हैदराबाद में प्रो कबड्डी सीजन पांच के एक मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 43-36 से हरा दिया। पटना पाइरेट्स के लिए परदीप नरवाल ने 12 और मोनू गोयत ने 10 अंक हासिल कर टीम की एकतरफा जीत दर्ज की। घरेलू टीम के लिए राहुल चौधरी ने 12 अंक हासिल किये, लेकिन अपनी टीम को लगातार पांचवें हार से बचा नहीं पाए। पटना पाइरेट्स अब 10 अंकों के साथ जोन बी में टॉप पर है। राहुल चौधरी का सुपर 10 लेकिन जवाहर डागर के बाहर होने के बावजूद पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 43-36 से हरा दिया, परदीप और मोनू गोयत का शानदार प्रदर्शन आखिरी मिनट में मोनू गोयत का जबरदस्त रेड और दो अंक के साथ उनका सुपर 10, पटना 43-33 से आगे 38वें मिनट में परदीप नरवाल बाहर हुए अपनी रेड में और उससे पहले राहुल चौधरी का सफल रेड हुआ था, पटना 41-33 से आगे 38वें मिनट में रक्षित अपनी रेड में बाहर और पटना 41-30 से आगे 37वें मिनट में पटना पाइरेट्स ऑल आउट और मनीष बाहर हुए रेड में, पटना अब 40-30 से आगे 37वें मिनट में रक्षित का एक और सफल रेड 36वें मिनट में रक्षित का सफल रेड और तेलुगु टाइटन्स को एक और अंक, पटना 40-26 से आगे 36वें मिनट में परदीप अपने रेड में बाहर और टाइटन्स को एकल और अंक 35वें मिनट में राहुल चौधरी का सफल रेड और तेलुगु टाइटन्स का सफल रेड मैच में अब पांच मिनट बाकी और पटना पाइरेट्स ने 17 अंकों की जबरदस्त बढ़त ले ली है और तेलुगु टाइटन्स अपना लगातार पांचवां मैच हारने की ओर अग्रसर. परदीप एक बार फिर बेहतरीन फॉर्म में 34वें मिनट में मोनू गोयत का सफल रेड और उसके बाद निलेश का भी सफल रेड, पटना 40-23 से आगे 34वें मिनट में रक्षित बाहर और पटना अब 39-22 से आगे 33वें मिनट में पटना पाइरेट्स का एक और सुपर टैकल और राहुल बाहर, पटना 38-22 से आगे 32वें मिनट में विनोद बाहर अपनी रेड में और टाइटन्स को एक अंक 30वें मिनट में पटना पाइरेट्स का सुपर टैकल और निलेश सालुंखे बाहर, पटना 36-21 से आगे 30वें मिनट में परदीप अपनी रेड में बाहर और पटना अब 34-21 से आगे 29वें मिनट में राहुल चौधरी का सफल रेड उन्होंने दो अंक हासिल किये 28वें मिनट में रक्षित का सफल रेड और तेलुगु कोप आखिरकार एक अंक मिला, पटना की बढ़त अब 16 अंकों की 27वें मिनट में परदीप का जबरदस्त रेड और दो अंक और हासिल किये, पटना 34-17 से आगे 27वें मिनट में परदीप का सफल रेड और उनका सुपर 10, उससे पहले विकास बाहर हुए थे, तेलुगु टाइटन्स एक बार फिर ऑल आउट, पटना 32-17 से आगे 26वें मिनट में मोनू गोयत का जबरदस्त रेड और दो अंक हासिल किये, पटना की बढ़त अब 11 अंकों की 25वें मिनट में राहुल का डू और डाई रेड और वो बाहर हुए, पटना अब 26-17 से आगे 23वें मिनट में परदीप का एक और जबरदस्त रेड और बोनस सहित दो अंक हासिल किये, पटना 25-17 से आगे 23वें मिनट में रक्षित का डू और डाई रेड और उन्होंने एक अंक हासिल किये, पटना पाइरेट्स 23-17 से आगे दूसरे हाफ की धीमी शुरुआत और एक भी अंक नहीं दोनों टीमों को पहले हाफ का अंत और पटना पाइरेट्स ने अपनी बढ़त बना रखी है, तेलुगु टाइटन्स 16-23 से पीछे, एक बार फिर वो हार की तरफ बढ़ते हुए, क्या दूसरे हाफ में वापसी होगी 20वें मिनट में आखिरी मिनट में राकेश कुमार का सफल रेड 19वें मिनट में पटना पाइरेट्स के लिए परदीप का बोनस और उसके बाद निलेश सालुंखे रेड में बाहर, पटना 23-15 से आगे 18वें मिनट में राहुल आउट और मोनू गोयत का बोनस, पटना पाइरेट्स 21-15 से आगे 17वें मिनट में परदीप का सफल रेड और तेलुगु टाइटन्स ऑल ओउतं पटना 19-15 से आगे 17वें मिनट में राहुल ने रेड में दो अंक हासिल