लखनऊ लेग में मंगलवार को हुए दूसरे मैच में बंगाल वॉरियर्स ने एक बेहद रोमांचक मैच में यूपी योद्धा को 32-31 से पटखनी दी। मैच के दौरान दोनों टीमें लगभग बराबरी पर बनी रही लेकिन अंत में बंगाल को जीत का स्वाद चखने को मिला। दीपक नरवाल ने बंगाल के लिए सर्वाधिक 10 पॉइंट प्राप्त किये। यूपी के लिए नितिन तोमर ने सबसे अधिक 8 अंक जुटाए। इसी के साथ बंगाल ने 32-31 से जीत हासिल कर ली है एक अंक योद्धा के डिफेन्स ने भी जुटाया और स्कोर 32-31 कर दिया है, एक मिनट मैच में बचा हुआ है रिशांक को सुरजीत ने शक्तिशाली टैकल से रोक लिया और दो अंक मिले बंगाल को, स्कोर 32-30 है एक बार फिर टाइम आउट लिया गया है दीपक नरवाल ने अंक जुटाया, नितिन तोमर को आउट कर स्कोर 30-29 कर दिया और अब 2 मिनट का समय शेष है 4 मिनट का खेल बचा है और स्कोर 29-29 की बराबरी पर, टाइम आउट लिया गया है रिशांक ने एक बोनस लेकर अंकों की बढत कुछ कम की है, दीपक नरवाल को पीला कार्ड दिखाकर 2 मिनट के लिए बाहर कर दिया गया है 36वें मिनट में नितिन तोमर की असफल रेड और दीपक नरवाल की सफल रेड से 3 अंक मिले वॉरियर्स को और स्कोर 27-25 हो गया है दूसरे हाफ के 15 मिनट समाप्त हो चुके हैं और मैच में महज 5 मिनट बचे हैं, दोनों टीमें जोर आजमाइश कर रही है और स्कोर भी बराबरी पर 25-25 हो गया है रिशांक ने सुरजीत को आउट किया और अंक जुटाया, इसके बाद डिफेन्स ने भी अपना काम किया, दीपक नरवाल को पकड़ा, बढ़त कम होकर स्कोर 24-23 हो गया है नितिन तोमर और राजेश नरवाल ने एक-ए अंक लेकर गैप भरने का काम किया है लेकिन दीपक नरवाल भी डूबकी के मास्टर हैं और बढ़त कामयाब रखने की हर कोशिश जारी है बंगाल की तरफ से, स्कोर 24-21 है, महज 10 मिनट का खेल और शेष है इस मैच में, देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है मैच में 25 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है और स्कोर अभी 22-19 है। यूपी की टीम बंगाल से 3 अंक पीछे है। बंगाल के लिए दीपक नरवाल अब तक सबसे अधिक 6 अंक हासिल कर चुके हैं। यूपी के लिए राजेश नरवाल और नितिन तोमर ने 4-4 अंक प्राप्त किये हैं। नितिन तोमर की सफल रेड और जैन कुन ली की असफल रेड के चलते यूपी को दूसरे हाफ के शुरुआत में 2 अंक मिले हैं और स्कोर भी 19-16 हो गया है 20 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है, पहले हाफ तक बंगाल की टीम हावी रही है और स्कोर भी 14-19 है, वॉरियर्स के पास पांच अंकों की बढ़त है, दूसरे हाफ में योद्धा को कोशिश करनी होगी राजेश नरवाल और महेश गौड ने 4 अंक लेकर स्कोर बढ़ाने के अलावा टीम की वापसी भी कराई है और स्कोर 13-13 पर आ गया है पंद्रह मिनट के खेल के बाद बंगाल वॉरियर्स की टीम आगे निकल चुकी है यूपी योद्धा से। स्कोर 8-13 हो चुका है। कुन ली ने 3 अंक लिए हैं। उनके अलावा मनिंदर और दीपक नरवाल ने भी 2-2 अंक जुटाने में सफलता प्राप्त की है। यूपी की टीम पिछड़ती जा रही है। रिशांक की असफल रेड के बाद कुन ली ने एक शानदार रेड की और दो अंक मिले बंगाल को, स्कोर में आगे बढ़ गई है वॉरियर्स की टीम अब, 6-8 स्कोर है पहले हाफ के 10 मिनट का खेल पूरा हो चुका है। स्कोर 6-6 है। पिछड़ने के बाद फिर से वापसी की यूपी योद्धा की टीम ने। नितिन तोमर और मनिंदर के अलावा डिफेन्स ने भी शानदार कार्य करते हुए बंगाल वॉरियर्स को बांधकर रखने में सफलता हासिल की है। दीपक नरवाल की असफल रेड व नितिन तोमर और मनिंदर की शानदार रेड से यूपी ने स्कोर 4-3 करते हुए वापसी की है पहले हाफ के पांच मिनट का खेल होने तक स्कोर 2-3 है, यूपी द्वारा शुरुआती अंक लेने के बाद बंगाल के लिए कुन ली और मनिंदर ने शानदार 3 अंक जुटाकर टीम को आगे कर दिया। रिशांक और राजेश नरवाल ने यूपी के लिए 1-1 अंक लिया है। नितिन तोमर ने पहला अंक लेकर घरेलू दर्शकों के सामने यूपी का खाता खोला यूपी योद्धा ने टॉस जीतकर कोर्ट का चयन कर लिया है प्रो कबड्डी लीग 2017 के 41वें मुकाबले में जोन 'B' की दो टीमों के बीच आज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स के बीच ये मैच खेला जाएगा। यूपी की टीम 8 मैचों में से तीन जीतकर ग्रुप में दूसरे स्थान पर है, वहीँ बंगाल की टीम ने 5 मैच खेलकर 2 में जीत हासिल की है और ग्रुप में उनका पांचवां स्थान है यूपी योद्धा के लिए कप्तान नितिन तोमर और रिशांक के साथ महेश गौड रेडर्स की भूमिका में होंगे। जीवा कुमार और हादी तजिक डिफेन्स देखेंगे और सागर कृष्णा के साथ राजेश नरवाल ऑलराउंडर होंगे। जैंग कुन ली और मनिन्दर सिंह बंगाल के लिए रेडिंग करेंगे। सुरजीत, राहुल कुमार डिफेन्स में हो सकते हैं। विनोद कुमार, श्रीकांथ टेवटिया और रण सिंह ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। .@Fortunegiants take on @PuneriPaltan after a successful ? leg while @UpYoddha square-off against @BengalWarriors! Watch LIVE on Star Sports pic.twitter.com/v0b9VOMPz6 — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 22, 2017 .@BengalWarriors have riled up the Yoddhas! Will home team @UpYoddha avenge their earlier loss? Find out tonight! #VivoProKabaddipic.twitter.com/T0HYFXlLvo — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 22, 2017 Prepared for our battle tonight against @BengalWarriors. We will not disappoint our home fans, we will fight till the end. #YoddhaHumpic.twitter.com/oLfLOWarY9 — UP YODDHA (@UpYoddha) August 22, 2017 रात 9 बजे ये मुकाबला बाबू बनारसी दास स्टेडियम में शुरू होगा और मैच के पल-पल का हाल आपको यहाँ मिलेगा। देखते हैं कौन सी टीम आज बाजी मारती है।