प्रो कबड्डी के फाइनल में गुजरात को पटना ने 55-38 से हराकर तीसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है। फाइनल में कप्तान परदीप नरवाल ने 19 अंक लेकर गुजरात को कोई मौका नहीं दिया, शुरुआत में गुजरात ने बढ़त जरुर बनाई थी लेकिन परदीप और डिफेन्स के सामने गुजरात की टीम का प्रदर्शन फीका नजर आया और पाइरेट्स की टीम चैम्पियन बन गई।
इस मैच की अंतिम रेड पटना की ओर से और पटना ने तीसरी बार चैम्पियन का ताज सिर पर रख लिया है, गुजरात को उन्होंने 55-38 से हरा दिया है और तीसरी बार चैम्पियन बन गई पटना पाइरेट्स की टीम
39वें मिनट में मिघानी आउट हुए और स्कोर भी बढ़ गया, ऑल आउट गुजरात, 53-37, बोनस मिला दोनों तरफ और अब स्कोर 54-38
गुजरात के रेडर लॉबी में गए और अंक पटना को मिला, अगली रेड में परदीप ने अंक लेकर स्कोर 50-36 किया
38वें मिनट में सचिन को पटना के डिफेन्स ने आउट किया, एक और अंक जुड़कर स्कोर 48-36
36वें मिनट में सचिन ने अंक लेकर स्कोर 45-36 किया, डू और डाई में परदीप ने इस बार दो अंक लिये, स्कोर अब बढ़कर 47-36
खेल फिर से शुरू, सचिन ने अंक लिया और स्कोर अब 45-35
टाइम आउट
35वें मिनट में सुपर रेड परदीप की और स्कोर बढ़कर 43-34, इसके बाद दो और अंक मिल गए पटना को अब स्कोर 45-34
34वें मिनट में लोकल बॉय चन्द्रा रंजीत ने अंक दिलाया और स्कोर 39-33, ऑल आउट के करीब पटना की टीम, एक बोनस मिला गुजरात को, स्कोर बढ़ गया 39-34
अगली रेड में गुजरात को महेंद्र ने अंक दिलाया गुजरात को, दो अंक एक साथ मिले, स्कोर 39-30
33वें मिनट में परदीप नरवाल आउट हुए, स्कोर 38-28 हुआ है, अगले ही पल डिफेन्स ने पटना को अंक दिलाकर स्कोर 39-28 किया, जयदीप ने हाई फाई लिया
दो बार गुजरात ऑल आउट हो चुका है इस मैच में अब तक, एक अंक मिला बोनस के रूप में स्कोर 38-27
32वें मिनट में सुपर टैकल में परदीप नरवाल ने तीन खिलाड़ियों को आउट कर सीजन का 19वां सुपर टेन हासिल किया, गुजरात ऑल आउट स्कोर 38-26
31वें मिनट में पटना को एक और अंक मिला और स्कोर पटना के लिए उछलता हुआ 33-26 पर पहुंचा
30वें मिनट में महेंद्र को आउट किया पटना के डिफेन्स ने, अंक भी मिला और स्कोर भी बढ़ा, 31-26, मोनू गोयत ने रेड कर पॉइंट लिया पटना के लिए और स्कोर 32-26
4 अंकों का फासला दोनों ही टीमों के बीच, टाइम आउट के बाद खेल फिर से शुरू होने वाला है
टाइम आउट लिया गया है फिलहाल पटना की तरफ से
काफी टक्कर का मुकाबला चल रहा है, डू और डाई है और अंक दिलाया विजय ने पटना को, स्कोर 30-26 हो गया
29वें मिनट में महेंद्र ने गुजरात को अंक दिलाया, स्कोर भी 29-26 हो गया है
विपक्ष की रेड ज्यादा सेकण्ड तक होने से गुजरात को टेक्नीकल अंक मिला, स्कोर अब 29-25
26वें मिनट में गुजरात के डिफेन्स ने परदीप नरवाल को जकड़ लिया, स्कोर 29-23 हो गया, एक बोनस मिला और गुजरात का स्कोर भी बढ़ा, 29-24
25वें मिनट में बोनस मिला पटना को, स्कोर भी बढ़कर 28-22 हो गया है, इसके बाद डिफेन्स से भी अंक मिला पटना को, स्कोर 29-22
23वें मिनट में परदीप नरवाल ने सुपर टैकल के बाद दो खिलाड़ियों को आउट कर स्कोर 24-19 किया, बचा हुआ एक खिलाड़ी भी आउट हुआ और गुजरात ऑल आउट, स्कोर 27-21 हो गया है
अगले रेड में परदीप नरवाल ने पॉइंट लिया और स्कोर बढ़कर 22-19 हो गया है
22वें मिनट में गुजरात ने एक अंक मिलने के बाद दूसरे पॉइंट के लिए रिव्यू लिया है, 2 टच पॉइंट मांगे गुजरात ने, तीसरे अम्पायर ने रिव्यू असफल, रिव्यू नहीं बचा अब, स्कोर 21-19
दूसरा हाफ शुरू होने वाला है, खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं
