Pro Kabaddi 2017 : पुनेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स को 34-17 से हराया

अहमदाबाद लेग के पहले मुकाबले में पुनेरी पलटन ने शानदार खेल दिखाते हुए बंगाल वॉरियर्स को 34-17 से मैच हराया। पलटन की तरफ से संदीप नरवाल ने 7 और जीबी मोरे ने 6 अंक अर्जित किये। बंगाल की तरफ से रण सिंह ने 7 और मनिंदर सिंह ने 6 पॉइंट लिए लेकिन दोनों का प्रदर्शन टीम के लिए नाकाफी रहा। पलटन की यह तीसरी जीत है। अंतिम दो मिनट में डिफेन्स दिखाया पुनेरी ने और बंगाल को भी पता था कि बढ़त काफी अधिक है विपक्ष की, इस तरह से मैच समाप्त हो गया और पुनेरी ने 34-17 से मैच जीत लिया है मोनू ने सफल रेड करते हुए दो अंक जुटाए, इससे पहले डिफेन्स से भी एक अंक मिला पुनेरी को, स्कोर 34-17 हो गया है और अब महज 2 मिनट का खेल बचा हुआ है अंतिम चार मिनट का खेल बचा हुआ है और कुल स्कोर 30-17 है, पुनेरी की टीम की बढ़त 13 अंकों की बनी हुई है और मैच पर पकड़ बरक़रार है टाइम आउट के बाद डिफेंसिव खेल देखा गया है पुनेरी पलटन की तरफ से और अब महज 5 मिनट का खेल बाकी है राजेश मोंडल की जगह मोनू को अन्दर बुलाया है पुनेरी की टीम ने मैच में 6 मिनट का समय बचा है और अम्पायरों ने टाइमआउट लिया है 13वें मिनट में मोरे ने सफल रेड कर पुनेरी को पॉइंट दिलाकर स्कोर 29-15 पर पहुँचाया, बोनस अंक भी मिला है और स्कोर 30-15 अगले रेड में मनिंदर ने एक अंक जुटाकर स्कोर 27-15 कर दिया है 12वें मिनट में संदीप नरवाल की असफल रेड का फायदा पुनेरी ने उठाया और एक अंक खाते में जोड़कर 28-14 पर स्कोर पहुंचाया मनिंदर सिंह ने सफल रेड कर एक अंक जुटाया और बंगाल को 14 अंकों पर पहुंचाया मैच में महज 10 मिनट का समय बचा हुआ है, बंगाल ने राजेश मोंदल की रेड पर अंक जुटाकर स्कोर 27-13 कर दिया लेकिन बढ़त काफी अधिक है पुनेरी पलटन के पास बंगाल के लिए राहत नहीं कही जाएगी, कुन ली की रेड असफल रही वहीँ पुनेरी ने तीन अंक जुटाकर स्कोर 27-12 कर दिया, अम्पायर्स ने टाइम आउट लिया टाइम आउट के बाद आते ही कुन ली ने सफल रेड कर बंगाल के लिए एक अंक जुटाया और स्कोर 24-12 किया है खेल रुका हुआ है पुनेरी पलटन ने टाइम आउट लिया हुआ है, काफी अच्छी बढ़त बना ली है पलटन ने, 15 मिनट का खेल शेष है और स्कोर 24-11 है एक बार फिर बंगाल की टीम को पुनेरी पलटन ने बैकफुट पर धकेल दिया है और दूसरे हाफ के पांच मिनट खत्म होने तक स्कोर 24-11 हो चुका है दूसरे हाफ का पहला अंक दीपक नरवाल ने लिया और स्कोर 17-11 हो गया लेकिन पुनेरी के पास अभी भी 6 अंकों की बढ़त है दूसरे हाफ के पहले दो मिनट में दोनों टीमों की तरफ से कुल मिलकर तीन रेड खाली गई हैं दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन की तरफ से पहली रेड होगी पहला हाफ समाप्त हो चुका है, बचे हुए 2 मिनट में बंगाल ने दो अंक अर्जित किये लेकिन उससे बात नहीं बनी, पहला हाफ समाप्त होने पर स्कोर 17-10 है पहले हाफ में महज दो मिनट का समय शेष है और स्कोर 17-8 पर बना हुआ है, पलटन ने अच्छी खासी बढ़त बनाई हुई है पहले हाफ के चार मिनट का खेल और बचा है, कुन ली कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं अपनी टीम के लिए आज, सोलहवें मिनट में रण सिंह ने पॉइंट लेकर 17-8 किया लेकिन बंगाल अभी काफी पीछे है पहले हाफ में 15 मिनट का खेल होने के बाद स्कोर 15-7 है और पुनेरी ने पकड़ बनानी शुरू कर दी है बंगाल की टीम को ऑलआउट करते हुए बढ़त में लम्बी छलांग लगाई है पुनेरी ने और स्कोर 12-6 पर आ गया है मोरे ने बंगाल की तरफ से एक और सफल रेड की, इससे पहले डिफेन्स ने एक पॉइंट अर्जित किया था लेकिन स्कोर 7-5 हो गया है पुनेरी बढ़त बनाती हुई, 7 मिनट से भी अधिक का खेल अब तक हो चुका है पहले हाफ में पांच मिनट का खेल समाप्त होने तक दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है और स्कोर भी बराबरी पर आते हुए 5-5 हो गया है बंगाल ने एक बोनस के साथ खाता खोल लिया है, अच्छी शुरुआत कही जाएगी, पहली रेड में अंक हासिल कर लिया है पुनेरी ने टॉस जीता है और कोर्ट का चुनाव किया है, बंगाल की टीम पहली रेड करेगी पुनेरी और बंगाल दोनों ही टीमें मैट पर आ चुकी हैं, राष्ट्रीय गान हो चुका है और दोनों कप्तान टॉस करेंगे प्रो कबड्डी लीग के अहमदाबाद लेग में आज इंटर जोनल चैलेंज का पहला मैच बंगाल वॉरियर्स और पुनेरी पलटन के बीच होगा। पुनेरी जोन 'A' से आती है, वहीं बंगाल की टीम जोन 'B' में है। इस सीजन में अब तक पुनेरी ने 3 मैच खेलकर 2 में जीत दर्ज की है, वहीँ बंगाल की टीम ने भी 3 मैचों में 2 जीते हैं। दोनों ही टीमों के की कोशिश इस मैच को जीतकर अंक बढ़ाने के लिए रहेगी। पुनेरी की तरफ से कप्तान दीपक निवास हूडा के अलावा राजेश मोंदल और जीबी मोरे रेडिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। रविकुमार, धर्मराज, गिरीश एरनाक आदि खिलाड़ी डिफेन्स में रहेंगे, तो संदीप नरवाल ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। बंगाल की तरफ से इस मैच में जैन कुन ली, मनिंदर सिंह, विनोद कुमार के पार रेडर्स की भूमिका में रहेंगे। शशांक वानखड़े, श्रीकांत टेवटिया, सुरजीत सिंह डिफेन्स में नजर आएँगे, वहीँ रण सिंह ऑलराउंडर होंगे। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में तीसरी जीत तलाशते हुए कोर्ट पर उतरेंगी।

रात 8 बजे से अहमदाबाद के दी अरेना स्टेडियम में मैच शुरू होगा, जिसके पल-पल के खेल का अपडेट आपको यहाँ मिलेगा