Pro Kabaddi 2017: बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटन्स को 31-21 से हराया, घरेलू टीम की लगातार दूसरी हार

प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन के तीसरे दिन बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटन्स को 31-21 से हरा दिया। घरेलू टीम की ये तीन मैचों में दूसरी हार है और बेंगलुरु बुल्स ने सीजन की शुरुआत जीत से की है। इस जीत से बुल्स को जहाँ 5 अंक मिले, वहीं टाइटन्स को एक भी अंक नहीं मिला। तेलुगु टाइटन्स के कप्तान राहुल चौधरी ने प्रो कबड्डी में अपने 500 रेड पॉइंट पूरे किये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाये। बुल्स की तरफ से कप्तान रोहित कुमार ने सुपर 10 सहित 12 और अजय कुमार ने 7 अंक हासिल किये। राहुल चौधरी सिर्फ 4 पॉइंट ही हासिल कर पाए और ये टाइटन्स की हार का प्रमुख कारण रहा। आखिरी मिनट में राकेश कुमार का सफल रेड और अजय अपने रेड में बाहर, लेकिन बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटन्स को 31-21 से बुरी तरह हरा दिया, घरेलू टीम की तीन मैचों में दूसरी हार 38वें मिनट में मोहसेन अपनी रेड में बाहर और टाइटन्स ऑल आउट, बेंगलुरु बुल्स अब 31-19 से आगे 38वें मिनट में अजय कुमार का सुपर रेड और जबरदस्त प्रदर्शन, बेंगलुरु बुल्स अब 28-18 से आगे 37वें मिनट में राहुल चौधरी अपने रेड में बहार हुए और बुल्स को रोहित कुमार ने 25-17 की बढ़त पर ला दिया मैच में अब पांच मिनट से भी कम का समय बाकी और तेलुगु टाइटन्स लगातार दूसरी हार की तरफ बढ़ रही है, उन्हें अब किसी चमत्कार की जरूरत है 35वें मिनट में विकास का सफल रेड और टाइटन्स को एक अंक मिला, बुल्स 24-17 से आगे 34वें मिनट में रोहित कुमार का सफल रेड और मैच में उनके 11 अंक और रेड में 'सुपर 10' हो चुके हैं, बुल्स की बढ़त आठ अंकों की 32वें और 33वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स के जबरदस्त डिफेन्स के सामने मोहसेन और निलेश बाहर हुए, बुल्स अब 23-16 से आगे 31वें मिनट में विकास का सफल रेड और तेलुगु टाइटन्स को एक अंक मिला, टाइम आउट के बाद अजय अपनी रेड में बाहर और टाइटन्स को एक और अंक मिला, स्कोर अब बुल्स के पक्ष में 21-16 मैच में अब 10 मिनट का खेल बाकी और बुल्स के पास यहाँ जीत दर्ज करने का बेहतरीन मौका है, उनकी बढ़त फ़िलहाल 7 अंकों की है 29वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स की डिफेन्स ने राहुल चौधरी को बाहर किया और रोहित कुमार के शानदार एंकल होल्ड की बदौलत बुल्स मैच में पूरी तरह पकड़ बनाते हुए, स्कोर 21-14 28वें मिनट ने अजय कुमार का सफल डू और डाई रेड और उनके बोनस से बुल्स अब 20-14 से आगे 26वें मिनट में निलेश का एक और असफल रेड, लेकिन राहुल ने 27वें मिनट में सफल रेड किया, बुल्स अब 19-14 से आगे 25वें मिनट में राहुल चौधरी और रोहित कुमार का सफल रेड, स्कोर बुल्स के पक्ष में 18-13 22वें मिनट में अजय कुमार अपनी डू और डाई रेड में बाहर हुए और तेलुगु का बढ़िया डिफेन्स, बेंगलुरु बुल्स अब 17-12 से आगे दूसरे हाफ की शुरुआत में राहुल चौधरी और रोहित कुमार का सफल रेड, निलेश सालुंखे अपनी रेड में बाहर हुए, बुल्स अब 17-11 से आगे पहला हाफ समाप्त हुआ और बेंगलुरु बुल्स ने अपनी बढ़त बरक़रार रखी है, तेलुगु टाइटन्स पांच अंकों से पीछे और उन्हें दूसरे हाफ में वापसी करनी होगी पहले हाफ के आखिरी मिनट में रोहित का एक और सफल रेड और अब बुल्स 15-10 से आगे 19वें मिनट में निलेश का एक और सफल रेड और स्कोर अब बुल्स के पक्ष में 14-10 17वें मिनट में गुरविंदर