Pro Kabaddi 2017: गुजरात फार्च्यून जायंट्स ने दबंग दिल्ली को 26-20 से हराया

गुजरात सुपर जायंट्स ने अपने प्रो कबड्डी अभियान की शुरुआत बहुत शानदार तरीके से की है और अपने डेब्यू मैच में दबंग दिल्ली को 26-20 से हरा दिया। गुजरात को इस जीत से 5 अंक मिले, वहीं दिल्ली ने दूसरे हाफ के अंत में शानदार वापसी (26-9 से 26-20) करते हुए मैच से 1 अंक हासिल किया। गुजरात के लिए अनुभवी फज़ल अत्राचली ने 4 और कप्तान सुकेश हेगड़े ने 3 अंक हासिल किये। रकेह नरवाल और सचिन ने भी 3-3 अंक हासिल किये। दबंग दिल्ली की तरफ से आर.श्रीराम ने 5 और आनन्द पाटिल ने 3 अंक हासिल किये। मेराज शेख को एक भी अंक नहीं मिला और ये उनकी टीम की हार का प्रमुख कारण रहा। मैच का आखिरी रेड सुकेश हेगड़े का और ये खाली गया, गुजरात फार्च्यून जायंट्स ने पहले ही मैच में दबंग दिल्ली को 26-20 से हरा दिया, हालांकि दिल्ली ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी करके मैच से 1 अंक हासिल किया 39वें मिनट में आर.श्रीराम का रेड और उससे पहले गुजरात फार्च्यून जायंट्स ऑल आउट भी हो गई थी, गुजरात अब सिर्फ 6 अंकों से आगे, स्कोर 26-20 37वें मिनट में पवन सेहरावत अपनी रेड में आये और बाहर हुए, दिल्ली को एक और अंक, गुजरात 26-16 से आगे 36वें मिनट में आर.श्रीराम का सफल रेड और दिल्ली को एक और अंक 35वें मिनट में राकेश नरवाल अपनी डू और डाई रेड में बाहर, गुजरात की बढ़त 13 अंकों की 33वें मिनट में आनंद पाटिल ने अपनी रेड में दो अंक हासिल किये और दोनों ईरानी खिलाड़ियों को बाहर किया, इसके बाद दिल्ली को एक टेक्निकल पॉइंट, गुजरात 26-12 से आगे 32वें मिनट में रोहित गुलिया ने गुजरात को अपनी रेड से एक और अंक दिलाया, दिल्ली 9-26 से पीछे मैच में अब 10 मिनट बचे हैं और दबंग दिल्ली की वापसी मुश्किल लग रही है 30वें मिनट में निलेश शिंदे अपनी रेड में बोनस लेने के बाद बाहर और दिल्ली फिर से ऑल आउट, गुजरात की टीम 25-9 से आगे 29वें मिनट में गुजरात की डिफेन्स ने आनंद पाटिल को बाहर और उसके बाद 30वें मिनट में राकेश नरवाल का सफल रेड, गुजरत 22-8 से आगे 28वें मिनट में सुनील अपनी डू और डाई रेड में बाहर हुए और गुजरात का जबरदस्त डिफेन्स, स्कोर गुजरात के पक्ष में 20-8 25वें मिनट में अबुलफज़ल को गुजरात ने बाहर किया और उसके बाद 26वें मिनट में सचिन का सफल रेड, गुजरात 19-8 से आगे 24वें मिनट में श्रीराम का एक और सफल रेड और दिल्ली को एक अंक मिला, गुजरात 17-8 से आगे दूसरे हाफ की शुरुआत में राकेश नरवाल और सुकेश हेगड़े (डू और डाई) का सफल रेड, लेकिन जवाब में दिल्ली की तरफ से आर.