Pro Kabaddi 2017: पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 35-29 से हराया

हैदराबाद के गच्चीबाउली स्टेडियम में खेले अगये प्रो कबड्डी सीजन 5 के जोन बी के एक मुकाबले में गत विजेता पटना पाइरेट्स ने घरेलू टीम तेलुगु टाइटन्स को 35-29 से हरा दिया। पटना पाइरेट्स के कप्तान परदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया और 15 रेड पॉइंट हासिल किये। उनके अलावा मोनू गोयत ने 8 अंक हासिल कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। टाइटन्स की तरफ से विशाल भरद्वाज ने 5 टैकल पॉइंट हासिल किये, लेकिन उनकी टीम जीत नहीं दर्ज कर पाई। राहुल चौधरी ने 7 अंक हासिल किये, लेकिन आज उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा। इस जीत ने पाइरेट्स को 5 और टाइटन्स को 1 अंक मिला। अंत में राकेश कुमार का एक सफल रेड लेकिन पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 35-29 से हराया, परदीप नरवाल का लाजवाब प्रदर्शन आखिरी मिनट में राहुल चौधरी का एक और असफल रेड और वो अपना 500वां रेड पॉइंट नहीं ले ले पा रहे हैं, पटना अब 35-28 से आगे 39वें मिनट में परदीप का एक और सफल रेड और मैच में उनके 15 रेड पॉइंट, पटना 34-28 से आगे 38वें मिनट में निलेश सालुंखे का सफल रेड और उनके 2 अंक से स्कोर अब पटना के पक्ष में 33-28 मैच में आखिरी 3 मिनट बाकी और अब तेलुगु के ऊपर दबाव 37वें मिनट में राहुल चौधरी अपने रेड में बाहर हुए और तेलुगु को बड़ा झटका, पटना 33-26 से आगे 37वें मिनट में परदीप का एक और सफल रेड और उनका बेहतरीन फॉर्म जारी, पटना पाइरेट्स 32-26 से आगे 36वें मिनट में परदीप नरवाल का जबरदस्त रेड और उनके दो अंक से तेलुगु टाइटन्स ऑल आउट, पटना पाइरेट्स 31-26 से आगे मैच में आखिरी 5 मिनट बाकी और यहाँ अगर तेलुगु टाइटन्स ऑल आउट हो जाती है, तो फिर पटना की जीत लगभग तय हो जाएगी 35वें मिनट में परदीप नरवाल का जबरदस्त सुपर रेड और मैच में उनके सुपर 10 पूरे, पटना पाइरेट्स 27-25 से आगे 34वें मिनट में परदीप का सफल रेड और पटना को अगर जीतना है तो उनका कोर्ट पर लगातार रहना जरुरी 33वें मिनट में राहुल चौधरी एक बार फिर टैकल होकर बाहर और अब तेलुगु की बढ़त 25-23 मोनू गोयत का बोनस, लेकिन 32वें मिनट में वो तेलुगु के डिफेन्स से मात खा गये और विशाल भारद्वाज के 5 टैकल पॉइंट पूरे 30वें मिनट में परदीप का असफल रेड और उसके बाद निलेश सालुंखे को रेड में 2 अंक मिले, स्कोर तेलुगु के पक्ष में 24-22 28वें मिनट में परदीप नरवाल का सफल रेड और स्कोर 21-21 से बराबर 27वें मिनट में विकास का असफल रेड और उसके बाद मोनू गोयत डू एयर डाई रेड में दो अंक ले गए, स्कोर अब तेलुगु के पक्ष में 21-20 दूसरे हाफ के पहले पांच मिनट में तेलुगु टाइटन्स ने जबरदस्त खेल का परिचय दिया और बढ़त 21-17 कर लिया, 24वें मिनट में तेलुगु टाइटन्स ने पटना पाइरेट्स को ऑल आउट भी किया पटना पाइरेट्स का एक और सुपर टैकल और राहुल चौधरी फिर बाहर, पटना पाइरेट्स 15-14 से आगे और ये हाफ टाइम पहले हाफ के आखिरी मिनट में परदीप