अहमदाबाद में खेला गया प्रो कबड्डी लीग के ज़ोन बी में पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया बेहद रोमांचक मुकाबला 27-27 से ड्रॉ रहा और पटना पाइरेट्स ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपने मैच न हारने का सिलसिला जारी रखा है। पटना पाइरेट्स के कप्तान परदीप नरवाल ने फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 अंक हासिल किये और मैच के आखिरी रेड में दो अंक हासिल करके टीम के लिए मैच बचाया। मोनू गोयत ने भी आठ अंक हासिल किये। यूपी योद्धा की तरफ से कप्तान नितिन तोमर ने 8 और महेश गौड़ ने 6 अंक हासिल किये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। दोनों टीमों को मैच से 3-3 अंक मिले। ये मैच 27-27 से बराबर रहा और पटना पाइरेट्स की जबरदस्त वापसी, मैच के आखिरी लम्हों में जबरदस्त रोमांच और पटना के न हारने का सिलसिला बरकरार परदीप नरवाल शानदार, आखिरी रेड में दो अंक और यहाँ यूपी योद्धा का रिव्यु, रिव्यु असफल और पटना को दो अंक मिले आखिरी मिनट में नितिन तोमर का सफल रेड और यूपी दो अंकों से आगे एक और सफल रेड परदीप का और स्कोर अब यूपी योद्धा के पक्ष में 26-25 39वें मिनट में परदीप का सफल रेड और अब अंतर दो अंकों का, सबसे तेज़ 50 रेड पॉइंट का रिकॉर्ड परदीप के नाम 38वें मिनट में परदीप नरवाल का जबरदस्त रेड और दो अंक हासिल किये, क्या अब भी उम्मीद बाकी पटना के लिए? 37वें मिनट में परदीप नरवाल ने बोनस हासिल किया, अंतर अब चार अंकों का लेकिन नितिन तोमर ने अगले रेड में अंक हासिल किया, यूपी योद्धा 26-21 से आगे विशाल उथमन के बाहर होने के बाद विकास का बोनस पॉइंट, रिशांक देवाडिगा सुपर टैकल से बाहर, यूपी योद्धा 25-20 से आगे क्या आखिरी पांच मिनट में पटना पाइरेट्स वापसी कर पाएगी? 34वें मिनट में महेश गौड़ का सफल डू और डाई रेड, यूपी योद्धा 24-17 से आगे 33वें मिनट में मोनू गोयत भी बाहर और पटना के लिए मुश्किलें बढती हुई 31वें मिनट में नितिन तोमर का सफल रेड और उसके बाद परदीप नरवाल सुपर टैकल में बाहर, यूपी योद्धा 22-17 से आगे दूसरे हाफ के शुरूआती 10 मिनट में पटना पाइरेट्स ने 7 और यूपी योद्धा ने 6 अंक हासिल किये, मोनू गोयत और रिशांक देवाडिगा का बढ़िया प्रदर्शन, लेकिन परदीप नरवाल आज अपने रंग में नहीं दिख रहे हैं, क्या पटना को मिलेगी पहली हार 19वें मिनट में परदीप नरवाल फिर से बाहर और हाफ टाइम के समय यूपी योद्धा 13-10 से आगे, क्या पटना पाइरेट्स करेगी वापसी? 18वें मिनट में महेश गौड़ और परदीप का सफल रेड, यूपी योद्धा 12-10 से आगे 15वें मिनट में मोनू और 17वें मिनट में परदीप और रिशांक का सफल रेड, यूपी योद्धा 11-9 से आगे रिशांक के असफल रेड के बाद मोनू और नितिन तोमर का सफल रेड, स्कोर यूपी योद्धा के पक्ष में ९४-७१ 11वें मिनट में रिशांक का सफल रेड और परदीप फिर से अपनी रेड में बाहर, यूपी योद्धा 8-5 से आगे दसवें मिनट में यूपी योद्धा को टेक्निकल पॉइंट और उसके बाद मोनू गोयत का सफल डू और डाई रेड, यूपी योद्धा 6-5 से आगे आठवें मिनट में नितिन तोमर का असफल रेड, पटना पाइरेट्स 4-5 से पीछे सातवें मिनट में परदीप नरवाल डू और डाई रेड में बाहर, यूपी योद्धा 5-3 से आगे छठे मिनट में महेश गौड़ का सफल रेड और यूपी योद्धा 4-3 से आगे चौथे मिनट में मोनू गोयत ने राजेश नरवाल को बाहर करके पटना पाइरेट्स के लिए एक अंक हासिल किया, स्कोर 3-3 से बराबर तीसरे मिनट में नितिन तोमर का सफल बोनस अंक वाला रेड और यूपी योद्धा 3-2 से आगे दूसरे मिनट में परदीप नरवाल अपनी रेड में बाहर, डुबकी का प्रयास असफल, रिशांक देवाडिगा भी अपनी रेड में बाहर और स्कोर 2-2 से बराबर नितिन तोमर ने दिया जवाब, उनके सफल रेड से यूपी योद्धा को भी एक अंक मिला, स्कोर 1-1 से बराबर पहले ही मिनट में परदीप नरवाल का सफल रेड, पटना पाइरेट्स 1-0 से आगे यूपी योद्धा ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना, पटना पाइरेट्स की पहली रेड प्रो कबड्डी लीग में आज अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया एरीना में जोन बी में जबरदस्त फॉर्म में चल रही गत विजेता पटना पाइरेट्स का सामना यूपी योद्धा से होगा। पटना पाइरेट्स अभी तक अपने तीनों मैच जीत चुकी है, वहीं यूपी योद्धा ने अपने चार में से तीन मैच जीते हैं। दोनों टीमों के पास फ़िलहाल 15-15 अंक हैं और दोनों टीमों के कप्तान - परदीप नरवाल और नितिन तोमर के ऊपर अपनी टीम को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। पटना पाइरेट्स की तरफ से रेडिंग में सबसे प्रमुख खिलाड़ी परदीप नरवाल ही हैं और उन्होंने अभी तक तीनों मैच में सुपर 10 हासिल किया है। उनके अलावा रेडिंग में मोनू गोयत और विनोद कुमार मौजूद हैं। डिफेन्स में टीम के पास सचिन शिंगाडे, जयदीप, सतीश और विशाल माने मौजूद हैं। यूपी योद्धा की टीम में रेडिंग के लिए कप्तान नितिन तोमर के अलावा रिशांक देवाडिगा और सुरेंदर सिंह मौजूद हैं। राजेश नरवाल और पंकज ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। डिफेन्स में जीवा कुमार और नितेश कुमार शामिल हैं।
रात आठ बजे ये मैच शुरु हो जाएगा। अब देखना है कि पटना पाइरेट्स का विजयी अभियान रुकता है या यूपी योद्धा को मिलेगी सीजन की दूसरी हार? मैच के पल-पल का हाल जानिए यहाँ।