हैदराबाद के गच्चीबाउली स्टेडियम में यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग के अपने पहले ही मैच में तेलुगु टाइटन्स को हरा दिया। घरेलू टीम की ये लगातार तीसरी हार है और राहुल चौधरी बढ़िया प्रदर्शन करने के बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला पा रहे हैं। यूपी योद्धा की तरफ से कप्तान नितिन तोमर ने सबसे ज्यादा 6 अंक हासिल किये। उनके अलावा रिशांक देवाडिगा और नितेश कुमार ने 5-5 अंक हासिल किये। तेलुगु टाइटन्स की तरफ से राहुल चौधरी ने सबसे ज्यादा 7 अंक हासिल किये, लेकिन बाकी खिलाड़ियों से उन्हें बढ़िया साथ नहीं मिल पाया। इस मैच से यूपी योद्धा को 5 अंक मिले। आखिरी मिनट में रक्षित अपनी रेड में बाहर हुए और यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटन्स को 31-18 से हरा दिया, घरेलू टीम की ये लगातार तीसरी हार और मैच से एक भी अंक नहीं 39वें मिनट में राहुल फिर अपनी रेड में बाहर हुए और उसके बाद नितिन तोमर का सफल रेड, यूपी योद्धा 30-18 से आगे 38वें मिनट में निलेश सालुंखे का रेड और यूपी योद्धा का सुपर टैकल, दो अंक मिले योद्धा को और अब उनकी बढ़त 9 अंकों की 36वें मिनट में रिशांक अपने रेड में बाहर और यूपी योद्धा 25-18 से आगे 35वें मिनट में राहुल का एक और सफल रेड और तेलुगु टाइटन्स अंतर कम करते हुए 34वें मिनट में सुरेंदर सिंह अपनी रेड में बाहर हुए और उसके बाद राहुल चौधरी का सफल रेड, यूपी योद्धा 25-16 से आगे 31वें मिनट में रिशांक का एक और सफल रेड और उसके बाद विकास अपने रेड में बाहर हुए, यूपी योद्धा 25-14 से आगे मैच में 10 मिनट का समय बाकी और यूपी योद्धा इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार दिख रही है 29वें मिनट में निलेश का असफल रेड और उसके बाद 30वें मिनट में राजेश नरवाल ने अपनी रेड से तेलुगु टाइटन्स को ऑल आउट कर दिया, यूपी योद्धा 23-14 से आगे 28वें मिनट में निलेश सालुंखे का एक और सफल रेड और एक अंक मिला तेलुगु टाइटन्स को, यूपी योद्धा 19-14 से आगे 28वें मिनट में राहुल अपनी रेड में बाहर हुए और यूपी योद्धा मैच पर पकड़ बनाते हुए, इसके बाद कप्तान नितिन तोमर का सफल रेड और स्कोर 19-13 27वें मिनट में सुरेंदर सिंह का जबरदस्त सुपर रेड और यूपी योद्धा 17-13 से आगे 24वें मिनट में राहुल चौधरी का भी सफल रेड और तेलुगु को एक अंक मिला, स्कोर 14-13 यूपी के पक्ष में 22वें मिनट में निलेश सालुंखे और 24वें मिनट में महेश गौड़ का सफल डू और डाई रेड, यूपी योद्धा 14-12 से आगे दूसरे हाफ की शुरुआत में विकास अपने रेड में बाहर और योद्धा अब 13-11 से आगे पहले हाफ के आखिरी मिनट में विकास का एक सफल रेड और हाफ टाइम के समय यूपी योद्धा 12-11 से आगे, दूसरे हाफ में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद 19वें मिनट में रिशांक का एक और सफल रेड और यूपी योद्धा 12-10 से आगे 19वें मिनट में राकेश कुमार का सफल रेड और अब यूपी योद्धा की बढ़त एक अंक की, स्कोर 11-10 17वें मिनट में मोहसेन का डू और डाई रेड और वो