हैदराबाद में प्रो कबड्डी लीग सीजन पांच का पहला टाई मुकाबला देखने को मिला। गुजरात फार्च्यून जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबला 27-27 की बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ के आखिरी 10 मिनट में हरियाणा ने जबरदस्त वापसी की और एक समय 22-13 से पिछड़ने के बाद मुकाबले को बराबर करवा लिया। गुजरात की तरफ से महेंद्र राजपूत ने सबसे ज्यादा 5 अंक हासिल किये। सुकेश हेगड़े, सुनील, सचिन और परवेश ने 3-3 अंक हासिल किये। हरियाणा की तरफ से विकास खंडोला और सुरेंदर नाडा ने सबसे ज्यादा 7-7 अंक हासिल किये। इसके अलावा सुरजीत सिंह ने 6 अंक हासिल किये। इस मैच से दोनों टीमों को 3-3 अंक मिले। दूसरे हाफ के आखिरी 10 मिनट में हरियाणा की जबरदस्त वापसी और प्रो कबड्डी लीग सीजन 5 का पहला टाई मुकाबला आखिरी रेड हरियाणा का लेकिन ये खाली गया और ये रोमांचक मैच 27-27 से बराबर रहा आखिरी मिनट में विकास का सफल रेड और हरियाणा 27-26 से आगे, लेकिन महेंद्र राजपूत का भी सफल रेड, मुकाबला 27-27 की बराबरी पर 39वें मिनट में सुकेश हेगड़े का सफल रेड और स्कोर 26-26 से बराबर, ये मैच कोई भी टीम जीत सकती है, बेहद रोमांचक आखिरी मिनट 38वें मिनट में महेंद्र राजपूत बाहर हुए और हरियाणा फिर 26-25 से आगे 37वें मिनट में सुरजीत अपनी रेड में बाहर और मुकाबला फिर से 25-25 की बराबरी पर मैच में अब सिर्फ पांच मिनट का समय बाकी और पिछले पांच मिनट में बाजी बिलकुल पलट गई है, अब देखना है कौन मुकाबला अपने नाम करता है? 35वें मिनट में सुरजीत का एक और बोनस और हरियाणा एकदम से बाजी पलटने की तरफ बढ़ते हुए, स्कोर अब उनके पक्ष में 25-24 सुरजीत ने अपने बोनस से टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन 35वें मिनट में महेंद्र राजपूत ने गुजरात के लिए स्कोर फिर बराबर कर दिया 34वें मिनट में पवन सेहरावत अपनी रेड में बाहर और गुजरात ऑल आउट, स्कोर 23-23 से बराबर, हरियाणा की जबरदस्त वापसी 34वें मिनट में विकास खंडोला का बेहतरीन सुपर रेड और स्टीलर्स को तीन अंक मिले, गुजरात सिर्फ 2 अंकों के आगे विकास खंडोला का शानदार रेड और फज़ल बाहर हुए, स्कोर गुजरात के पक्ष में 22-17 लेकिन क्या हरियाणा यहाँ वापसी कर रही है? सुरेंदर नाडा का डिफेन्स में शानदार प्रदर्शन जारी और हरियाणा को एक और अंक मिला सुरजीत का एक और सफल रेड और इस बार गुजरात के डिफेंडर को बाहर किया 31वें मिनट में सुरजीत ने बोनस हासिल किया, लेकिन हरियाणा को लगातार ज्यादा अंकों की जरूरत मैच में अब 10 मिनट का समय बाकी और गुजरात लगातार दूसरी जीत की ओर अग्रसर, स्कोर उनके पक्ष में 22-13 30वें मिनट में महेंद्र राजपूत का सफल रेड 28वें मिनट में प्रशांत अपनी रेड में बाहर और अब गुजरात की बढ़त आठ अंकों की, स्कोर 21-13 28वें मिनट में प्रशांत का सफल रेड लेकिन सुकेश हेगड़े ने अपनी रेड में हरियाणा के दोनों डिफेंडर को बाहर कर दिया, स्टीलर्स ऑल आउट और गुजरात मैच में जबरदस्त पकड़ बनाते हुए, स्कोर 20-13 27वें मिनट में महेंद्र राजपूत का एक और सफल रेड और उससे पहले विकास अपनी रेड में बाहर, गुजरात 16-12 से आगे 25वें मिनट में महेंद्र राजपूत का सफल रेड और गुजरात अब 14-12 से आगे 25वें मिनट में फज़ल अत्राचली का जबरदस्त टैकल और गुजरात को इस सुपर टैकल से दो अंक मिले, हरियाणा फिर से मैच में पीछे 24वें मिनट में विकास का सफल रेड और हरियाणा 12-11 से आगे 23वें मिनट में सचिन अपनी रेड में बाहर और सुरेंदर नाडा के हाई 5 पूरे हुए, स्कोर 11-11 से