किये, स्कोर 15-15 से बराबर 16वें मिनट में राहुल का बोनस और उसके बाद परदीप को एक और अंक मिला रेडिंग में, पटना 15-13 से आगे 15वें मिनट में निलेश सालुंखे को पटना के डिफेन्स ने बाहर किया, पटना 13-12 से आगे, उसके बाद परदीप का एक और सफल रेड, पटना अब 14-12 से आगे 13वें मिनट में निलेश का बोनस और उसके बाद परदीप सुपर टैकल में बाहर हुए, स्कोर 12-12 से बराबर 12वें मिनट में परदीप नरवाल ने रेड में एक डिफेंडर को बाहर किया, पटना पाइरेट्स 12-9 से आगे 11वें मिनट में मोनू गोयत और 12वें मिनट में राकेश कुमार का सफल रेड, स्कोर 11-9 पटना के पक्ष में मैच के पहले दस मिनट में काफी रोमांचक मुकाबला और तेलुगु को वापसी की जरूरत है दसवें मिनट में निलेश सालुंखे का सफल रेड और तेलुगु को बोनस मिला, पटना 10-8 से आगे नौवें मिनट में मोनू गोयत का सफल रेड और विकास को डिफेन्स ने किया बाहर, पटना 10-7 से बाहर नौवें मिनट में राहुल चौधरी बाहर और पटना पाइरेट्स का सुपर टैकल, पटना अब 8-7 से आगे आठवें मिनट में टाइटन्स की डिफेन्स ने परदीप को बाहर किया, पटना अब 6-7 से पीछे सातवें मिनट में विकास का डू और डाई रेड और उन्होंने बाहर होकर भी दो अंक हासिल कर लिए, स्कोर 6-6 सातवें मिनट में मीनू गोयत अपनी रेड में बाहर और तेलुगु टाइटन्स का जबरदस्त डिफेन्स, स्कोर अब पटना के पक्ष में 5-4 छठे मिनट में परदीप नरवाल ने अपने रेड में एक अंक हासिल किया, पटना 5-3 से आगे पांचवें मिनट में जयदीप अपनी रेड में बाहर, टाइटन्स को एक और अंक, पटना 4-3 से आगे पांचवें मिनट में राहुल का सफल रनिंग हैंड टच और टाइटन्स को एक अंक मिला चौथे मिनट में मोनू गोयत का एक और सफल रेड और पटना 4-1 से आगे तीसरे मिनट में निलेश सालुंखे का सफल रेड और टाइटन्स का खाता खुला, पटना 3-1 से आगे दूसरे मिनट में मोनू गोयत का सफल रेड और पटना अब 3-0 से आगे पहले मिनट में राहुल चौधरी अपनी रेड में गए बाहर और पटना अब 2-0 से आगे परदीप का पहला रेड और उन्होंने बोनस हासिल कर लिया, पटना 1-0 से आगे तेलुगु टाइटन्स ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है और पटना पाइरेट्स का पहला रेड प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में आज जोन ए में तेलुगु टाइटन्स और पटना पाइरेट्स के बीच एक और मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच 29 जुलाई को हैदराबाद में ही मैच खेला गया था, जिसमें पटना पाइरेट्स ने कप्तान परदीप नरवाल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तेलुगु टाइटन्स को 35-29 से हराया था। तेलुगु टाइटन्स मौजूदा सीजन में पहला मैच जीतने के बाद लगातार चार मैच हार चुकी है और आज उनके ऊपर मैच जीतने का बहुत बड़ा दबाव होगा। तेलुगु टाइटन्स को जीत दिलाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी कप्तान राहुल चौधरी के ऊपर होगी, जिन्होंने इसी सीजन में अपने 500 रेड पॉइंट पूरे किये हैं। उनके अलावा निलेश सालुंखे और विकास तंवर रेडिंग में उनका साथ देंगे। डिफेन्स में आज रोहित राणा की जगह विनोद कुमार शुरुआत सात खिलाड़ियों में दिख सकते हैं। विशाल भारद्वाज, अमित छिल्लर और राकेश कुमार डिफेन्स में टीम को मजबूती देंगे। पटना पाइरेट्स के पास रेडिंग में कप्तान परदीप नरवाल के अलावा मोनू गोयत और जवाहर डागर टीम में शामिल हैं। डिफेन्स में विशाल माने और सचिन शिंगाडे टीम में मजबूत स्तम्भ हैं। टीम में विष्णु उतमन और मनीष भी मौजूद रहेंगे।
रात आठ बजे ये मैच गच्चीबाउली स्टेडियम में ये रोमांचक मुकाबला शुरू होगा और मैच के पल-पल का हाल आपको यहाँ मिलेगा। तैयार हो जाइए इस बड़े मुकाबले के लिए।