Pro Kabaddi 2017: गुजरात फार्च्यून जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 27-20 से हराया

अहमदाबाद में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के जोन ए के मुकाबले में घरेलू टीम गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स को 27-20 से हरा दिया। घरेलू टीम के लिए सचिन ने सात अंक हासिल किये, वहीं फज़ल अत्राचली और अबोझार मिघानी ने 4-4 अंक हासिल किये जयपुर की तरफ से कोई भी खिलाड़ी तीन से ज्यादा अंक नहीं ला सका और यही उनकी हार का प्रमुख कारण बना। इस जीत से गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को 5 अंक मिले। आखिरी मिनट में तुषार पाटिल का सफल रेड लेकिन गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 27-20 से हरा दिया, घरेलू लेग में गुजरात की लगातार तीसरी जीत 38वें मिनट में रोहित गुलिया बाहर हुए और आखिरकार जयपुर पिंक पैंथर्स को एक अंक मिला लेकिन उनके कप्तान मंजीत छिल्लर भी बाहर हुए अपनी रेड में, गुजरात 27-18 से आगे नितिन रावल का खाली रेड और जयपुर का रिव्यु असफल 37वें मिनट में जसवीर सिंह भी बाहर, जयपुर अब नौ अंक पीछे 36वें मिनट में पवन कुमार का सफल रेड और गुजरात की बढ़त अब आठ अंकों की 35वें मिनट में फिर से सचिन और पवन के सफल रेड और गुजरात फार्च्यूनजायंट्स 24-17 से आगे 33वें मिनट में सचिन और पवन के सफल रेड, दोनों टीमों को फिर से एक-एक अंक, गुजरात 23-16 से आगे 32वें मिनट में जसवीर और रोहित गुलिया अपनी-अपनी रेड में बाहर, दोनों टीमों को एक-एक अंक क्या मैच के आखिरी कुछ मिनटों में अब जयपुर पिंक पैंथर्स कर पाएगी वापसी या गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को घर में मिलेगी लगातार तीसरी जीत? 31वें मिनट में मंजीत छिल्लर बाहर और जयपुर की टीम यहाँ ऑल आउट, इससे पहले गुजरात के लिए रोहित गुलिया ने सफल रेड किया था, फार्च्यूनजायंट्स 21-14 से आगे 29वें मिनट में तुषार पाटिल रेड में बाहर और उसके बाद सचिन का सफल रेड, गुजरात 16-13 से आगे 27वें मिनट में रोहित गुलिया के रेड से दोनों टीमों को एक-एक अंक 25वें मिनट में सचिन और 26वें मिनट में पवन कुमार का सफल रेड, दोनों टीमों को एक-एक अंक 24वें मिनट में जसवीर बाहर और गुजरत 12-11 से आगे दूसरे हाफ की शुरुआत में तुषार पाटिल और अमित राठी अपनी-अपनी रेड में बाहर, स्कोर 11-11 से बराबर नितिन रावल का सफल रेड और दो अंक मिले जयपुर को, उसके बाद सचिन और सुकेश हेगड़े अपनी रेड में बाहर, नितिन भी हालाँकि अगली रेड में बाहर और स्कोर पहले हाफ के बाद 10-10 से बराबर 14वें मिनट में सचिन का शानदार रेड और गुजरात को दो अंक और मिले, बढ़त अब तीन अंकों की 13वें मिनट में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स 7-6 से आगे, रोहित गुलिया और पवन कुमार के असफल रेड और जसवीर का सफल रेड मैच के पहले 10 मिनट के बाद गुजरात फार्च्यूनजायंट्स 5-4 से आगे, दोनों टीमों की डिफेन्स ने अभी तक काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है और कोई भी रेडार ज्यादा सफल नहीं हो पा रहा है, तुषार पाटिल और पवन कुमार ने जयपुर के लिए और सचिन ने गुजरात के लिए सफल रेड किया गुजरात ने टॉस जीता और जयपुर की पहली रेड प्रो कबड्डी लीग के जोन ए में आज घरेलू टीम गुजरात फार्च्यूनजायंट्स का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा। गुजरात फार्च्यूनजायंट्स घरेलू लेग में लगातार दो मैच जीत चुकी है और फिलहाल जोन में टॉप पर है, वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स ने पिछले मैच में पुनेरी पलटन को हराया था। गुजरत फार्च्यून जायंट्स के पास कप्तान सुकेश हेगड़े के तौर पर एक शानदार रेडर मौजूद हैं। सचिन और रोहित गुलिया रेडिंग में सुकेश का साथ देंगे, वहीं डिफेन्स में फज़ल अत्राचली, परवेश भैंसवाल, अबोज़ार मिघानी और सुनील कुमार मौजूद हैं। आज महेंद्र राजपूत को भी मौका दिया जा सकता है। जयपुर पिंक पैंथर्स के पास कप्तान मंजीत छिल्लर के रूप में एक शानदार ऑलराउंडर मौजूद हैं। उनके अलावा रेडिंग में जसवीर सिंह और तुषार पाटिल टीम में शामिल हैं। डिफेन्स में टीम के पास नवनीत गौतम, सोमवीर शेखर और मनोज धुल मौजूद हैं। संतापनेसेलवम ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।

ये मुकाबला रात 9 बजे अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया एरीना में शुरू होगा। अब देखना है कि क्या घरेलू दर्शकों के सामने गुजरात फार्च्यूनजायंट्स की जीत का सिलसिला जारी रहता है या जयपुर पिंक पैंथर्स उन्हें देगी झटका। मैच के पल-पल का हाल जानिए यहाँ।

Edited by Staff Editor