बाहर हुए, यूपी योद्धा 11-9 से आगे 16वें मिनट में महेश गौड़ अपनी रेड में बाहर और तेलुगु को एक अंक, स्कोर यूपी के पक्ष में 10-9 13वें मिनट में रिशांक का सफल रेड और उसके बाद राहुल चौधरी को यूपी की डिफेन्स ने बाहर किया, योद्धा 10-8 से आगे 12वें मिनट में नितिन तोमर ने फिर से अपनी सफल रेड से दिया जवाब, स्कोर 8-8 राहुल चौधरी आज फॉर्म में दिख रहे हैं और उनके सफल रेड से तेलुगु टाइटन्स 8-7 से आगे 11वें मिनट में महेश गौड़ का सफल रेड और उसके बाद तेलुगु टाइटन्स कोम एक टेक्निकल पॉइंट, स्कोर 7-7 से बराबर आठवें मिनट में विशाल भरद्वाज ने रिशांक को शानदार डिफेन्स से बाहर किया और उसके बाद राहुल चौधरी का सफल रेड, स्कोर 6-6 से बराबर सातवें मिनट में रिशांक का सफल रेड और उसके बाद विकास अपनी रेड में बाहर, यूपी योद्धा 6-4 से आगे चौथे मिनट में विकास का एक और सफल रेड लेकिन पांचवें मिनट में यूपी की डिफेन्स ने मोहसेन मग्सूद्लू को बाहर किया, स्कोर 4-4 तीसरे मिनट में राहुल का सफल रेड और उसके बाद चौथे मिनट में नितिन तोमर का भी सफल रेड, स्कोर 3-3 दूसरे मिनट में विकास का सफल रेड और तेलुगु 2-1 से आगे, रिशांक देवाडिगा ने जवाब दिया और उनका भी सफल रेड, स्कोर 2-2 पहले मिनट में राहुल चौधरी और नितिन तोमर का सफल रेड, दोनों कप्तानों ने टीम को 1-1 अंक दिलाया यूपी योद्धा ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना प्रो कबड्डी लीग के सीजन पांच के आज के दूसरे मुकाबले में घरेलू टीम तेलुगु टाइटन्स का सामना नई टीम यूपी योद्धा से होगा। हैदराबाद के गच्चीबाउली स्टेडियम में तेलुगु टाइटन्स के ऊपर इस मैच को जीतने का बहुत बड़ा दबाव होगा, क्योंकि पहले मैच में तमिल थलाइवाज को हराने के बाद उन्हें पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स ने लगातार दो मैचों में हराया है। यूपी योद्धा भी अपने पहले मुकाबले में जबरदस्त छाप छोड़ना चाहेगी और ऐसे में तेलुगु टाइटन्स को बचकर रहना होगा। तेलुगु टाइटन्स के कप्तान राहुल चौधरी बढ़िया फॉर्म में हैं लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। उनके अलावा रेडिंग में निलेश सालुंखे और डिफेन्स में विशाल भरद्वाज बढ़िया फॉर्म में हैं और आज वो टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। राकेश कुमार के तौरर तेलुगु टाइटन्स के पास एक दिग्गज मौजूद हैं और वो भी अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहेंगे। यूपी योद्धा की कमान नितिन तोमर के पास होगी और रेडिंग में उनका साथ देने के लिए रिशांक देवाडिगा, सुलेमान कबीर, सुरेंदर सिंह और महेश गौड़ मौजूद होंगे। डिफेन्स में टीम के पास जीवा कुमार, नितेश कुमार, रोहित कुमार, हादी ताजिक और गुरविंदर सिंह मौजूद हैं। अनुभवी राजेश नरवाल ऑलराउंडर की भूमिका निभाएँगे।
अब देखना है कि क्या तेलुगु टाइटन्स अपने हार का सिलसिला रोकती है या फिर यूपी योद्धा अपने प्रो कबड्डी अभियान की शुरुआत जीत से करती है। रात 9 बजे शुरू हो रहे इस रोमांचक मुकाबले के पल-पल का हाल जानिए यहाँ।