Pro Kabaddi 2017: तेलुगु टाइटन्स ने यू मुम्बा को 37-32 से हराया

प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोनल चैलेंज वीक के मुकाबले में तेलुगु टाइटन्स को यू मुम्बा को 37-32 से हराकर आठ मैचों के बाद जीत हासिल की। तेलुगु टाइटन्स की डिफेन्स ने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया और सोमबीर ने आठ अंक हासिल किये। राहुल चौधरी ने सबसे ज्यादा 13 अंक हासिल किये। यू मुम्बा की तरफ से अनूप कुमार ने 9 और शबीर बापू ने 6 अंक हासिल किये। तेलुगु टाइटन्स अब 17 अंकों की बदौलत जोन बी में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। शबीर बापू का सफल रेड लेकिन तेलुगु टाइटन्स ने यू मुम्बा को 37-32 से हरा दिया, राहुल चौधरी के 13 अंकों की बदौलत तेलुगु टाइटन्स ने आठ मैचों के बाद पहली जीत हासिल की 39वें मिनट में अनूप कुमार बोनस लेकर बाहर और यू मुम्बा ऑल आउट, तेलुगु टाइटन्स के डिफेन्स का शानदार प्रदर्शन जारी 38वें मिनट में राहुल चौधरी के दो सफल रेड और उसके बाद अनूप कुमार का भी सफल रेड, तेलुगु टाइटन्स 34-30 से आगे नितिन मदने अपनी रेड में बाहर और तेलुगु टाइटन्स को एक और अंक 36वें मिनट में यू मुम्बा को टेक्निकल पॉइंट, तेलुगु टाइटन्स दो अंकों से आगे 35वें मिनट में राहुल चौधरी का जबरदस्त रेड और उनका सुपर 10 पूरा, तेलुगु टाइटन्स 31-28 से आगे 35वें मिनट में शबीर बापू का सफल रेड और तेलुगु टाइटन्स 29-28 से आगे 34वें मिनट में नितिन मदने बाहर और उसके बाद विकास का सफल रेड 33वें मिनट ने राहुल चौधरी अपने रेड में बाहर और यू मुम्बा ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर 27-27 से बराबर कर दिया है 32वें मिनट में विकास बाहर और यू मुम्बा अब सिर्फ एक अंक पीछे 31वें मिनट में विकास के असफल रेड के बाद शबीर बापू का जबरदस्त रेड और तेलुगु टाइटन्स ऑल आउट, यू मुम्बा सिर्फ दो अंक पीछे मैच में दस मिनट का समय बाकी, क्या यू मुम्बा करेगी वापसी या आखिरकार तेलुगु टाइटन्स को मिलेगी जीत? राहुल के असफल रेड के बाद नितिन मदने का दो अंकों वाला रेड, तेलुगु टाइटन्स अब 7 अंकों से आगे 27वें मिनट में कुलदीप अपनी रेड में बाहर और तेलुगु टाइटन्स 26-17 से आगे 26वें मिनट में दर्शन सुपर टैकल से बाहर और तेलुगु टाइटन्स का जबरदस्त डिफेन्स जारी, यू मुम्बा 17-25 से पीछे 26वें मिनट में विकास का एक और सफल रेड और तेलुगु टाइटन्स की बढ़त 6 अंकों की 24वें मिनट में अनूप कुमार का असफल रेड और यू मुम्बा फिर से ऑल आउट, 24वें मिनट में विकास का सफल रेड, तेलुगु टाइटन्स 22-17 से आगे 22वें मिनट में दर्शन का सफल रेड और उसके बाद 23वें मिनट में निलेश सालुंके अपनी रेड में बाहर, तेलुगु टाइटन्स सिर्फ दो अंकों से आगे शबीर बापू सुपर टैकल में बाहर और तेलुगु टाइटन्स को दो अंक मिले, पहले हाफ के बाद तेलुगु टाइटन्स को चार अंकों की बढ़त, क्या आज उन्हें जीत नसीब होगी? 