घरेलू मैदान अहमदाबाद में हुए आज के दूसरे मैच में गुजरात ने बेहद शानदार तरीके से वापसी करते हुए बेंगुलुरु बुल्स को 27-24 से पटखनी दी। पहले हाफ में पांच अंकों से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में भी गुजरात का यही हाल रहा लेकिन अंतिम सात से आठ मिनट के समय में जोरदार वापसी करते हुए न केवल बढत को कम किया बल्कि मेहमान टीम को तीन अंकों के अंतर से हरा दिया। सचिन, रोहित और परवेश ने गुजरात के लिए चार-चार अंक प्राप्त किये। बुल्स के लिए रोहित कुमार ने 7 और कुलदीप सिंह ने 5 अंक जुटाए।
इसी के साथ मैच समाप्ति की घोषणा हो गई, गुजरात ने बेंगलुरु को 27-24 से हरा दिया है
आते ही रोहित गुलिया ने अंक लिया और स्कोर 27-24 हो गया, गुजरात तीन अंक आगे है अब बुल्स से
एक मिनट का खेल बचा है और स्कोर 26-24 पर है, देखते हैं मैच किसके पक्ष में जाता है, टाइम आउट लिया है गुजरात की टीम ने
मैच का अठारहवां मिनट चल रहा है और स्कोर बराबरी पर 24-24 है बेहद रोमांचक मैच चल रहा है
सचिन की असफल रेड से 2 और अंक बुल्स को मिले है और अब स्कोर 24-24 हो गया है
खेल शुरू होते की रोहित गुलिया की असफल रेड से बुल्स ने अंक जुटाया और स्कोर 24-22 हो गया
एक बार फिर टाइम आउट हुआ है, इस बार बेंगलुरु बुल्स ने लिया है 6 मिनट से कम समय मैच में बचा है
सचिन ने एक और अंक जुटाया है और स्कोर 24-21 हो गया है, टाइम आउट लिया गया अम्पायर्स द्वारा
विपक्षी खिलाड़ी रोहित ने 15वें मिनट में असफल रेड की और गुजरात को एक और पॉइंट मिला, अब मेजबान टीम का जादू चल रहा है
सचिन ने सफल रेड की है 14वें मिनट में और स्कोर 22-21 हो गया है, गुजरात ने पहली बार इस मैच में बढ़त बनाई है
लगातार पॉइंट लेते हुए गुजरात ने शानदार वापसी की है और अब बरबरी पर आ गया है मैच, स्कोर 21-21 हो चुका है
टाइम आउट के बाद खेल एक बार पुनः शुरू हो चुका है, गुरविंदर की सफल रेड से गुजरात ने स्कोर 20-16 पर पहुंचा दिया है
अम्पायरों ने टाइम आउट लिया हुआ है इस समय
आशीष कुमार की असफल रेड से गुजरात को पॉइंट मिला, इसके बाद महेंद्र राजपूत ने भी एक अंक रेड से दिलाकर स्कोर 20-15 कर दिया है, गुजरात की टीम पूरी कोशिश कर रही है
गुजरात के डिफेन्स ने एक और अंक अर्जित किया है और अब स्कोर 20-12 हो गया है
रोहित कुमार की असफल रेड और रोहित गुलिया की भी असफल रेड, दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला, स्कोर 20-11
दूसरे हाफ के पहले पांच मिनट में बेंगलुरु बुल्स ने 5 अंक प्राप्त किये हैं जबकि मेजबान गुजरात फार्च्यून जायंट्स को कोई अंक नहीं मिला है और स्कोर 19-10 है
रोहित की सफल रेड और सुकेश हेगडे की असफल रेड के चलते बुल्स को 3 अंक मिल गए और अब स्कोर 19-10 हो गया है
दूसरे हाफ का खेल एक बार फिर शुरू हो चुका है, रोहित गुलिया की असफल रेड से २ अंक मिल गए बुल्स को और स्कोर 16-10 हो गया है
पहला हाफ पूरा हो चुका है और स्कोर 14-10 है, अभी बुल्स के पास 4 अंकों की बढ़त बरक़रार है
पहले हाफ में महज 2 मिनट का खेल शेष बचा है और बेंगलुरु बुल्स ने पकड़ मजबूत की हुई है, स्कोर अभी 14-8 हो गया है, मेजबान गुजरात धीरे-धीरे पिछड़ती हुई
