा दिया। यूपी योद्धा की ये लगातार दूसरी जीत है, वहीं बेंगलुरु बुल्स की तीन मैचों में ये पहली हार है। इस जीत से योद्धा को 5 और हार के बावजूद बुल्स को 1 अंक मिला। बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रोहित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में सुपर 10 सहित 11 अंक हासिल किये, लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों से बढ़िया साथ नहीं मिला यूपी योद्धा के लिए कप्तान नितिन तोमर ने 9 और रिशांक देवाडिगा ने 5 अंक हासिल किये। अजय कुमार का आखिरी रेड खाली गया और यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को 32-27 से हरा दिया, बुल्स की सीजन में पहली हार, योद्धा की लगातार दूसरी जीत 38वें मिनट में नितिन तोमर का एक और सफल रेड और उसके बाद रोहित कुमार को फिर से जीवा कुमार ने बाहर किया, रोहित को बोनस मिला था, यूपी योद्धा 32-27 से आगे 37वें मिनट में आशीष का सफल रेड और बुल्स को एक अंक 36वें मिनट में रोहित कुमार को जीवा कुमार ने बाहर किया और यूपी योद्धा के लिए अहम अंक, बढ़त फिर से पांच अंकों की मैच में पांच मिनट से भी कम का समय बाकी, क्या बुल्स यहाँ चमत्कार करेगी? राजेश नरवाल को येलो कार्ड और 36वें मिनट में सुरेंदर सिंह को महेंदर ने बाहर किया, यूपी योद्धा 29-25 बेंगलुरु बुल्स 35वें मिनट में रोहित कुमार का जबरदस्त रेड और दो अंक से उनका सुपर 10 पूरा हुआ, बुल्स अब सात अंक पीछे 34वें मिनट में अजय फिर से अपनी रेड में बाहर और योद्धा की बढ़त 8 अंकों की 33वें मिनट में अजय कुमार का सफल रेड लेकिन उसके बाद नितिन तोमर का बेहतरीन सुपर रेड और उन्होंने तीन अंक हासिल किये, यूपी योद्धा अब 28-21 से आगे 32वें मिनट में रोहित का जबरदस्त सुपर रेड और यूपी योद्धा यहाँ ऑल आउट हो गई, बुल्स अब सिर्फ 5 अंक पीछे 31वें मिनट में सुरेंदर का एक और जबरदस्त रेड और बोनस के साथ एक टच पॉइंट, यूपी योद्धा 25-15 से आगे 29वें और 30वें मिनट में रोहित के दो सफल रेड, बीच में सुरेंदर सिंह का यूपी के लिए सफल रेड, योद्धा 23-15 बुल्स 29वें मिनट में राजेश नरवाल अपनी रेड में बाहर हुए और यूपी योद्धा फ़िलहाल 22-13 से आगे 28वें मिनट में गुरविंदर का सफल डू और डाई रेड और उसके बाद राजेश नरवाल को ग्रीन कार्ड, बुल्स को दो अंक मिले 25वें मिनट में नितिन तोमर का एक और सफल रेड और यूपी योद्धा अब 22-10 से आगे 25वें मिनट में रोहित कुमार अपनी रेड में बाहर हुए और यूपी योद्धा 21-10 से आगे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला 22वें मिनट में अजय का सफल रेड और उसके बाद 23वें मिनट में नितिन तोमर का भी सफल डू और डाई रेड, यूपी योद्धा 19-9 बेंगलुरु बुल्स पहले हाफ के अंत में रोहित का एक सफल रेड और हाफ टाइम के समय यूपी योद्धा 18-8 से आगे, क्या घरेलू टीम करेगी दूसरे हाफ में वापसी, रोहित कुमार को बाकी खिलाड़ियों के साथ की जरूरत, वहीं यूपी योद्धा की तरफ से रिशांक देवाडिगा और कप्तान नितिन तोमर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आखिरी मिनट में बेंगलुरु बुल्स की टीम ऑल आउट, नितिन तोमर