प्रो कबड्डी लीग में जोन ए के एक मुकाबले में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने दबंग दिल्ली को 29-25 से हरा दिया है। विजेता टीम के लिए सचिन ने आठ और कप्तान सुकेश हेगड़े ने सात अंक हासिल किये, दिल्ली की तरफ से मेराज शेख ने 8 और रवि दलाल ने पांच अंक हासिल किये। जीत की बदौलत गुजरात के अब 18 अंक हो गए हैं, वहीं दिल्ली के सिर्फ आठ अंक हैं। रवि दलाल का खाली रेड और गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने दबंग दिल्ली को 29-25 से हरा दिया, घरेलू लेग में गुजरात की लगातार दूसरी जीत 39वें मिनट में विपिन मलिक अपने रेड में बाहर और गुजरात अब जीत की ओर बढ़ते हुए 38वें मिनट में सचिन का जबरदस्त डू और डाई रेड और दो अंकों से उन्होंने गुजरात की बढ़त तीन अंकों की कर दी, स्कोर 28-25 37वें मिनट में मेराज शेख भी बोनस लेकर बाहर हुए और गुजरात के लिए ये बहुत ही अहम अंक, बढ़त अब भी एक अंक की 37वें मिनट में रोहित अपनी डू और डाई रेड में बाहर और गुजरात फार्च्यूनजायंट्स फिर से बढ़त में 36वें मिनट में सचिन अपनी रेड में बाहर और स्कोर 24-24 से बराबर मैच में आखिरी पांच मिनट बाकी और मुकाबला काफी रोमांचक 34वें मिनट में रोहित बलियान और सुकेश हेगड़े के सफल रेड, दोनों टीमों को एक-एक अंक, गुजरात एक अंक से अभी भी आगे 32वें मिनट में रवि दलाल अपने रेड में बोनस लेकर बाहर हुए और दबंग दिल्ली ऑल आउट, गुजरात फार्च्यून जायंट्स 23-22 से आगे रवि दलाल और रोहित गुलिया के सफल रेड और दोनों टीमों को एक-एक अंक, दिल्ली 21-20 से आगे 31वें मिनट में सचिन का जबरदस्त डू और डाई रेड, गुजरात को दो अंक मिले और अब दिल्ली की बढ़त सिर्फ एक अंकों की 30वें मिनट में आर.श्रीराम का असफल रेड और गुजरात को एक और अंक मिला, दिल्ली तीन अंक आगे 28वें मिनट में मेराज शेख और 29वें मिनट में रोहित गुलिया का असफल रेड, दबंग दिल्ली 20-16 से आगे मेराज शेख के जबरदस्त रेड और उसके बाद गुजरात के ऑल आउट होने से दबंग दिल्ली में मैच में बढ़त हासिल की है, क्या ये बढ़त बरकरार रहेगी या गुजरात फार्च्यून जायंट्स मैच के आखिरी मिनटों में करेगी वापसी? 27वें मिनट में सुकेश हेगड़े का सफल रेड और गुजरात को एक और अंक मिला 26वें मिनट में रोहित गुलिया का सफल रेड और दबंग दिल्ली 18-14 से आगे 25वें मिनट में सचिन और आर.श्रीराम अपनी रेड में बाहर, दोनों टीमों को एक-एक अंक 24वें मिनट में सचिन बोनस लेकर बाहर और गुजरात फार्च्यून जायंट्स ऑल आउट, दबंग दिल्ली 17-12 से आगे 23वें मिनट में मेराज शेख का जबरदस्त रेड और उन्होंने अपने डू और डाई रेड में चार अंक हासिल किये, दिल्ली 14-11 से आगे, गुजरात का रिव्यु असफल दूसरे हाफ की शुरुआत में सुकेश हेगड़े का सफल रेड, गुजरात 11-10 से आगे पहले हाफ के आखिरी मिनट में रवि दलाल का सफल रेड और हाफ टाइम के समय दोनों टीमें 10-10 से बराबर 18वें मिनट में रोहित गुलिया अपनी डू और डाई रेड में बाहर, दिल्ली को एक अंक मिला 17वें मिनट में आर.श्रीराम अपनी रेड में बाहर और गुजरात 10-8 से आगे 15वें मिनट में आर.श्रीराम का सफल रेड और उसके बाद सचिन अपनी रेड में बाद दिल्ली को दो अंक मिले 13वें मिनट में सुकेश हेगड़े का जबरदस्त रेड और उन्होंने दो अंक हासिल किये, गुजरात 9-6 से आगे 12वें मिनट में सचिन और रोहित बलियान अपने रेड में बाहर, गुजरात 7-6 से आगे नौवें मिनट में रवि दलाल अपने डू और डाई रेड में बाहर और गुजरत फार्च्यूनजायंट्स ने 6-5 की बढ़त ले ली नौवें मिनट में सचिन ने अपने सफल रेड से स्कोर को 5-5 से बराबर किया सातवें मिनट में रोहित गुलिया बाहर हुए, लेकिन आठवें मिनट में सुकेश हेगड़े का सफल रेड, दबंग दिल्ली 5-4 से आगे छठे मिनट में दिल्ली के लिए रवि दलाल का सफल रेड और गुजरात 4-5 से पीछे चौथे मिनट में सुकेश हेगड़े ने अपने सफल रेड से स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया, दिल्ली का सफल रिव्यु तीसरे मिनट में सचिन का एक और सफल रेड लेकिन उसके बाद चौथे मिनट में मेराज शेख का भी सफल दू और डाई रेड, दिल्ली 3-2 से आगे दूसरे मिनट में सचिन का सफल रेड लेकिन रोहित गुलिया अपनी रेड में बाहर, दबंग दिल्ली 2-1 से आगे मेराज शेख ने दिल्ली के लिए खाता खोला और उनका सफल रेड गुजरात ने टॉस जीता और दिल्ली की पहली रेड प्रो कबड्डी लीग में आज अहमदाबाद के एरीना में जोन ए में घरेलू टीम गुजरात फार्च्यूनजायंट्स का सामना दबंग दिल्ली से होगा। गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने अपने पहले मैच में दबंग दिल्ली को 26-20 से हराया और कल उन्होंने घरेलू लेग की शानदार शुरुआत करते हुए यू मुम्बा को 39-21 से बुरी तरह हराया था। अब देखना है कि दबंग दिल्ली इस मैच में पिछली हार का बदला लेती है या नहीं। गुजरत फार्च्यून जायंट्स के पास कप्तान सुकेश हेगड़े के तौर पर एक शानदार रेडर मौजूद हैं। सचिन और रोहित गुलिया रेडिंग में सुकेश का साथ देंगे, वहीं डिफेन्स में फज़ल अत्राचली, परवेश भैंसवाल, अबोज़ार मिघानी और सुनील कुमार मौजूद हैं। दबंग दिल्ली के कप्तान मेराज शेख के अलावा रेडिंग में आनंद पाटिल और आर.श्रीराम मौजूद हैं। डिफेन्स में टीम के पास निलेश शिंदे, बाजीराव होडगे और सुनील मौजूद हैं।
ये मैच रात 9 बजे शुरू होगा और इसके पल-पल का हाल आपको यहाँ मिलेगा। देखते हैं कि क्या घरेलू दर्शकों के सामने गुजरात का शानदार प्रदर्शन जारी रहता है या नहीं?