प्रो कबाड़ी इंटर जोनल चैलेंज वीक के एक मुकाबले में पुनेरी पलटन ने पटना पाइरेट्स को 47-42 से हरा दिया और ये गत विजेता पटना पाइरेट्स की इस सीजन में पहली हार है। पटना पाइरेट्स के परदीप नरवाल का जबरदस्त प्रदर्शन काम नहीं आया। उनके आलावा विनोद कुमार ने भी 7 अंक हासिल किये। पुनेरी पलटन की तरफ से राजेश मोंडल ने 10 और कप्तान दीपक निवास हूडा ने 9 अंक हासिल किये। इस मैच के बाद जोन ए में पुनेरी पलटन दूसरे और जोन बी में पटना पाइरेट्स तीसरे स्थान पर है। परदीप नरवाल के रेड में दोनों टीमों को एक-एक अंक और उसके बाद विनोद का सफल रेड, उसके बाद दीपक हूडा के रेड में दो अंक, विकास जगलान के सुपर रेड में तीन अंक, पुनेरी पलटन ने पटना पाइरेट्स को 47-42 से हरा दिया, परदीप ने 19 अंक हासिल किये लेकिन उनका बेहतरीन प्रदर्शन बेकार राजेश मोंडल का सफल दो अंकों वाला रेड और उसके बाद मोनू गोयत का असफल रेड, पुनेरी पलटन 44-37 से आगे 38वें मिनट में परदीप का एक और सफल रेड और अब अंतर सिर्फ चार अंकों का 37वें मिनट में परदीप ने पुनेरी पलटन को ऑल आउट किया, चार अंक मिले पटना पाइरेट्स को और अब पुनेरी पलटन सिर्फ पांच अंक आगे परदीप और राजेश मोंडल का सफल रेड, पुनेरी पलटन 41-32 से आगे मोनू गोयत का सफल रेड और स्कोर 40-31 पुनेरी पलटन के पक्ष में दीपक हूडा का एक और सफल रेड और पुनेरी पलटन के 40 अंक 35वें मिनट में मोनू गोयत का सफल रेड, पटना 9 अंक पीछे परदीप नरवाल बाहर और दीपक हूडा का सफल रेड, पुनेरी पलटन 39-29 से आगे 34वें मिनट में परदीप का एक और सफल रेड, उनका 15वां अंक 33वें मिनट में परदीप नरवाल का सुपर रेड और पटना पाइरेट्स को तीन अंक मिले, पुनेरी पलटन 37-28 से आगे परदीप नरवाल और राजेश मोंडल के सफल रेड, दोनों टीमों को एक-एक अंक, पुनेरी पलटन 37-25 से आगे 31वें मिनट में दीपक हूडा की रेड में दो अंक और पुनेरी पलटन 36-24 से आगे, पटना पाइरेट्स की वापसी अब असंभव लग रही है दूसरे हाफ के शुरुआत के नौ मिनटों में पटना पाइरेट्स ने 10 और पुनेरी पलटन ने 9 अंक हासिल किये हैं, परदीप नरवाल का सुपर 10 हो चुका है, लेकिन आज उनकी टीम की हार निश्चित लग रही है परदीप और रोहित कुमार चौधरी का सफल रेड, दोनों टीमों को एक-एक अंक, पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन 25-13 से आगे, पटना पाइरेट्स को वापसी की जरूरत विकास और परदीप का सफल रेड, राजेश मोंडल अपनी रेड में बाहर, पुनेरी पलटन अब 24-12 से आगे दीपक हूडा के दो लगातार सफल रेड, परदीप का एक सफल और एक असफल रेड, 16वें मिनट में पुनेरी पलटन 24-8 से आगे संदीप के दो लगातार सफ़र रेड, विनोद एक सफल रेड के बाद दूसरे रेड में बाहर, पटना पाइरेट्स फिर से ऑल आउट, पुनेरी पलटन 21-7 से आगे दसवें मिनट के नाद पुनेरी पलटन 16-5 की जबरदस्त बढ़त में, पटना को वापसी की जरूरत, पुनेरी की रेडिंग और डिफेन्स दोनों शानदार सातवें मिनट में जवाहर डागर के बाहर होने से पटना पाइरेट्स ऑल आउट, पुनेरी पलटन 11-5 से आगे सातवें मिनट में संदीप नरवाल का सफल रेड और पुनेरी पलटन 8-4 से आगे छठे मिनट में पुनेरी पलटन 7-4 से आगे, विनोद के असफल रेड के बाद संदीप का सफल रेड और एक टेक्निकल पॉइंट परदीप और मोनू गोयत के असफल रेड के बाद राजेश मोंडल सुपर टैकल में बाहर, स्कोर 4-4 से बाहर विनोद कुमार के सफल रेड के बाद राजेश मोंडल के रेड में दो अंक पुनेरी पलटन ने टॉस जीता और पटना पाइरेट्स की पहली रेड प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोनल चैलेंज वीक में आज जोन बी की पटना पाइरेट्स का सामना जोन ए की पुनेरी पलटन से होगा। पटना पाइरेट्स ने अभी तक अपने चार में से तीन मैच जीते हैं और एक मैच ड्रॉ हुआ है। पुनेरी पलटन ने भी चार मैच खेले हैं और इसमें से तीन मुकाबले जीते हैं।आज इंटर जोनल चैलेंज वीक का आखिरी दिन है। पटना पाइरेट्स के पास कप्तान परदीप नरवाल के रूप में एक शानदार रेडर मौजूद हैं और रेडिंग में उनका साथ देने के लिए मोनू गोयत, विनोद कुमार और विकास जगलान मौजूद रहेंगे। डिफेन्स में टीम के पास विशाल माने, जगदीप और सचिन शिंगाडे शामिल हैं। पुनेरी पलटन के पास कप्तान दीपक हूडा के अलावा रेडिंग में राजेश मोंडल और जीबी मोरे मौजूद हैं। संदीप नरवाल ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। डिफेन्स में टीम के पास अनुभवी धर्मराज चेरालाथन के अलावा गिरीश एर्नाक और रोहित कुमार मौजूद हैं।
रात आठ बजे ये मुकाबला बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा और इसके पल-पल की जानकारी आपको यहाँ मिलेगी। देखते हैं क्या पटना पाइरेट्स के न हारने का सिलसिला बरकरार रहता है या पुनेरी पलटन देगी उन्हें झटका?