बराबर 22वें मिनट में सुरजीत का जबरदस्त रेड और उन्होंने दो अंक हासिल किये, स्कोर अब गुजरात के पक्ष में 11-10 पहले हाफ के बाद गुजरात फार्च्यून जायंट्स 11-8 से आगे, क्या वो लगातार दूसरा मैच जीतेंगे या हरियाणा स्टीलर्स करेगी दूसरे हाफ में वापसी? आखिरी मिनट में मयूर शिवतरकर अपनी रेड में बाहर हुए और गुजरात अब 11-8 से आगे 18वें मिनट में राकेश नरवाल का सफल रेड और गुजरात मैच में फिर से आगे, स्कोर 10-8 17वें मिनट में वज़ीर सिंह का डू और डाई रेड और गुजरात की डिफेन्स ने उन्हें बाहर किया 16वें मिनट में सचिन का डू और डाई रेड और सुरेंदर नाडा ने उन्हें बाहर किया, स्कोर 8-8 से बराबर 13वें मिनट में सुकेश हेगड़े को अबोज़ार ने किया बाहर और स्कोर 7-7 से बराबर 12वें मिनट में हरियाणा का जबरदस्त डिफेन्स और सुरेंदर नाडा की बदौलत सचिन सुपर टैकल से बाहर, गुजरात अब 7-6 से आगे 11वें मिनट में विकास का डू और डाई रेड, लेकिन वो सफल नहीं हुए, गुजरात 7-4 हरियाणा दसवें मिनट में राकेश नरवाल का सफल रेड और मोहित छिल्लर बाहर, गुजरात 6-4 से आगे आठवें मिनट में विकास खंडोला का सफल रेड और हरियाणा को एक और अंक मिला, स्कोर 5-4 गुजरात के पक्ष में आठवें मिनट में सुरेंदर नाडा का बेहतरीन डिफेन्स और सचिन अपनी रेड में बाहर, हालांकि एक डिफेंडर के बाहर होने से गुजरात को भी एक अंक, हरियाणा अब भी दो अंक पीछे, सातवें मिनट में प्रशांत का एक और सफल रेड और हरियाणा के लिए दूसरा अंक, गुजरात 4-2 से आगे पांचवें मिनट में प्रशांत ने हरियाणा के लिए अपनी रेड से पहला अंक हासिल किया, गुजरात 4-1 हरियाणा पांचवें मिनट में सचिन का एक और सफल रेड और अब गुजरात 4-0 से आगे तीसरे मिनट में वज़ीर सिंह अपनी रेड में बाहर हुए और गुजरात 3-0 से आगे दूसरे मिनट में सचिन का डू और डाई रेड और उन्होंने दो अंक हासिल किये दोनों टीमों की तरफ से पहला रेड खाली, स्कोर 0-0 गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना और हरियाणा की पहली रेड हैदराबाद के गच्चीबाउली स्टेडियम में आज फिर से दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में दो नई टीमों का सामना होगा। जोन ए में गुजरात फार्च्यून जायंट्स का सामना हरियाणा स्टीलर्स से होगा। दूसरे मुकाबले में घरेलू टीम तेलुगु टाइटन्स का सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा। गुजरात फार्च्यून जायंट्स अपने पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली को हरा चुकी है, वहीं हरियाणा स्टीलर्स को अपने पहले मैच में यू मुम्बा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। फार्च्यून जायंट्स के कप्तान सुकेश हेगड़े आज फिर जीत की उम्मीद में होंगे। रेडिंग में उनका साथ देने के लिए सचिन, राकेश नरवाल और महिपाल नरवाल टीम में मौजूद हैं। डिफेन्स में टीम के पास ईरान के फज़ल अत्राचली और अबोज़ार मिरानी के रूप में मजबूत डिफेंडर हैं। आज के मुकाबले में परवेश भैंसवाल को भी मौका दिया जा सकता है। हरियाणा स्टीलर्स के पास रेडिंग में वज़ीर सिंह और सुरजीत सिंह है और इनका साथ पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विकास खंडोला देंगे। डिफेन्स में टीम काफी मजबूत है और कप्तान सुरेंदर नाडा के अलावा मोहित छिल्लर और राकेश नरवाल मौजूद हैं। परमोद नरवालत टीम में ऑल राउंडर की भूमिका निभाएंगे।
रात 8 बजे ये मुकाबला शुरू होगा और मैच के पल-पल का हाल जानिए यहाँ। क्या गुजरात फार्च्यून जायंट्स लगातार दूसरा मैच जीतेगी या हरियाणा जीतेगी अपना पहला मुकाबला?