प्रो कबड्डी के पहले मुकाबले में एक बेहद रोमांचक मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली को 27-25 से हरा दिया। दीपक दहिया ने 7 और सुरजीत सिंह ने हरियाणा के लिए 5 अंक प्राप्त किये। दिल्ली के लिए अबोल फजल ने 8 और मेराज शेख ने 6 अंक प्राप्त किये। शुरुआत में पिछड़ने के बाद दिल्ली ने शानदार वापसी की लेकिन 2 अंक से मैच गँवा दिया। अंतिम मिनट में हरियाणा के डिफेन्स ने मेराज शेख को आउट किया और स्कोर 27-25 हो गया 1 मिनट का खेल शेष बचा है और एक अंक से हरियाणा आगे है, दबंग दिल्ली ने टाइम आउट लिया है सुरजीत ने 39वें मिनट में रेड करते हुए 2 अंक प्राप्त किये और स्कोर 26-25 हो गया आते ही मेराज शेख ने डू और डाई में अंक जुटाया, दिल्ली स्कोर में आगे हो गई है, 25-24 हरियाणा स्टीलर्स ने टाइम आउट लिया है, कोच बातचीत कर रहे हैं खिलाड़ियों से 37वें मिनट में दहिया को पकड़कर डू और डाई को विफल किया दिल्ली ने और स्कोर 24-24 36वें मिनट में डू और डाई में मेराज शेख ने अंक लेकर स्कोर 24-23 कर दिया 35वें मिनट में सुपर टैकल से दिल्ली ने दो अंक प्राप्त कर स्कोर को 24-22 कर दिया 9 मिनट का खेल शेष बचा हुआ है और स्कोर 22-20 है, हरियाणा ने रेडिंग से एक और अंक प्राप्त किया हरियाणा को रेड से एक और दिल्ली को भी एक अंक मिला है, स्कोर 21-20 है 10 मिनट का खेल शेष है और टाइम आउट लिया गया है 29वें मिनट में डू और डाई में निलेश शिंदे ने अंक लेकर स्कोर 20-19 कर दिया है हरियाणा को ऑलआउट कर दिया दिल्ली ने, और स्कोर 19-17 हो गया, अगले रेड में दिल्ली को 2 और अंक मिल गए 26वें मिनट में मेराज ने एक अंक लेकर स्कोर 18-14 कर दिया और ऑलआउट का खतरा हरियाणा को 25वें मिनट में डू और डाई रेड में मेराज शेख ने दो अंक लेकर स्कोर 17-13 कर दिया, अगली रेड में बोनस मिला हरियाणा को 22वें मिनट में डू और डाई से अंक मिला दबंग दिल्ली को, और अगले ही रेड में सुरजीत को दिल्ली के डिफेन्स ने आउट किया, स्कोर 17-11 दूसरे हाफ में मेराज शेख ने रेड शुरू की लेकिन अंक नहीं दिला पाए दबंग दिल्ली को दूसरे हाफ का खेल शुरू होने में कुछ ही मिनटों का वक्त बाकी है पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है और स्कोर इस वक्त 17-9 हो गया है. दूसरे हाफ में देखना है क्या कुछ होता है सत्रहवें मिनट में डिफेन्स ने अच्छा काम किया दिल्ली के लिए और एक अंक जुटाकर स्कोर 15-8 कर दिया, अगले ही पल हरियाणा ने अंक जुटा लिया पहले हाफ के अंतिम पांच मिनट बचे हैं और स्कोर 15-7 है, काफी पिछड़ गई है दबंग दिल्ली की टीम अगले ही मिनट में डू और डाई में दिल्ली की डिफेन्स को हरियाणा के खिलाड़ी ने भेदकर एक अंक लिया और स्कोर 15-5 हो गया 13वें मिनट में डू और डाई मिला दिल्ली को लेकिन डिफेन्स ने हरियाणा को अंक दिलाकर स्कोर 14-5 कर दिया है बारहवें मिनट में हरियाणा के रेडर ने निलेश सिंदे को आउट कर स्कोर 13-5 कर दिया है ग्यारहवें मिनट में दिल्ली को रेडिंग से 2 अंक मिले और स्कोर अब बढ़ा उनका, 12-5 10वें मिनट में बाजीराव ने सुरजीत को बाहर धकेला और हरियाणा को अंक मिला, स्कोर 12-3 नौवें मिनट में डू और डाई से हरियाणा को अंक मिला और स्कोर भी बढ़कर 7-3 हो चुका है, डिफेन्स में एक और अंक मिला हरियाणा को दिल्ली की टीम ऑलआउट और स्कोर 11-3 दीपक कुमार ने छठे मिनट में 2 अंक लेकर हरियाणा को आगे कर दिया और स्कोर 5-3 हुआ, अगले ही पल डिफेन्स ने भी हरियाणा को एक अंक दिलाया पांचवें मिनट में सुरजीत सिंह ने हरियाणा के लिए बोनस लिया और अगली डू और डाई में भी हरियाणा के डिफेन्स ने दिल्ली के रेडर को आउट कर स्कोर 3-3 कर दिया चौथे मिनट में डिफेन्स ने दिल्ली को अंक दिलाकर स्कोर 3-1 कर दिया, दिल्ली बढ़त की तरफ डू और डाई में दबंग दिल्ली को अंक मिला और अगली डू और डाई में हरियाणा को अंक मिला, स्कोर 2-1 हो गया है दबंग दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले कोर्ट का चयन किया, हरियाणा की टीम की तरफ से पहली रेड हुई और डिफेन्स ने एक पॉइंट दिलाया दिल्ली को दोनों टीमों के खिलाड़ी मैट पर पहुँच चुके हैं और थोड़ी देर बाद टॉस होगा प्रो कबड्डी में आज का पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली के बीच होना है। यह टूर्नामेंट का 42वां मुकाबला है। दोनों ही टीमें जोन 'A' से आती हैं। हरियाणा की टीम ने अब तक 5 मैच खेलकर 2 में जीत हासिल की है, वहीँ दबंग दिल्ली की टीम ने 6 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है। हरियाणा स्टीलर्स के पास कप्तान सुरेंदर नाडा के रूप में एक शानदार डिफेंडर हैं। मोहित छिल्लर और नीरज कुमार डिफेन्स में सुरेंदर का साथ देंगे। रेडिंग में टीम के पास सुरजीत सिंह, विकास कंडोला और प्रशांत राय हैं और मयूर शिवतरकर ऑलराउंडर की भूमिका निभाएँगे। दूसरी तरफ दबंग दिल्ल के पास मेराज शेख के अलावा निलेश शिंदे, बाजीराव हेगड़े, अबुलफज़ल मघशुदलू और रवि दलाल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। #HARvDEL, followed by #UPvTN – the penultimate day of the Lucknow leg of #VivoProKabaddi is one you don’t want to miss! pic.twitter.com/skXp0nap1r — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 23, 2017 Attack vs defence! Meraj’s agile raiding or Surender’s high-octane defending – what will prevail tonight in #HARvDEL? #VivoProKabaddipic.twitter.com/Qbm4VND68X — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 23, 2017 The #Dhaakad fans are making all the noise online so far! Can @DabangDelhiKC's fans cover up the lead? Tweet using #LePanga NOW. pic.twitter.com/u8xtrhhsKX — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 23, 2017 रात 8 बजे ये मुकाबला बाबू बनारसी दास स्टेडियम में शुरू होगा और मैच के पल-पल का हाल आपको यहाँ मिलेगा। देखते हैं कौन सी टीम आज बाजी मारती है।