Pro Kabaddi 2017: गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 29-19 से हराकर जीत का सिलसिला बरकरार रखा

अहमदाबाद में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने तेलुगु टाइटन्स को इंटर जोनल चैलेंज के मुकाबले में 29-19 से हराकर घरेलू लेग में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को मैच से 5 अंक हासिल हुए। गुजरात फार्च्यूनजायंट्स की तरफ से सचिन ने सबसे ज्यादा 11 अंक हासिल किये। कप्तान सुकेश हेगड़े ने भी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए सात अंक हासिल किये। तेलुगु टाइटन्स की तरफ से विनोद ने चार और राहुल चौधरी, विकास ने 3 अंक हासिल किये। आखिरी मिनट में निलेश सालुंके का सफल रेड और महेंद्र राजपूत अपनी रेड में बाहर लेकिन गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 29-19 से हराकर लगातार पांचवीं जीत हासिल की 38वें मिनट में राकेश कुमार के सफल रेड के बाद सुकेश हेगड़े का भी सफल रेड और और गुजरात अभी भी 11 अंकों से आगे, विनोद अपनी रेड में बाहर और गुजरात फार्च्यूनजायंट्स 29-17 से आगे 36वें मिनट में विकास अपनी रेड में बाहर, गुजरात को एक और अंक गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को एक टेक्निकल अंक मिला, बढ़त अब फिर से 10 अंकों की 35वें मिनट में महेंद्र राजपूत अपनी रेड में बाहर और टाइटन्स को एक अंक मिला लेकिन अब उनकी वापसी मैच में काफी मुश्किल रोहित गुलिया अपनी रेड में बाहर और राहुल चौधरी का सफल रेड, लेकिन फिर अगले ही रेड में गुजरात की डिफेन्स ने उन्हें बाहर किया, 34वें मिनट में स्कोर गुजरात के पक्ष में 25-15 32वें मिनट में विनोद का सफल बोनस अंक वाला रेड और गुजरात फार्च्यूनजायंट्स अब 24-13 से आगे 31वें मिनट में सचिन का एक और सफल रेड और मैच में उनके 11 अंक हो गए हैं 30वें मिनट में मुनीश अपने रेड में बाहर और गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को एक और अंक 29वें मिनट में रोहित गुलिया अपनी रेड में बाहर और टाइटन्स को एक अंक 27वें मिनट में राहुल चौधरी अपनी रेड में बाहर और गुजरात की बढ़त अब 11 अंकों की 26वें मिनट में सचिन अपनी डू और डाई रेड में बाहर और तेलुगु टाइटन्स को एक और अंक मिला, लेकिन गुजरात अभी भी 10 अंक आगे 24वें मिनट में राहुल चौधरी का सफल डू और डाई रेड और स्कोर गुजरात के पक्ष में 21-10 दूसरे हाफ के शुरूआती तीन मिनटों में तेलुगु टाइटन्स ने रोहित गुलिया को रेड में बाहर करके और विनोद के सफल रेड से दो अंक हासिल किये पहले हाफ के अंतिम रेड में सचिन ने एक और अंक हासिल किया और हाफ टाइम के समय गुजरात फार्च्यूनजायंट्स 20-7 से आगे, क्या तेलुगु टाइटन्स एक और हार की तरफ बढ़ रही है? 19वें मिनट में विकास भी गुजरात की डिफेन्स के सामने ढेर राहुल चौधरी अपनी रेड में बाहर और उसके बाद सुकेश हेगड़े का 18वें मिनट में सफल रेड, गुजरात 18-7 से आगे 16वें मिनट में सुकेश हेगड़े और राहुल चौधरी का सफल रेड, दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला 15वें मिनट में विनोद का जबरदस्त रेड और तेलुगु टाइटन्स को दो अंक मिले, गुजरात 15-6 से आगे 14वें मिनट में सचिन अपनी रेड में लॉबी में जाने के कारण बाहर और आखिरकार तेलुगु टाइटन्स को एक अंक मिला 12वें मिनट में विकास को गुजरात की डिफेन्स ने बाहर किया और एक और अंक घरेलू टीम को 11वें मिनट में सुकेश हेगड़े ने अपनी रेड में दो अंक हासिल किये और गुजरात अब 14-3 से आगे, टाइटन्स को वापसी की बहुत ज्यादा जरूरत दसवें मिनट में सचिन का ये सुपर रेड और जबरदस्त प्रदर्शन, तेलुगु टाइटन्स ऑल आउट और गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को पांच अंक मिले, स्कोर 12-3 नौवें मिनट में निलेश सालुंके अपनी डू और डाई रेड में बाहर और गुजरात अपने बेहतरीन डिफेन्स की बदौलत अब चार अंकों से आगे, स्कोर 7-3 आठवें मिनट में सचिन का एक और सफल रेड और गुजरात 6-3 से आगे सचिन के रेड से दो अंक और और सुकेश हेगड़े का सफल रेड, विकास ने तेलुगु टाइटन्स के लिए सफल रेड किया था, पांचवें मिनट में गुजरात 5-3 से आगे सचिन का डू और डाई और सुकेश हेगड़े के सफल रेड और चौथे मिनट में स्कोर 2-2 से बराबर दूसरे मिनट में विकास का सफल डू और डाई रेड और दो अंक मिले तेलुगु टाइटन्स को गुजरात ने टॉस जीता और टाइटन्स की पहली रेड प्रो कबड्डी लीग में आज के इंटर जोनल चैलेंज वीक के दूसरे मैच में घरेलू टीम गुजरात फार्च्यूनजायंट्स का सामना तेलुगु टाइटन्स से होगा।गुजरात फार्च्यूनजायंट्स फ़िलहाल अहमदाबाद के अपने होम लेग में लगातार चार मैच जीतकर जोन ए में पहले स्थान पर हैं, वहीं तेलुगु टाइटन्स को आठ मैचों में सिर्फ़ एक जीत मिली है और उन्हें एक और जीत की तलाश है। गौरतलब है कि गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के कप्तान सुकेश हेगड़े और तेलुगु टाइटन्स के कप्तान राहुल चौधरी पहले एक ही टीम से खेलते थे। गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के पास रेडिंग में सुकेश हेगड़े के अलावा रोहित गुलिया और महेंद्र राजपूत मौजूद रहेंगे। टीम का डिफेन्स शानदार है और फज़ल अत्राचली एवं अबोज़ार मिघानी के अलावा परवेश भैंसवाल और सुनील कुमार के ऊपर जिम्मेदारी है। तेलुगु टाइटन्स की टीम काफी हद तक अपने कप्तान राहुल चौधरी पर निर्भर है और उनके अलावा रेडिंग में निलेश सालुंके और विकास तंवर टीम में मौजूद हैं। डिफेन्स में टीम के पास विशाल भारद्वाज, रोहित राणा, अमित छिल्लर और अनुभवी राकेश कुमार शामिल हैं।

रात 9 बजे ये मैच अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया एरीना में शुरू होगा और मुकाबले के पल-पल का हाल यहाँ मिलेगा। देखते हैं कि क्या एक जीत के लिए तरस रही तेलुगु टाइटन्स आज गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को झटका देती है या नहीं।