का सफल रेड, यूपी योद्धा 18-7 से आगे 19वें मिनट में आशीष अपनी डू और डाई रेड में बाहर और बुल्स के ऊपर ऑल आउट का खतरा 16वें मिनट में राजेश नरवाल को ग्रीन कार्ड और उसके बाद नितिन तोमर का सफल रेड, यूपी योद्धा 13-7 से आगे 16वें मिनट में यूपी की डिफेन्स ने रोहित को बाहर करके बदला लिया, स्कोर 12-7 यूपी के पक्ष में 15वें मिनट में महेश गौड़ बाहर हुए और शानदार डिफेन्स से बुल्स को एक अंक मिला 13वें मिनट में अजय कुमार को योद्धा की डिफेन्स ने बाहर किया और अब बढ़त पांच अंकों की 12वें मिनट में रिशांक का एक और सफल रेड और यूपी योद्धा 4 अंकों से आगे 10वें मिनट में रोहित कुमार का एक और जबरदस्त रेड और उन्हें दो अंक मिले, स्कोर योद्धा 9-6 बुल्स नौवें मिनट में अजय का सफल डू और डाई रेड लेकिन उसके बाद रिशांक ने अपनी रेड में दो अंक हासिल किये, बुल्स के डिफेन्स से हुई गलती और यूपी योद्धा 9-4 से आगे आठवें मिनट में नितिन तोमर को आख़िरकार मैट से बाहर किया बुल्स के डिफेन्स ने और उन्हें एक अंक मिला, यूपी योद्धा 7-3 से आगे सातवें मिनट में रिशांक देवाडिगा का सफल रेड और अब यूपी योद्धा 7-2 से आगे पांचवें मिनट में नितिन तोमर का सफल रेड और उसके बाद छठे मिनट में रोहित कुमार को यूपी की डिफेन्स ने बाहर किया चौथे मिनट में रोहित का जबरदस्त रेड और दो अंक मिले, उसके बाद राजेश नरवाल का सफल रेड और यूपी योद्धा अब 4-2 से आगे अजय अपने डू और डाई रेड में बाहर और बुल्स अब 0-3 से पीछे दूसरे मिनट में रिशांक देवाडिगा का सफल रेड और यूपी योद्धा अब 2-0 से आगे पहले मिनट में अजय के खाली रेड के बाद नितिन तोमर का यूपी के लिए सफल रेड, योद्धा 1-0 बुल्स यूपी योद्धा ने टॉस जीता और बेंगलुरु बुल्स की पहली रेड प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में नागपुर लेग के दूसरे दिन आज जोन बी में घरेलू टीम बेंगलुरु बुल्स का सामना यूपी योद्धा से होगा। बेंगलुरु बुल्स ने जहाँ अभी तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं, वहीं यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग के अपने डेब्यू मैच में तेलुगु टाइटन्स को 31-18 से हराया था। आज दोनों टीमें अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेंगी। बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रोहित कुमार जबरदस्त फॉर्म में हैं और रेडिंग में उनका साथ देने के लिए टीम में अजय कुमार और आशीष कुमार भी हैं। डिफेन्स में टीम के पास रविंदर पहल और प्रीतम छिल्लर के अलावा सचिन कुमार और महेंदर सिंह मौजूद हैं। यूपी योद्धा की कमान सीजन के सबसे महंगे खिलाडी नितिन तोमर के पास है और रेडिंग में उनका साथ देने के लिए रिशांक देवाडिगा, राजेश नरवाल और महेश गौड़ मौजूद हैं। डिफेन्स में टीम के पास जीवा कुमार के अलावा राईट कॉर्नर में नितेश कुमार और लेफ्ट कॉर्नर में संतोष बीएस मौजूद हैं।
रात 9 बजे ये मुकाबला मनकापुर इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा, तो तैयार हो जाइए इस रोमांचक मैच के पल-पल का हाल यहाँ जानने के लिए। कौन सी टीम मारेगी बाजी और किसे मिलेगी निराशा?