लखनऊ लेग के मुकाबले में गुजरात फार्च्यून जायंट्स ने पुनेरी पलटन को 35-21 के बड़े अंतर से हरा दिया। गुजरात ने शुरू से अंत तक बढ़त बरक़रार रखी। उनके लिए फजल अत्राचली ने सर्वाधिक 9 और कप्तान सुकेश हेगडे ने 5 अंक प्राप्त किये। पलटन की तरफ से दीपक हूडा ने 5 तथा संदीप नरवाल और गिरीश ने 4-4 अंक प्राप्त किये। अंतिम समय में गुजरात ने तेज खेल दिखाया है, 2 मिनट में 5 अंक जुटाकर 35-21 से यह मुकाबला जीत लिया है अंतिम दो मिनट का खेल बचा है और सचिन ने एक अंक जुटाया, एक अंक डिफेन्स से मिला और कुल दो अंक लेकर गुजरात की टीम ने स्कोर 30-20 कर दिया है मैच के अड़तीसवें मिनट का खेल चल रहा है और गुजरात फार्च्यून जायंट्स की स्थिति काफी मजबूत हो गई है, स्कोर 27-20 है फिलहाल स्कोर 25-18 हो गया है और अंतिम पांच मिनट का खेल शेष है और यही काफी अहम् समय है। दूसरे हाफ के 15 और मैच के 35 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। स्कोर 24-16 है। पुनेरी पलटन पूरी तरह से पिछड़ चुकी है गुजरात की टीम से। कप्तान सहित सभी रेडर्स और डिफेन्स ने अपना दमखम दिखाकर यूपी लेग के इस मैच में भी अपना डंका बजाना जारी रखा है। वापसी जरुर की है पुनेरी ने लेकिन अभी गुजरात की टीम 6 अंक आगे है। 30 मिनट का खेल यानि दूसरे हाफ के 10 मिनट भी समाप्त हो चुके हैं। स्कोर 19-12 है। गुजरात फार्च्यूनजायंट्स आगे है अभी भी। हालाँकि पुनेरी पलटन ने भी दो अंक जुटाए हैं लेकिन यह नाकाफी कहे जा सकते हैं, जायंट्स की टीम के पास 7 अंकों की बढ़त है। 25 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। स्कोर 17-9 है। दूसरे हाफ में आते ही मोरे और राहुल चौधरी ने एक-एक अंक लेकर पुनेरी को कुछ राहत दिलाई लेकिन गुजरात के खिलाड़ी भी चौकस और तैयार खड़े थे। रोहित गुलिया ने एक अंक लेकर फिर से बढ़त को आगे पहुंचाने का काम कर दिया। मुश्किलें बढती जा रही है पुनेरी पलटन की। दूसरे हाफ की शुरुआत में जीबी मोरे ने एक अंक लेकर पुनेरी का स्कोर आगे बढ़ाया पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। स्कोर 16-7 है। गुजरात की टीम ने हावी होकर खेलते हुए पलटन को काफी पीछे छोड़ दिया है। कप्तान सुकेश हेगडे और अत्राचली ने शानदार खेल दिखाकर एक बार पलटन की टीम को ऑलआउट कार यह बढ़त काफी आगे पहुंचा दी। दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन कैसा खेल दिखाती है, यह देखना दिलचस्प रहने वाला है। 15 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। स्कोर 14-5 है। शुरू से बढ़त प्राप्त कर खेलती हुए गुजरात की टीम अभी भी इसे कायम रखने में सफल दिख रही है। रोहित और मिघानी ने भी 1-1 अंक गुजरात के लिए प्राप्त कर लिया और उसके बाद पूरी पलटन की टीम ऑल आउट हो गई और बढ़त काफी आगे पहुँच गई गुजरात की।
पहले हाफ के 10 मिनट का खेल समाप्त होने के बाद स्कोर 7-5 है। पुनेरी ने शानदार वापसी की है। कप्तान दीपक हूडा ने इस बार 2 अंक लेकर टीम को वापस लेकर आए। गुजरात की टीम की तरफ से फजल अत्राचली ने 2 अंक जुटाकर टीम को फिर बढ़त दिला दी।
पहले हाफ के पांच मिनट का खेल समाप्त होने के बाद स्कोर 5-2 है। गुजरात फार्च्यून जायंट्स की टीम 3 अंक आगे है। शुरूआती अंक सचिन ने दिलाया था सचिन को और उसके बाद लगातार रेडर्स और डिफेन्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। गुजरात के लिए सचिन ने 1 और सुकेश हेडगे ने 2 अंक लिए है, पुनेरी की तरफ से गिरीश और संदीप ने 1-1 अंक प्राप्त किये हैं
सचिन ने सफल रेड से गुजरात को अंक दिलाकर खाता खोला और स्कोर 1-0 हो गया है पुनेरी पलटन के कप्तान ने टॉस जीतकर कोर्ट का चुनाव किया है और पहली रेड गुजरात की तरफ से होगी मुकाबला शुरू होने में कुछ समय बाकी है और दोनों टीमें मैट पर पहुँच चुकी है प्रो कबड्डी लीग में आज 40वां मैच खेला जाएगा। आज होने वाले दोनों मुकाबलों में सबसे पहले जोन 'A' की दो टीमें गुजरात फार्च्यून जायंट्स और पुनेरी पलटन के बीच जंग देखने को मिलेगी। दोनों टीमें क्रमशः पहले और दूसरे पायदान पर हैं। फार्च्यून जायंट्स ने 9 मैच खेलकर 6 में जीत दर्ज की है, वहीँ पुनेरी पलटन ने 5 में से 4 मैच जीते हैं। गुजरात फार्च्यून जायंट्स की टीम में सुकेश हेगडे और रोहित गुलिया रेडिंग की जिम्मेदारी लेंगे। फजल अत्राचली, सुनील कुमार, अबोहर मिघानी और परवेश भैंसवाल को डिफेन्स का जिम्मा दिया गया है। सचिन एकमात्र ऑलराउंडर रहेंगे। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन में राजेश मोंडल और रोहित चौधरी रेडिंग में होंगे और दीपक हूडा और संदीप नरवाल ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। धर्मराज, गिरीश एर्नाक और जियाउर रहमान को डिफेन्स में देखा जा सकता है।