प्रो कबड्डी में गुजरात लेग के पहले दिन जोन एक के मुकाबले में गुजरात फार्च्यून जायंट्स ने यू मुम्बा को 39-21 से हरा दिया। उनके लिए रोहित गुलिया ने गुजरात के लिए 9 अंक प्राप्त किये, इसके अलावा सचिन ने भी अच्छा खेल दिखाते हुए 8 अंक प्राप्त किये। मैच में यू मुम्बा की टीम तीन बार ऑलआउट हुई। उनके लिए कप्तान अनूप कुमार ने 4 अंक जुटाए, वहीँ कुलदीप सिंह ने भी 4 अंक प्राप्त किये। अंतिम मिनट में सचिन ने एक सफल रेड की और डूबकी से 2 अंक प्राप्त कर लिए, शानदार खेल और खेल समाप्त हो गया है, गुजरात ने यू मुम्बा को 39-21 से हरा दिया है अंतिम एक मिनट का खेल बचा है गुजरात ने लगभग मैच अपने नाम कर लिया है देखते हैं इस समय का कैसे उपयोग करते हैं मेजबान और मेहमान एक मिनट 18 सेकंड का खेल बचा है और गुजरात ने टाइम आउट लिया है स्कोर अभी भी 37-20 है, मेजबान टीम के पास 17 अंकों की बढ़त हासिल है और मैच में महज औपचारिकताएं बची हैं कुलदीप ने 18वें मिनट में रेड की आउट हो गए, यू मुम्बा तीसरी बार ऑल आउट और स्कोर 37-20 हो गया है अंतिम चार मिनट का खेल बाकी और सुकेश हेगडे को मुम्बा के डिफेन्स ने दबोच लिया लेकिन लाइन पार कर चुके हैं और स्कोर 33-17 हो गया खेल शुरू होते ही गुजरात के डिफेन्स ने एक अंक जुटाकर स्कोर 29-15 कर दिया है और सैट मिनट का खेल बचा हुआ है, इसी बीच डू और डाई में काशी को आउट किया रोहित ने और स्कोर बढ़कर 30-15 हो गया। सुपर टैकल ऑन है, इससे पहले मुम्बा की टीम दो बार ऑलआउट हो चुकी है साढ़े सात मिनट का समय बचा है और गुजरात ने मैच पर पकड़ बनाकर रखी है स्कोर इस समय 28-15 है टाइम आउट के बाद रोहित गुलिया डू और डाई के साथ आए लेकिन यू मुम्बा को डिफेन्स में पॉइंट मिला और स्कोर 27-14 हो गया और फिर टाइम आउट लिया गया है टाइम आउट लिया गया है, आगे की रणनीति दोनों ही टीमों की देखने लायक होने की संभावना होगी। मैच में 10 मिनट का खेल बचा है और स्कोर 26-13 है, यू मुम्बा के लिए अगले कुछ मिनट बड़े अहम रहने वाले हैं, उनके रेडर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, दूसरी तरफ गुजरात ने दोनों विभागों में अच्छा खेल दिखाकर शुरू से ही मैच पर पकड़ बनाकर रखी है। एक रिव्यू गंवा चुका है यू मुम्बा ने, बोनस नहीं मिला है उन्हें दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में सुपर टैकल किया काशी ने और दो अंक जुटाए यू मुम्बा के लिए और स्कोर 25-11 हो गया दूसरे हाफ की शुरुआत में एक बोनस के साथ दो अंक जुटाए यू मुम्बा ने लेकिन गुजरात ने भी दो अंक लेकर स्कोर 22-8 कर दिया पहले हाफ का खेल समाप्त हो गया है, स्कोर 20-6 है और दो बार इसमें यू मुम्बा ऑलआउट हुई है, शानदार डिफेन्स और रेड का मिश्रण किया मेजबान टीम ने, देखना है हाफ टाइम के बाद दोनों टीमों का खेल कैसा रहता है। यू मुम्बा को दूसरी बार ऑल आउट कर दिया गुजरात फोर्च्यून जायंट्स ने और स्कोर 20-6 हो गया है, पहले हाफ में 1 मिनट बचा हुआ है डू और डाई में गुजरात ने एक अंक लेते हुए स्कोर 16-5 कर दिया और पहले हाफ में 2 मिनट का समय बचा है 15 मिनट का खेल समाप्त होने के बाद स्कोर 13-5 है, अगले 