Pro Kabaddi 2017: हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात फार्च्यून जायंट्स को 32-20 से हराकर पहला मैच जीता

प्रो कबड्डी लीग के जोन ए के एक मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात फार्च्यून जायंट्स को 32-20 से हरा दिया। हरियाणा स्टीलर्स की प्रो कबड्डी में ये पहली जीत और गुजरात फार्च्यून जायंट्स की ये पहली हार है। हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने 6 और सुरजीत ने 3 अंक हासिल किये, वहीं मोहित छिल्लर ने 7 और सुरेंदर नाडा ने 6 अंक हासिल किये। गुजरात की तरफ से सचिन ने 8 अंक हासिल किये, लेकिन कप्तान सुकेश हेगड़े बुरी तरह फ्लॉप रहे और उन्हें एक भी अंक नहीं मिला।

आखिरी मिनट में सचिन अपनी रेड में बाहर और हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात फार्च्यून जायंट्स को 32-20 से हराकर अपना प्रो कबड्डी में पहला मैच जीत लिया है, वहीं तीसरे मैच में गुजरात की ये पहली हार है

महेंद्र राजपूत ने अपनी रेड से गुजरात को एक अंक और दिलाया

मैच में सिर्फ लगभगएक मिनट बाकी और दोनों टीमों को एक-एक मिलते ही स्कोर अब हरियाणा के पक्ष में 30-20

38वें मिनट में फज़ल अत्राचली भी बाहर हुए और हरियाणा को एक और अंक

37वें मिनट में राकेश नरवाल का असफल रेड और हरियाणा स्टीलर्स का एक और सुपर टैकल, बढ़त अब 9 अंकों की

36वें मिनट में विकास कंडोला को गुजरात की डिफेन्स ने बाहर किया, हरियाणा की बढ़त 7 अंकों की

35वें मिनट में सचिन का असफल रेड और हरियाणा स्टीलर्स का सुपर टैकल, बढ़त अब आठ अंकों की

परवेश के डिफेन्स और सचिन के रेड से गुजरात को दो अंक मिले, लेकिन 33वें मिनट में विकास कंडोला का सफल रेड, हरियाणा 24-18 से आगे

31वें मिनट में महेंद्र राजपूत का जबरदस्त सुपर रेड और गुजरात को तीन अंक मिले, हरियाणा अभी 23-16 से आगे

30वें मिनट में सचिन अपनी रेड में बाहर और हरियाणा की बढ़त 10 अंकों की

मैच में लगभग 10 मिनट का खेल बाकी, क्या गुजरात फार्च्यून जायंट्स अब वापसी कर पाएगी?

29वें मिनट में सुरजीत सिंह बाहर हुए और गुजरात को एक अंक मिला लेकिन वो अभी भी नौ अंक पीछे

27वें मिनट में विकास का सफल रेड और 28वें मिनट में महेंद्र राजपूत के बाहर होने से गुजरात फार्च्यून जायंट्स ऑल आउट, हरियाणा स्टीलर्स 22-12 से आगे

26वें मिनट में चंद्रन रंजीत अपने रेड में लॉबी में चले गए और स्टीलर्स को एक और अंक मिला

24वें मिनट में रोहित गुलिया सुपर टैकल से बाहर और उसके बाद 26वें मिनट में विकास कंडोला का जबरदस्त दो अंकों का वाला डू और डाई रेड, हरियाणा स्टीलर्स 17-11 से आगे

दूसरे हाफ की शुरुआत में रोहित गुलिया का सफल रेड और उसके बाद 23वें मिनट में दीपक दहिया बाहर, गुजरात के लिए दूसरे हाफ की बढ़िया शुरुआत

पहले हाफ के आखिरी मिनट में सचिन अपनी रेड में बाहर हुए और हाफ टाइम के समय हरियाणा स्टीलर्स 13-9 से आगे, क्या गुजरात फार्च्यूनजायंट्स दूसरे हाफ में करेगी वापसी?