पहले हाफ के पंद्रह मिनट का खेल पूरा हो चुका है और स्कोर 12-7 है, बुल्स की टीम गुजरात से 5 अंक आगे है
रोहित गुलिया ने एक अंक लेकर स्कोर 11-5 कर दिया है लेकिन बुल्स अभी भी काफी आगे है
गुजरात फार्च्यून सुपरजायंट्स की टीम ऑलआउट हो चुकी है और स्कोर अब 11-4 पर आ पहुंचा है, काफी आगे निकल गई है बुल्स की टीम
रोहित ने बुल्स के लिए सफल रेड से अंक बनाया, सुकेश हेगडे ने असफल रेड से अंक गंवाया टीम के लिए और स्कोर अब 8-3 हो चुका है
अगले पांच मिनट में बुल्स ने २ अंक जुटाए, वहीँ गुजरात की टीम को कोई अंक नहीं मिला, खेल काफी धीमा हुआ है इन 10 मिनटों में और स्कोर 6-2 है, बेंगलुरु को 4 अंकों की बढ़त हासिल हो गई है
पांच मिनट का खेल हो चुका है और स्कोर 4-2 है, गुजरात की टीम 2 अंकों से पिछड़ गई है, बुल्स के लिए एक दौरान चार अलग-अलग खिलाडियों ने अंक अर्जित किये हैं
शुरूआती चार मिनट के खेल में काफी रक्षात्मक दिखी है दोनों ही टीमें जिसके फलस्वरूप स्कोर 2-1 पर आ चुका है
अगली रेड में सचिन की असफल रेड और बुल्स का भी खाता खुला और स्कोर अब बराबरी पर आकर 1-1 हुआ है
रोहित कुमार की असफल रेड की वजह से गुजरात का खाता खुल गया और स्कोर 1-0 हो गया
दोनों टीमों की तरफ से पहली रेड खाली ही गई है, स्कोर 0-0 पर अटका हुआ है
गुजरात के कप्तान सुकेश हेगडे ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है और बुल्स की टीम पहली रेड करेगी
दोनों ही टीमें मैट पर पहुँच चुकी है और टॉस के बाद खेल शुरू होने वाला है
प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में अहमदाबाद लेग के आज होने वाले इंटर जोनल वीक के दूसरे मैच में गुजरात फार्च्यून जायंट्स का मुकाबला बेंगलुरु बुल्स से होगा। गुजरात की टीम जोन 'A' से आती है, वहीँ बेंगलुरु की टीम जोन 'B' से आती है। गुजरात ने अब तक खेले 6 मैचों में तीन जीत दर्ज की है और वह इस समय जोन 'A' में टॉप पर बनी हुई है। दूसरी तरफ बेंगलुरु बुल्स ने 7 मुकाबले खेलकर 3 में जीत दर्ज की है। दिलचस्प बात यह है की इस टीम को भी अपने जोन में अब तक टॉप स्थान मिला हुआ है। दोनों टीमें आज चौथा मैच जीतने के इरादे डे कोर्ट का रुख करेंगी।
बुल्स के लिए कप्तान रोहित के साथ अजय कुमार रेड की जिम्मेदारी संभालेंगे। सचिन कुमार, रविंदर पहल और महेंदर सिंह डिफेन्स में होंगे। आशीष कुमार और अंकित सांगवान ऑलराउंडर की भूमिका निभाएँगे।
मेजबान गुजरात फार्च्यून जायंट्स की तरफ से कप्तान सुकेश हेगडे, सचिन को रेडिंग की जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी। परवेश भैंसवाल, फजल अत्राचली, सुनील कुमार और अबोहर मिघानी के पास डिफेन्स की जिम्मेदारी होगी। रोहित गुलिया को ऑलराउंडर के तौर पर देखा जा सकेगा।
ये मुकाबला रात 9 बजे अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया एरीना में शुरू होगा। अब देखना है कि क्या घरेलू दर्शकों के सामने गुजरात फार्च्यूनजायंट्स कैसा खेल दिखाती है। मैच के पल-पल का हाल जानिए यहाँ।