अंतिम रेड पहले हाफ की गुजरात द्वारा, अंक मिला पटना के डिफेन्स की बदौलत और स्कोर, 21-18, पटना तीन अंक से आगे, पहला हाफ पूरा हुआ
अंतिम मिनट पहले हाफ का, परदीप रेड पर हैं, अंक लिया,स्कोर 20-18 हो गया है
अगली रेड में गुजरात के सचिन को डिफेन्स ने रोक लिया, स्कोर 19-18 हो गया है अभी
उन्नीसवें मिनट में परदीप नरवाल ने अंक लिया, स्कोर अब 18-17 हो गया है
गुजरात के लिए अठारहवें मिनट में सचिन ने अंक लेकर स्कोर 17-17 किया
सत्रहवें मिनट में गुजरात के बोनस के बाद अगली रेड में पटना को अंक मिला और स्कोर 16-16, बोनस के लिए रिव्यू लिया गया पटना की ओर से, बोनस मिल गया और स्कोर 17-16, पटना गेम में आगे
सुपर टैकल ऑन था और परदीप नरवाल ने 3 खिलाड़ियों को आउट कर गुजरात को ऑल आउट किया, स्कोर 15-15 से बराबर हुआ
15वें मिनट में मोनू गोयत ने 2 अंक लेकर स्कोर फिर से कम किया और स्कोर 14-10, बोनस से स्कोर बढ़ा गुजरात के लिए स्कोर 15-10
13वें मिनट में विजय ने अत्राचली और अन्य खिलाड़ी को आउट कर 2 अंक लिए, अगले रेड में डिफेन्स ने पटना को अंक दिया दिया और अब स्कोर 14-9
पटना ने इस बार अंक लिया, बढ़त थोड़ी कम हुई और स्कोर 14-7 हो गया है
दसवें मिनट में गुजरात के डिफेन्स ने परदीप नरवाल को पकड़कर अंक लिया, स्कोर 13-6, अगली रेड में सचिन ने अंक लेकर स्कोर 14-6 किया
ग्यारहवें मिनट में डिफेन्स ने काम किया और गुजरात को अंक मिल गया, डू और डाई थी, स्कोर 11-5, अगली डू और डाई में पटना ने अंक लेकर स्कोर 11-6 किया, दोनों को एक-एक अंक देकर स्कोर अब 12-6 कर दिया गया है
मोनू गोयत ने छठे मिनट में बोनस लिया और अगले ही पल सुकेश ने बोनस लिया और स्कोर 10-5
पांचवें मिनट में सुकेश ने सुपर टैकल से चार अंक लेकर ऑल आउट किया पटना को, स्कोर 9-3, इसके बाद पटना को बोनस अंक मिल गया
चौथे मिनट में सचिन ने एक अंक लेकर स्कोर बढाते हुए 5-2 कर दिया है
राकेश नरवाल ने सुपर रेड से स्कोर 3-2 कर दिया, शानदार खेल, इसके अगले ही पल गुजरात के डिफेन्स ने परदीप नरवाल को आउट किया, स्कोर अब 4-2
इस बार मोनू गोयत ने डिफेन्स को छकाते हुए 2 अंक लेकर पटना का खाता खोल दिया है
गुजरात की तरफ से सुकेश हेगडे ने रेड की है, कोई अंक दोनों टीमों की तरफ से नहीं हुआ है अभी तक
परदीप नरवाल ने पहली रेड की है, कोई अंक नहीं मिला
गुजरात ने टॉस जीतकर कोर्ट का चयन कर लिया है, फाइनल पंगा शुरू हो चुका है
राष्ट्रगान हो चुका है और मैच के लिए टॉस का समय हो चुका है
नमस्कार, स्पोर्ट्सकीड़ा हिन्दी लाइव में आपका स्वागत है, प्रो कबड्डी 2017 में तीन महीने से चले आ रहे लम्बे सफर की समाप्ति आज होने का समय आ चुका है। चेन्नई के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच फाइनल मैच के बाद इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली टीम का पता चलेगा। दोनों ही टीमें काफी अच्छी है और देखने वाली बात यह भी रहेगी कि क्या पटना की टीम तीसरी बार यह टूर्नामेंट जीत पाती है अथवा नहीं।
गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के लिए अनुमानित 7 खिलाड़ियों में सुकेश हेगडे रेडर और फजल अत्राचली डिफेंडर की भूमिका में रहेंगे। अबोजर मिघानी भी डिफेंस में हो सकते हैं, वहीँ सचिन और महेंद्र राजपूत रेडर की भूमिका में हो सकते हैं। परवेश भैंसवाल और सुनील कुमार भी डिफेन्स में नजर आ सकते हैं।
पटना में कप्तान परदीप नरवाल पीक पर हैं। उनके साथ विशाल माने सचिन शिंगाडे और जयदीप डिफेन्स में रह सकते हैं तथा मोनू गोयत के पास रेडिंग की जिम्मेदारी रहेगी। ऑल राउंडर में विजय और जवाहर डागर के होने की पूरी संभावना नजर आ रही है।