श्रीराम और अबुलफज़ल का सफल रेड, गुजरात 17-7 से आगे हाफ टाइम से पहले सुकेश का एक और सफल रेड और पहले हाफ के बाद गुजरात फार्च्यून जायंट्स 15-5 से आगे आनंद पाटिल अपनी रेड में बाहर और उसके बाद सुकेश हेगड़े के सफल रेड से दिल्ली यहाँ पहले हाफ में ऑल आउट, गुजरात 14-5 से आगे 19वें मिनट में सचिन के एक और सफल रेड के बाद गुजरात को एक टेक्निकल पॉइंट, गुजरात अब 10-5 से आगे 17वें मिनट में आनंद पाटिल का सफल रेड और दिल्ली को एक अंक मिला, स्कोर अब 8-5 16वें मिनट के राकेश नरवाल का सफल रेड और गुजरात अब 8-4 से आगे 14वें मिनट में सचिन के एक और सफल डू और डाई रेड के बाद जयपुर की डिफेन्स ने अबुलफज़ल को बाहर किया, स्कोर अब गुजरात के पक्ष में 7-4 11वें मिनट में राकेश नरवाल अपनी रेड में बाहर और उसके बाद 12वें मिनट में अबुलफज़ल का सफल रेड, गुजरात अब सिर्फ एक अंक से आगे, स्कोर 5-4 मैच के शुरुआत 10 मिनट में गुजरात फार्च्यून जायंट्स ने बढ़त बना ली है, लेकिन दबंग दिल्ली ने जयपुर के खिलाफ भी जबरदस्त वापसी की थी नौवें मिनट में मेराज़ शेख को फज़ल अत्राचली ने जबरदस्त तरीके से बाहर किया और गुजरात 5-2 से आगे आठवें मिनट में सचिन फिर से अपनी डू और डाई रेड में बाहर हुए और स्कोर गुजरात के पक्ष में अब 4-2 छठे मिनट में ही रोहित बलियान भी अपने रेड में बाहर और गुजरात का जबरदस्त डिफेन्स, बढ़त अब 4-1 की छठे मिनट में सचिन अपनी डू और डाई रेड में बाहर और विष्णु विराज की मदद से दिल्ली का खाता खुला, गुजरात 3-1 से आगे चौथे मिनट में अबुलफज़ल मगसूद्लू भी अपनी रेड में बाहर, गुजरात 3-0 से आगे तीसरे मिनट में सचिन का सफल डू और डाई रेड, गुजरात 2-0 से आगे दूसरे मिनट में मेराज शेख का डू और डाई रेड और उन्हें गुजरात की डिफेन्स ने बाहर किया दोनों टीमों की तरफ से पहल रेड खाली गया और स्कोर 0-0 गुजरात ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है, दिल्ली की पहली रेड प्रो कबड्डी सीजन पांच की चार नई टीमों में से बची हुई दो टीमें आज अपना पहला मैच खेलेंगी। हैदराबाद के गच्चीबाउली स्टेडियम में आज दो मुकाबले खेले जाएँगे। जोन ए के पहले मुकाबले में मेराज शेख की दबंग दिल्ली का सामना सुकेश हेगड़े की नई टीम गुजरात फार्च्यून जायंट्स से होगा। जोन बी के दूसरे मुकाबले में घरेलू टीम तेलुगु टाइटन्स का सामना नितिन तोमर की कप्तानी वाली यूपी योद्धा से होगा। दबंग दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 30-26 से हराया था और ऐसे में गुजरात की टीम के ऊपर एक बड़ा दबाव होगा। दिल्ली के कप्तान मेराज शेख ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और उनके अलावा अबुलफज़ल मग्सूदलू और रवि दलाल भी गुजरात के लिए खतरा होंगे। डिफेन्स में दिल्ली के पास निलेश शिंदे, सुनील और बाजीराव होडगे के रूप में तीन मजबूत खिलाड़ी मौजूद हैं। गुजरत फार्च्यून जायंट्स के पास कप्तान सुकेश हेगड़े के तौर पर एक शानदार रेडर मौजूद हैं। महिपाल नरवाल, पवन सेहरावत और महेंद्र गणेश राजपूत रेडिंग में सुकेश का साथ देंगे, वहीं डिफेन्स में फज़ल अत्राचली, विकास काले और मनोज कुमार मौजूद हैं।

रात आठ बजे शुरू होने वाले इस रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार हो जाइए, क्या दिल्ली अपना लगातार दूसरा मैच जीतेगी या गुजरात की टीम करेगी जीत के साथ अपने प्रो कबड्डी अभियान की शुरुआत। मैच के पल-पल का हाल जानिए यहाँ।