हैदराबाद के गच्चीबाउली स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी सीजन 5 के दूसरे दिन जोन ए के एक मुकाबले में दबंग दिल्ली ने सभी को चौंकाते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स को 30-26 से हरा दिया। इस मैच से दिल्ली को 5 और जयपुर को 1 अंक मिला। दबंग दिल्ली की तरफ से मेराज शेख ने सबसे ज्यादा 7 रेड पॉइंट हासिल किये, वहीं निलेश शिंदे ने विजेता टीम के लिए 5 टैकल पॉइंट हासिल किये। जयपुर की तरफ से पवन कुमार ने 7 और जसवीर सिंह ने 5 अंक हासिल किये, लेकिन दिल्ली ने पहले हाफ में पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की। आखिरी मिनट में जसवीर सिंह का सफल रेड लेकिन दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 30-26 से हरा दिया, पहले हाफ में पिछड़ने के बाद उनकी जबरदस्त वापसी और टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत 39वें मिनट में पवन कुमार अपने रेड में बाहर हो गए और दबंग दिल्ली के निलेश शिंदे का जबरदस्त डिफेन्स, स्कोर 30-24 37वें मिनट में पवन कुमार का सफल रेड और मैच में अभी भी जयपुर की उम्मीदें बरक़रार, दिल्ली 28-24 से आगे, मेराज शेख का एक और सफल रेड और स्कोर अब दिल्ली के पक्ष में 29-24, मंजीत ने रिव्यु लिया लेकिन ये असफल रहा पवन कुमार के सफल रेड के बाद 36वें मिनट में जसवीर सिंह का एक और असफल रेड और टाइम-आउट के समय दिल्ली 28-23 से आगे, क्या जयपुर करेगी वापसी या दिल्ली के पास है मैच जीतने का बेहतरीन मौका मैच में सिर्फ पांच मिनट का खेल बाकी और दबंग दिल्ली ने यहाँ जबरदस्त वापसी की है 35वें मिनट में जसवीर सिंह अपने रेड में बाहर हुए और जयपुर यहाँ पर फिर से ऑल आउट हो गई, दिल्ली की बढ़त अब 27-21 33वें मिनट में मेराज का एक और सफल रेड और दबंग दिल्ली अब 23-21 से आगे 32वें मिनट में पवन कुमार का सफल रेड और स्कोर फिर से 21-21 से बराबर, मेराज शेख ने सफल रेड करते हुए स्कोर दिल्ली के पक्ष में 22-21 कर दिया 10 मिनट का खेल बाकी और मैच काफी रोमांचक हो गया है 30वें मिनट में अबुलफज़ल मग्सुदलू का जबरदस्त डू और डाई रेड और उन्होंने दिल्ली को 21-20 से आगे कर दिया 29वें मिनट में पवन कुमार का सफल रेड और उन्होंने दो अंक लेकर स्कोर को फिर से जयपुर के पक्ष में 20-19 कर दिया 28वें मिनट में मंजीत छिल्लर अपने रेड में बाहर हुए और दिल्ली ने अब 19-18 से बढ़त ले ली है 27वें मिनट में स्कोर बराबर हो गया है, अबुलफज़ल मग्सुदलू के सफल रेड के बाद जसवीर सिंह डू और डाई रेड में बाहर, स्कोर 18-18 24वें मिनट में दोनों टीमों का जबरदस्त डिफेन्स, मेराज शेख और तुषार पाटिल बाहर, स्कोर अब जयपुर के पक्ष में 18-16 22वें मिनट में जसवीर के असफल रेड के बाद पवन का सफल रेड, जयपुर 17-14 से आगे, मेराज शेख एक और पॉइंट लेकर आये और स्कोर अब 17-15 दूसरे हाफ की जबरदस्त शुरुआत की दिल्ली ने और 21वें मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स को मेराज शेख ने ऑल आउट किया, जयपुर 16-13 से आगे हाफ टाइम के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स 16-9 से आगे और अब दूसरे हाफ में दिल्ली को वापसी की जरूरत 19वें मिनट में मेराज शेख का सफल रेड और स्कोर अब जयपुर के पक्ष में 16-9, जयपुर को एक नॉन-टेक्निकल पॉइंट मिला था 18वें मिनट में मेराज शेख का सफल रेड और जयपुर के तुषार पाटिल का बोनस , स्कोर अब जयपुर के पक्ष में 15-8 16वें मिनट में पवन कुमार को दिल्ली की डिफेन्स ने बाहर किया और स्कोर अब 14-7 15वें मिनट में अबुलफज़ल मग्शुदलू का सफल रेड और अब जयपुर 14-6 से आगे। 10वें मिनट में मेराज शेख के खाली रेड के बाद सेल्वामनी का सफल रेड और जयपुर 12-4 से आगे। आनंद पाटिल का एक और असफल रेड और 12वें मिनट में जयपुर 13-4 से आगे। दोनों टीमों का जबरदस्त डिफेन्स और मेराज शेक एवं सेल्वामनी अपने-अपने रेड में बाहर हुए। 14वें मिनट में स्कोर 14-5 जयपुर के पक्ष में। सातवें मिनट तक स्कोर जयपुर के पक्ष में 5-3। रोहित बलियान ने डू और डाई रेड में बोनस हासिल किया था। जसवीर सिंह के लगातार दूसरा सफल रेड और नौवें मिनट में दबंग दिल्ली ऑल आउट। पांचवें मिनट में सेल्वामनी का सफल रेड और स्कोर 3-3 से बराबर। जसवीर सिंह ने सफल रेड किया और उससे पहले जयपुर की डिफेन्स ने आनंद पाटिल को बाहर कर दिया था। दूसरे मिनट में रोहित बलियान अपने रेड में बाहर हुए और मंजीत छिल्लर ने अपनी टीम को पहला पॉइंट दिलाया। जयपुर पिंक पैंथर्स ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है और पहले ही मिनट में जसवीर सिंह को दबंग दिल्ली ने बाहर कर दिया और रोहित बलियान ने अपने रेड में दिल्ली के लिए पॉइंट हासिल किया। प्रो कबड्डी लीग सीजन 5 के दूसरे दिन आज भी दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में सीजन 1 की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना दबंग दिल्ली से होगा, वहीं दूसरे मुकाबले में घरेलू टीम तेलुगु टाइटन्स का सामना पटना पाइरेट्स से होगा। पहले दिन तेलुगु टाइटन्स और पुनेरी पलटन ने अपने-अपने मुकाबले जीते थे। जयपुर पिंक पैंथर्स की कमान इस बार अनुभवी मंजीत छिल्लर के पास होगी, वहीं दबंग दिल्ली के पास कप्तान के तौर पर मेराज शेख जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। नए कप्तान के साथ जयपुर की टीम जहाँ जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी, वहीं दबंग दिल्ली भी अपने अभियान की शुरुआत जीत से ही करने की कोशिश में होगी।
जयपुर पिंक पैंथर्स के पास मंजीत के अलावा अनुभवी नवनीत गौतम, रविंदर कुमार, सोमवीर शेखर, के. सेल्वामनी और जसवीर सिंह जैसे दिग्गज मौजूद हैं। दूसरी तरफ दबंग दिल्ल के पास मेराज शेख के अलावा निलेश शिंदे, बाजीराव हेगड़े, अबुलफज़ल मघशुदलू और रवि दलाल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। आठ बजे से हैदराबाद के गच्चीबाउली स्टेडियम में ये मैच शुरू होगा, मैच के पल-पल का हाल यहाँ पर जानिए और तैयार हो जाइये एक शानदार मुकाबले के लिए।