अपने रेड के दौरान गिर गए और तेलुगु की बढ़त 14-13 19वें मिनट में मोनू गोयत का बोनस और विकास का सफल रेड, स्कोर 13-13 18वें मिनट में सुपर टैकल और राहुल चौधरी बाहर, स्कोर 12-12 से बराबर 16वें मिनट में परदीप नरवाल का बोनस, लेकिन उसके बाद 17वें मिनट राहुल का भी सफल रेड और तेलुगु 12-10 से आगे 16वें मिनट में डू और डाई रेड में निलेश सालुंखे ने 1 अंक हासिल किया, तेलुगु 11-9 से आगे 14वें और 15वें मिनट में परदीप नरवाल के लगातार दो सफल रेड पॉइंट और अब तेलुगु 10-9 से आगे 11वें मिनट में राहुल चौधरी का सफल रेड और उसके बाद मोनू गोयत का असफल और विकास के रेड से तेलुगु को 2 अंक मिले, टाइटन्स 10-7 से आगे पहले 10 मिनट में काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है और अब देखना है कि कौन सी टीम दबाव को सही से झेल पाती है 10वें मिनट में पटना की डिफेन्स ने निलेश सालुंखे को बाहर किया और अब पाइरेट्स 7-6 से आगे नौवें मिनट में मोनू गोयत का सफल रेड और स्कोर 6-6 से बराबर आठवें मिनट में परदीप का एक और सफल रेड, लेकिन राहुल ने फिर से अपनी रेड में दो अंक हासिल किये, स्कोर तेलुगु के पक्ष में अब 6-5 सातवें मिनट में परदीप का एक और सफल रेड और उसके बाद राहुल चौधरी का भी सफल रेड, उन्होंने 2 अंक हासिल किये, स्कोर 4-4 छठे मिनट में परदीप नरवाल का सफल रेड और पटना पाइरेट्स 3-2 से आगे चौथे मिनट में तेलुगु के लिए विकास ने बोनस पॉइंट लिया और उसके बाद पटना के विष्णु उथमन का असफल रेड, स्कोर 2-2 से बराबर दूसरे मिनट में निलेश सालुंखे का असफल डू और डाई रेड और पटना की डिफेन्स ने उन्हें बाहर किया, स्कोर 2-0 मोनू गोयत ने पटना पाइरेट्स को पहला पॉइंट दिलाया और दूसरे मिनट में पटना 1-0 से आगे पटना पाइरेट्स ने टॉस जीतकर लेफ्ट कोर्ट चुना प्रो कबड्डी सीजन 5 के दूसरे दिन के दूसरे मुकाबले में दो बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स का सामना घरेलू टीम तेलुगु टाइटन्स से होगा। तेलुगु टाइटन्स ने कल खेले गए पहले मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 32-27 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत से की थी। अब राहुल चौधरी की टीम के सामने कप्तान परदीप नरवाल के पटना पाइरेट्स की मुश्किल चुनौती होगी।

राहुल चौधरी ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और 'सुपर 10' हासिल किया था। उनके नाम प्रो कबड्डी में फ़िलहाल 492 रेड पॉइंट हैं और आज उनके पास 500 रेड पॉइंट हासिल करने का जबरदस्त मौका होगा। निलेश सालुंखे ने भी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए बिना टैकल हुए 9 अंक हासिल किये थे। तेलुगु टाइटन्स के पास इसके अलावा अनुभवी राकेश कुमार भी मौजूद हैं। पटना पाइरेट्स के पास कप्तान परदीप नरवाल के अलावा विशाल माने, सचिन शिंगाड़े, मोनू गोयत और मोहम्मद मग्शुदलू के तौर पर अच्छे खिलाड़ी हैं। अब देखना है कि आज कौन सी टीम बाजी मारती है। रात 9 बजे गच्चीबाउली स्टेडियम में ये मुकाबला शुरू होगा और मैच के पल-पल का हाल जानिए यहाँ पर।