19वें मिनट में राहुल चौधरी का असफल रेड और यू मुम्बा को एक और अंक मिला, तेलुगु टाइटन्स 17-15 से आगे 18वें मिनट में विनोत कुमार का असफल डू और डाई रेड और यू मुम्बा को एक अंक मिला 16वें और 17वें मिनट में अनूप कुमार के सफल रेड और अब तेलुगु टाइटन्स 17-13 से आगे 15वें मिनट में राहुल चौधरी का जबरदस्त सुपर रेड और तेलुगु टाइटन्स को तीन अंक मिले 14वें मिनट में विशाल भारद्वाज का सफल रेड और उससे पहले शबीर बापू का सफल रेड यू मुम्बा को टेक्निकल पॉइंट लेकिन उसके बाद विनोत और कशिलिंग के बाहर होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक, राहुल चौधरी का 13वें मिनट में सफल रेड, तेलुगु टाइटन्स 14-9 से आगे नौवें मिनट में अनूप और राहुल का सफल रेड और उसके बाद दसवें मिनट में अनूप कुमार के बाहर होने से यू मुम्बा ऑल आउट, तेलुगु टाइटन्स 12-7 से आगे निलेश सालुंके के सफल रेड से तेलुगु टाइटन्स 8-5 से आगे आठवें मिनट में आखिरकार यू मुम्बा को एक अंक मिला और दर्शन का सफल रेड सातवें मिनट में कशिलिंग भी अपने रेड में बाहर और तेलुगु टाइटन्स को एक और अंक छठे मिनट में शबीर बापू अपने रेड में बाहर और तेलुगु टाइटन्स 6-4 से आगे राहुल चौधरी का सुपर रेड और तीन अंकों की बदौलत तेलुगु टाइटन्स 5-4 से आगे पांचवें मिनट में अनूप कुमार का भी सफल रेड और यू मुम्बा दो अंकों से आगे चौथे मिनट में कशिलिंग ने अपने रेड से यू मुम्बा को 3-2 से आगे कर दिया विनोत कुमार का सफल रेड और स्कोर 2-2 से बराबर, तीसरे मिनट में शबीर बापू का सफल रेड और यू मुम्बा 2-1 से आगे दूसरे मिनट में राहुल अपनी रेड में बाहर और स्कोर 1-1 से बराबर राहुल चौधरी ने पहले ही रेड में सुरेंदर को बाहर किया, तेलुगु टाइटन्स 1-0 से आगे यू मुम्बा के टॉस जीता और तेलुगु टाइटन्स की पहली रेड प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोनल चैलेंज वीक में आज लखनऊ में जोन ए की यू मुम्बा का सामना जोन बी की तेलुगु टाइटन्स से होगा। यू मुम्बा ने कल यूपी योद्धा को हराया था, वहीं सीजन का पहला मैच जीतने के बाद तेलुगु टाइटन्स को पिछले आठ मैचों से जीत नसीब नहीं हुई है और इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक मैच ड्रॉ करवाया है। आज राहुल चौधरी की टीम को जीत की तलाश होगी और उनके सामने अनुप कुमार के यू मुम्बा की चुनौती होगी।

तेलुगु टाइटन्स के पास कप्तान राहुल चौधरी के अलावा रेडिंग में निलेश सालुंके और विकास तंवर मौजूद हैं। राकेश कुमार ऑल राउंडर की भूमिका निभाएंगे और डिफेन्स में रोहित राणा और विशाल भारद्वाज शामिल हैं। रेडर विनोत कुमार को आज भी मौका मिल सकता है। यू मुम्बा के पास कप्तान अनूप कुमार के अलावा यूपी योद्धा के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शबीर बापू और दर्शन कादियान रेडिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। डिफेन्स में टीम के पास कुलदीप सिंह, डी,सुरेश कुमार, सुरिंदर सिंह और जोगिन्दर नरवाल मौजूद हैं। रात आठ बजे ये मुकाबला बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा और अब देखना है कि इस मैच में क्या तेलुगु टाइटन्स मैच न जीतने के सिलसिले को रोक पाती है या नहीं? मैच के पल-पल का हाल आपको यहाँ मिलेगा।