Pro Kabaddi 2017: यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटन्स को 39-32 से हराया

प्रो कबड्डी लीग में अहमदाबाद में खेले गए जोन बी के एक मुकाबले में यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटन्स को 39-32 से हरा दिया। तेलुगु टाइटन्स के कप्तान राहुल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 अंक हासिल किये, लेकिन टीम को फिर जीत तक नहीं पहुंचा पाए। उनके अलावा रक्षित ने 6 और विशाल भारद्वाज ने 4 अंक हासिल किये। यूपी योद्धा के लिए कप्तान नितिन तोमर ने 10 और रिशांक देवाडिगा ने 6 अंक हासिल किये। इस जीत से यूपी योद्धा को 5 और तेलुगु टाइटन्स को 1 अंक मिला। यूपी योद्धा ने यहाँ तेलुगु टाइटन्स को 39-32 से हरा दिया, नितिन तोमर का सुपर 10, राहुल चौधरी के बेहतरीन सुपर 10 पर भारी पड़ा आखिरी मिनट में महेश गौड़ और राहुल चौधरी का सफल रेड 38वें मिनट में राहुल चौधरी का सफल रेड और तेलुगु टाइटन्स अब हार का अंतर कम करने की कोशिश करते हुए 37वें मिनट में रिशांक देवाडिगा का सफल रेड और यूपी योद्धा को एक और अंक मिला 36वें मिनट में मुनीश अपनी रेड में बोनस लेकर बाहर, तेलुगु टाइटन्स ऑल आउट और यूपी योद्धा 36-29 से आगे और उनका जीतना अब लगभग तय है 36वें मिनट में रक्षित अपने रेड में असफल और उसके बाद नितिन तोमर का एक और सफल रेड और उनका सुपर 10, यूपी योद्धा 33-28 से आगे 35वें मिनट में रिशांक देवाडिगा का सफल रेड और यूपी योद्धा 31-28 से आगे नितिन तोमर बेहतरीन फॉर्म में और उन्होंने फिर से दो लगातार अंक हासिल किये, रक्षित के भी दो सफल रेड और यूपी योद्धा 30-28 से आगे 32वें मिनट में नितिन तोमर का जबरदस्त रेड और उन्होंने तीन अंक हासिल किये, यूपी योद्धा 28-26 से आगे 31वें मिनट में रक्षित का सफल रेड, तेलुगु फिर से मैच में 26-25 से आगे निलेश सालुंके और राहुल चौधरी अपनी रेड में बाहर, रिशांक का एक सफल और एक असफल रेड, स्कोर 25-25 से बराबर और मैच में अब 10 मिनट का समय बाकी, मुकाबला बेहद रोमांचक स्थिति में और कोई भी टीम यहाँ से मैच जीत सकती है 28वें मिनट में नितिन तोमर अपने रेड में बोनस लेकर बाहर और यूपी योद्धा ऑल आउट, तेलुगु टाइटन्स 24-22 से आगे महेश गौड़ का सफल रेड और उसके बाद राहुल चौधरी का भी सफल रेड, स्कोर 21-21 से बराबर 27वें मिनट में राहुल ने फिर से सफल रेड की बदौलत स्कोर बराबर करवा दिया सुरेंदर सिंह के दो लगातार सफल रेड में तीन अंक और राहुल चौधरी का भी एक और सफल रेड, तेलुगु टाइटन्स 19-20 से पीछे 24वें मिनट में राजेश नरवाल बाहर और उसके बाद 25वें मिनट में रक्षित का सफल रेड, तेलुगु टाइटन्स फिर से बढ़त में, स्कोर 18-17 23वें मिनट में राजेश नरवाल का बोनस पॉइंट और उसके बाद 24वें मिनट में राहुल चौधरी सुपर टैकल में बाहर 22वें मिनट में नितिन तोमर बाहर और 23वें मिनट में राहुल चौधरी का सफल