Pro Kabaddi 2017: यू मुम्बा ने यूपी योद्धा को 37-34 से हराया

प्रो कबड्डी लीग में आज से लखनऊ लेग की शुरुआत हुई और अन्तर जोनल चैलेंज वीक के एक मुकाबले में ज़ोन ए की यू मुम्बा ने शानदार वापसी करते हुए घरेलू टीम यूपी योद्धा को 37-34 से हरा दिया। यू मुम्बा के लिए शबीर बापू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 अंक हासिल किये और कप्तान अनूप कुमार ने 8 अंक हासिल किये। यूपी योद्धा के लिए रिशांक देवाडिगा ने 14 अंक हासिल किये लेकिन उनका लाजवाब प्रदर्शन बेकार गया। योद्धा के कप्तान नितिन तोमर ने 7 अंक हासिल किये। यू मुम्बा अब 15 अंकों के साथ जोन ए में तीसरे और यूपी योद्धा 19 अंकों के साथ जोन बी में दूसरे स्थान पर पहुँच गई है। आखिरी मिनट में नितिन तोमर का सफल रेड लेकिन यू मुम्बा ने ये मुकाबला 37-34 से जीत लिया, पहले हाफ में बुरी तरह पिछड़ने के बाद यू मुम्बा की जबरदस्त वापसी, शबीर बापू का शानदार प्रदर्शन, रिशांक देवाडिगा का बेहतरीन प्रदर्शन बेकार गया 39वें मिनट में रिशांक अपनी रेड में बाहर और उसके बाद शबीर बापू के सफल रेड से अब यूपी योद्धा की वापसी बेहद मुश्किल 37वें मिनट में रिशांक का एक और सफल रेड और उसके बाद यू मुम्बा के दर्शन अपनी रेड में बाहर, यूपी योद्धा 33-35 से पीछे 36वें मिनट में राजेश नरवाल अपनी रेड में बाहर और उसके बाद शबीर बापू के सफल रेड से यूपी योद्धा ऑल आउट, यू मुम्बा 35-31 से आगे 34वें मिनट में दर्शन के रेड से यू मुम्बा को दो अंक और उसके बाद 35वें मिनट में महेश गौड़ बाहर, स्कोर 31-31 से बराबर ऑर ये मैच बेहद रोमांचक स्थिति में 33वें मिनट में रिशांक का असफल रेड लेकिन एक डिफेंडर भी उनके साथ बाहर, इसके बाद शबीर बापू का सफल रेड, यूपी योद्धा 31-28 से आगे 31वें मिनट में अनुप कुमार अपनी रेड में बोनस लेकर बाहर और यू मुम्बा ऑल आउट, इसके बाद रिशांक का एक और सफल रेड, यूपी योद्धा 30-26 से आगे 30वें मिनट में अनूप कुमार के सफल रेड से यू मुम्बा को दो अंक लेकिन इसके बाद नितिन तोमर का सफल रेड और यूपी योद्धा 26-25 से आगे अनूप और नितिन के सफल रेड, दोनों टीमों को एक-एक अंक, यू मुम्बा 2 अंक पीछे 29वें मिनट में नितिन तोमर का सफल रेड, यूपी योद्धा 24-22 से आगे 28वें मिनट में दर्शन ने अपनी रेड से यू मुम्बा को दो अंक दिलाये 27वें मिनट में रिशांक का एक और सुपर रेड और उन्होंने अपना सुपर 10 पूरा किया, यूपी योद्धा 23-20 से आगे 26वें मिनट में शबीर बापू ने सफल रेड से स्कोर बराबर किया और साथ ही अपना सुपर 10 भी पूरा किया 25वें मिनट में रिशांक का जबरदस्त रेड और दो अंकों की बदौलत उन्होंने यूपी योद्धा को मैच में फिर से आगे कर दिया 24वें मिनट में रिशांक का सफल रेड और यूपी योद्धा को एक अंक मिला 23वें मिनट में शबीर बापू का एक और सफल रेड और नितिन तोमर अपनी रेड में बाहर, यू मुम्बा 19-17 से आगे अनूप कुमार बाहर और यूपी योद्धा फिर से बढ़त में दूसरे हाफ की शुरुआत में शबीर बापू का सफल रेड और उसके बाद राजेश नरवाल अपनी रेड में बोनस लेकर बाहर और यूपी