अपने रेड में बाहर और फिर 18वें मिनट में निलेश का एक और सफल रेड, बुल्स अब 14-9 से आगे 15वें मिनट में निलेश सालुंखे ने रेड में एक अंक हासिल किया, स्कोर बुल्स के पक्ष में 14-7 14वें मिनट में अजय कुमार ने डू और डाई रेड में दो अंक हासिल किये, बुल्स की बढ़त 14-6 14वें मिनट में निलेश सालुंखे का सफल रेड और उन्होंने रविंदर को बाहर करके एक अंक हासिल किया, बुल्स 12-6 से आगे 11वें मिनट में रोहित का एक और सफल रेड और उसके बाद मोहसेन को बुल्स के डिफेन्स ने बाहर किया, हालांकि उन्होंने बोनस ले लिया था , तेलुगु टाइटन्स ऑल आउट और बुल्स अब 12-5 से आगे 11वें मिनट में मोहसेन मग्शुदलू ने अपनी रेड में 2 पॉइंट हासिल किये और अब बुल्स 8-4 से आगे 10 मिनट का खेल हो चुका है और बेंगलुरु बुल्स ने एक अच्छी बढ़त बना ली है 10वें मिनट में रोहित कुमार का डू और डाई रेड और उन्होंने शानदार डुबकी की मदद से फिर से 2 पॉइंट हासिल किया, बुल्स 8-2 से आगे आठवें मिनट में राहुल चौधरी अपने रेड में बाहर और रविंदर पहल का शानदार डिफेन्स, बेंगलुरु 6-2 से आगे सातवें मिनट में रोहित कुमार का एक जबरदस्त डू और डाई रेड और उन्होंने 2 अंक हासिल किये, बुल्स अब 5-2 से आगे छठे मिनट में विकास को बुल्स के डिफेन्स ने किया बाहर, बेंगलुरु अब मैच में 3-2 से आगे पांचवें मिनट में बेंगलुरु बुल्स का रिव्यु और रोहित कुमार को एक बोनस अंक मिला, स्कोर 2-2 से बराबर तीसरे मिनट में अजय कुमार का सफल रेड, उन्हें बोनस मिला और स्कोर अब तेलुगु के पक्ष में 2-1 तीसरे मिनट में राहुल चौधरी का ये सफल रेड और प्रो कबड्डी में उनके 500 रेड पॉइंट पूरे, शानदार पहले मिनट में विकास का सफल रेड और तेलुगु टाइटन्स 1-0 से आगे बेंगलुरु बुल्स ने टॉस जीता और तेलुगु टाइटन्स की पहली रेड, राहुल चौधरी का पहला रेड खाली प्रो कबड्डी लीग में आज हैदराबाद में तीसरे दिन का दूसरा मुकाबला घरेलू टीम तेलुगु टाइटन्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच होगा। तेलुगु टाइटन्स ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें तमिल थलाइवाज के खिलाफ पहले मैच में जीत मिली थी, वहीं दूसरे मैच में गत विजेता पटना पाइरेट्स ने उन्हें हराया। टाइटन्स के कप्तान राहुल चौधरी 2 मैचों में 17 रेड पॉइंट हासिल कर चुके हैं और आज प्रो कबड्डी लीग में अपना 500वां रेड पॉइंट हासिल कर लेंगे। फ़िलहाल उनके नाम 499 रेड पॉइंट हैं। रोहित कुमार की बेंगलुरु बुल्स पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करके सीजन की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी, लेकिन तेलुगु टाइटन्स की मुश्किल चुनौती का उन्हें सामना करना होगा।

तेलुगु टाइटन्स के पास राहुल चौधरी के अलावा निलेश सालुंखे के रूप में एक शानदार रेडर हैं, जिन्होंने दो मैच में अभी तक 13 पॉइंट हासिल किये हैं। इसके अलावा डिफेन्स में विशाल भरद्वाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और दो मैचों में उनके नाम 10 टैकल पॉइंट हैं। राकेश कुमार और रोहित राणा का अनुभव भी टीम के काफी काम आ रहा है। बेंगलुरु बुल्स में कप्तान रोहित कुमार के अलावा रेडिंग की जिम्मेदारी गुरविंदर सिंह, प्रीतम छिल्लर, हरीश नाइक, सुनील जयपाल, अजय कुमार, सिनोथरन कनेशराजा और सुमित सिंह के पास होगी। डिफेन्स में टीम के पास रविंदर पहल का अनुभव होगा और उनका साथ अमित शेओरण, कुलदीप सिंह, महेंदर सिंह, परदीप कंडोला और सचिन कुमार देंगे। रात 9 बजे ये मुकाबला शुरू होगा, तो तैयार हो जाइए एक रोमांचक मैच के लिए और इसके पल-पल का हाल आपको यहाँ मिलेगा।