रेड, तेलुगु टाइटन्स 16-14 से आगे दूसरे हाफ की शुरुआत में निलेश सालुंके का सफल रेड और स्कोर 14-14 से बराबर पहले हाफ के आखिरी मिनट में सुरेंदर सिंह अपने डू और डाई रेड में बाहर और हाफ टाइम के समय यूपी योद्धा 14-13 से आगे 19वें मिनट में मोहसेन मग्सूद्लू को यूपी की डिफेन्स ने बाहर किया, यूपी योद्धा 14-12 से आगे 18वें मिनट में रिशांक बाहर हुए रेड में लेकिन डिफेंडर भी लॉबी में गये, दोनों टीमों को 1-1 अंक 17वें मिनट में निलेश सालुंके बाहर अपनी डू और डाई रेड में और यूपी योद्धा ने बढ़त ले ली 14वें मिनट में राहुल चौधरी और नितिन तोमर का सफल रेड, तेलुगु टाइटन्स 11-10 से आगे 12वें मिनट में नितिन तोमर और 13वें मिनट में रिशांक का सफल रेड, यूपी योद्धा एक अंक पीछे 11वें मिनट में नितिन तोमर का सफल डू और डाई रेड लेकिन 10वें मिनट में राहुल चौधरी का जबरदस्त सुपर रेड, तेलगु टाइटन्स 10-7 से आगे दसवें मिनट में राकेश कुमार के बाहर होने से स्कोर 6-6 से बराबर आठवें मिनट में निलेश और नौवें मिनट में रिशांक बाहर हुये, तेलुगु 6-5 से आगे पांचवें मिनट में यूपी के सुरेंदर और सातवें मिनट में विकास अपने रेड में बाहर, तेलुगु टाइटन्स 5-4 से आगे तीसरे मिनट में रिशांक बाहर और उसके बाद चौथे मिनट में निलेश सालुंके का बोनस पॉइंट, तेलुगु टाइटन्स 4-3 से आगे दूसरे मिनट में रिशांक देवाडिगा के दो लगातार सफल रेड और इस बीच विकास अपनी रेड में बाहर, यूपी योद्धा 3-2 से आगे पहले मिनट में नितिन तोमर रेड में बाहर और राहुल चौधरी का सफल रेड, तेलुगु टाइटन्स 2-0 से आगे तेलुगु टाइटन्स ने टॉस जीता और यूपी योद्धा की पहली रेड प्रो कबड्डी लीग के अहमदाबाद लेग में आज जोन बी में तेलुगु टाइटन्स का सामना यूपी योद्धा से होने वाला है। हैदराबाद लेग में यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटन्स को 31-18 से बुरी तरह हराया था और आज तेलुगु टाइटन्स उस हार का बदला लेना चाहेगी। ज़ोन बी में फिलहाल तेलुगु टाइटन्स चौथे और यूपी योद्धा छठे स्थान पर हैं। तेलुगु टाइटन्स को जीत दिलाने की जिम्मेदारी एक बार फिर कप्तान राहुल चौधरी के ऊपर होगी। उनके अलावा रेडिंग में निलेश सालुंके और रक्षित भी रेडिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। डिफेन्स में टीम काफी मजबूत है और इसमें राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज, रोहित राणा और फरहान मिलाघर्दन शामिल हैं। यूपी योद्धा की कमान नितिन तोमर के पास होगी और रेडिंग में उनका साथ देने के लिए रिशांक देवाडिगा और महेश गौड़ मौजूद होंगे। डिफेन्स में टीम के पास जीवा कुमार, नितेश कुमार और संतोष मौजूद हैं। अनुभवी राजेश नरवाल ऑलराउंडर की भूमिका निभाएँगे।

रात आठ बजे ये मुकाबला शुरू होगा और पल-पल की जानकारी आपको यहाँ मिलेगी। क्या यूपी योद्धा हासिल करेगी जीत या तेलुगु टाइटन्स लेगी बदला?