19वें मिनट में सुरेंदर नाडा रेड में और उन्होंने एक पॉइंट हासिल कर लिया

17वें मिनट में वज़ीर सिंह का एक और सफल रेड और हरियाणा स्टीलर्स 11-9 से आगे

17वें मिनट में विकास कंडोला अभो डू और डाई रेड में बाहर हो गए, लेकिन एक अंक हरियाणा को भी मिला

15वें मिनट में सुकेश हेगड़े सुपर टैकल में अपनी डू और डाई रेड में बाहर और हरियाणा फिर से बढ़त में, स्कोर 9-7

14वें मिनट में दीपक कुमार दहिया अपनी डू और डाई रेड में बाहर हुए और स्कोर 7-7 से बराबर

12वें मिनट में सचिन का एक और बढ़िया टच पॉइंट और गुजरात फिर से सिर्फ एक अंक पीछे

10वें मिनट में हरियाणा के लिए वज़ीर सिंह का सफल रेड और हरियाणा स्टीलर्स का जबरदस्त रिव्यु

नौवें मिनट में सचिन का एक और सफल रेड और अब गुजरात फार्च्यून जायंट्स सिर्फ एक अंक पीछे

सातवें मिनट में सचिन का सफल रेड और उसके बाद विकास को गुजरात ने सुपर टैकल से बाहर किया, स्कोर 6-4 हरियाणा के पक्ष में

छठे मिनट में विकास का जबरदस्त डू और डाई रेड, हरियाणा को दो और अंक मिले, बढ़त अब पांच अंकों की

पांचवें मिनट में महेंद्र राजपूत का असफल रेड और उन्हें सुरजीत ने बाहर किया, स्टीलर्स 4-1 से आगे

तीसरे मिनट में सुकेश हेगड़े अपनी रेड में बाहर, लेकिन चौथे मिनट में विकास कंडोला भी बाहर हुए और अब स्टीलर्स 3-1 से आगे

पहले ही रेड सुरजीत सिंह ने हरियाणा के लिए दो अंक हासिल किये, स्टीलर्स 2-0 से आगे

गुजरात ने टॉस जीता और हरियाणा की पहली रेड

नागपुर के मनकापुर इंडोर स्टेडियम में आज फिर से दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में प्रो कबड्डी लीग की दो नई टीमों का सामना होगा। जोन ए में गुजरात फार्च्यून जायंट्स का सामना सीजन में दूसरी बार हरियाणा स्टीलर्स से होगा। दूसरे मुकाबले में घरेलू टीम बेंगलुरु बुल्स का सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा।

गुजरात फार्च्यून जायंट्स ने ने पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली को हराया था, वहीं हरियाणा स्टीलर्स को अपने पहले मैच में यू मुम्बा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला आपस में ही था और ये 27-27 से बराबर रहा था।

गुजरात फार्च्यून जायंट्स के कप्तान सुकेश हेगड़े आज जीत की उम्मीद में होंगे। रेडिंग में उनका साथ देने के लिए राकेश नरवाल और महेंद्र राजपूत टीम में मौजूद हैं। डिफेन्स में टीम के पास ईरान के फज़ल अत्राचली और अबोज़ार मिरानी के रूप में मजबूत डिफेंडर हैं। परवेश भैंसवाल और सुनील कुमार को भी डिफेन्स में मौका दिया जा सकता है।

हरियाणा स्टीलर्स के पास रेडिंग में वज़ीर सिंह और सुरजीत सिंह है और इनका साथ अच्छे फॉर्म में चल रहे विकास खंडोला देंगे। डिफेन्स में टीम काफी मजबूत है और कप्तान सुरेंदर नाडा के अलावा मोहित छिल्लर और राकेश नरवाल मौजूद हैं। मयूर शिवतारकर टीम में ऑल राउंडर की भूमिका निभाएंगे।

रात आठ बजे ये मुकाबला शुरू होगा, क्या हरियाणा स्टीलर्स अपना पहला मैच जीतेगी या गुजरात की टीम मारेगी बाजी? मैच के पल-पल का हाल जानिए यहाँ।

Edited by Staff Editor