5 मिनट काफी अहम् रहने वाले हैं दोनों टीमों के लिए यू मुम्बा ने दो पॉइंट डिफेन्स से लेकर स्कोर 11-5 कर दिया, 14वें मिनट में गुजरात के डिफेन्स ने एक अंक अर्जित कर गुजरात की बढ़त को और आगे कर दिया। गुलिया ने एक और अंक प्राप्त किया, स्कोर 13-5 हो गया है 10 मिनट का खेल होने के बाद स्कोर 11-2 है। गुजरात के डिफेन्स और रेडर्स दोनों ने ही शानदार खेल का प्रदर्शन अब तक किया है, यू मुम्बा की कोशिश इस बढ़त को पाटने की रहेगी लेकिन यह आसान नहीं कहा जा सकता यू मुम्बा ऑल आउट हो गई है और कुल स्कोर 9-1 हो गया है, गुजरात की जबर्दस्त शुरुआत हुई है डू और डाई रेड में सचिन ने एक अंक लेकर स्कोर 3-0 कर दिया, इसके बाद डिफेन्स ने भी एक पॉइंट लिया और बढ़त चार अंक की हो है। 5 मिनट का खेल होने पर स्कोर 4-0 हो गया है, गुजरात लय में नजर आ रही है दूसरे मिनट में सुकेश हेगडे ने पॉइंट लेकर गुजरात का खाता खोल दिया। इसके बाद डू और डाई रेड में यू मुम्बा की रेड खाली गई और मेजबान टीम दो पॉइंट से आगे हो गई। गुजरात फार्च्यून जायंट्स ने टॉस जीतकर कोर्ट चुन लिया है और पहली रेड करेगी यू मुम्बा प्रो कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण की शुरुआत के दो लेग पूरे होने पर गुजरात के अहमदाबाद में एक और लेग आज शुरू होगा। घरेलू टीम गुजरात फार्च्यून जायंट्स अहमदाबाद में पहली बार यू मुम्बा के सामने उतरेगी। इस टीम का यह पहला टूर्नामेंट है और ज्यादा छाप अभी तक टीम नहीं छोड़ पाई है। जोन एक की गुजरात की टीम ने अब तक 3 मैचों में एक जीत दर्ज की है, वहीँ यू मुम्बा ने 3 में से दो मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों ही टीमें एक विजय की तलाश में जोर आजमाइश करती दिखेंगी। गुजरात की टीम में कप्तान सुकेश हेगडे, महेंद्र राजपूत, राकेश नरवाल रेड की जिम्मेदारी सम्भालेंगे। फजल अत्राचली, सुनील कुमार, अबोजर मिघानी के हाथों में डिफेन्स का जिम्मा रहेगा। यू मुम्बा की टीम कप्तान अनूप कुमार, शब्बीर बापू और काशिलिंग की रेडिंग पर निर्भर रहेगी, वहीँ जोगिन्दर नरवाल, सुरिंदर सिंह और डी सुरेश कुमार डिफेन्स में रहेंगे। कुलदीप सिंह ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे। #VivoProKabaddi kicks-off in Gujarat for the first time! Can @U_Mumba manage to defeat hosts @Fortunegiants? Find out on Star Sports! pic.twitter.com/hrnONkNF9c — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 11, 2017 #VivoProKabaddi will set the mat on ? in Gujarat! @Fortunegiants or @U_Mumba - who are you rooting for? Tweet using #LePanga NOW! pic.twitter.com/H21oQoKrId — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 11, 2017 It's @Fortunegiants in the lead over @U_Mumba in today's Matchday Panga! Tweet with #LePanga NOW to help your team win! #GUJvMUMpic.twitter.com/WXFZOAgiIK — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 11, 2017 रात 8 बजे अहमदाबाद के द अरेना स्टेडियम में यह मैच शुरू होगा और इसके पल-पल का हाल आपको यहां मिलेगा।