योद्धा ऑल आउट, स्कोर 16-16 से बराबर पहले हाफ के अंत में महेश गौड़ अपनी रेड में बाहर और उसके बाद शबीर बापू का जबरदस्त दो अंकों वाला रेड, यूपी योद्धा हाफ टाइम के समय 15-12 से आगे 16वें मिनट में रिशांक अपनी रेड में बाहर और उसके बाद शबीर बापू का सफल रेड, यूपी योद्धा 15-9 से आगे 14वें मिनट में रिशांक का एक और सफल रेड और यूपी योद्धा अब आठ अंक आगे 13वें मिनट में कशिलिंग बाहर और यूपी योद्धा को एक और अंक मिला 12वें मिनट में महेश गौड़ और शबीर बापू का सफल रेड, दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला, यूपी योद्धा 13-7 से आगे 11वें मिनट में शबीर बापू और अनूप का सफल रेड, यू मुम्बा को दो अंक मिले दसवें मिनट में अनूप कुमार बोनस लेकर बाहर और यू मुम्बा ऑल आउट, यूपी योद्धा ने पहले दस मिनट में ही 12-4 की जबरदस्त बढ़त बना ली है नौवें मिनट में नितिन तोमर का सफल रेड और यूपी योद्धा 8-3 से आगे छठे मिनट में कशिलिंग और सातवें मिनट में रिशांक का एक और सफल रेड, दोनों टीमों को एक-एक अंक, यूपी योद्धा 7-3 से आगे पांचवें मिनट में रिशांक देवाडिगा का सफल रेड और यूपी योद्धा चार अंकों से आगे अनूप कुमार का एक और सफल रेड और यू मुम्बा को एक अंक मिला नितिन तोमर का एक और सफल रेड और यूपी योद्धा 5-1 से आगे तीसरे मिनट में अनूप कुमार का सफल रेड और यू मुम्बा का खाता खुला दूसरे मिनट में रिशांक देवाडिगा का जबरदस्त सुपर रेड और यू मुम्बा के तीन खिलाड़ी एक साथ बाहर, यूपी योद्धा 4-0 से आगे पहले ही रेड में नितिन तोमर को एक अंक मिला और यूपी योद्धा का खाता खुला यू मुम्बा ने टॉस जीता और यूपी योद्धा की पहली रेड प्रो कबड्डी लीग में इस समय इंटर जोनल चैलेंज वीक चल रहा है और साथ ही आज से इस सीजन का लखनऊ लेग भी शुरू होने वाला है। आज के पहले मुकाबले में जोन बी में तीसरे स्थान पर मौजूद घरेलू टीम यूपी योद्धा का सामना जोन ए में पांचवें स्थान पर मौजूद यू मुम्बा से होगा। इस सीजन में अभी तक यूपी योद्धा एकमात्र ऐसी टीम है जिसने पटना पाइरेट्स को जीतने नहीं दिया और आज वो अपने घरेलू लेग का भी जीत के साथ आगाज़ करना चाहेंगे। यू मुम्बा की टीम अभी तक चार में से दो मैच हार चुकी है और आज उन्हें भी जीत की तलाश होगी। यूपी योद्धा के पास कप्तान नितिन तोमर और रिशांक देवाडिगा के रूप में दो बेहतरीन रेडर हैं। इसके अलावा रेडिंग में महेश गौड़ और राजेश नरवाल (ऑलराउंडर) भी मौजूद हैं। डिफेन्स में टीम के पास जीवा कुमार और नितेश कुमार शामिल हैं। पंकज भी ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। यू मुम्बा के पास कप्तान अनूप कुमार, कशिलिंग अडके और शबीर बापू के तौर पर शानदार रेडर मौजूद हैं और डिफेन्स में जोगिन्दर नरवाल के साथ सुरिंदर सिंह और डी.सुरेश कुमार इनका साथ देंगे। कुलदीप एंह ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।

रात आठ बजे बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में ये मुकाबला शुरू हगा और इसके पल-पल का हाल आपको यहाँ मिलेगा। अब देखना है कि कौन सी टीम बाजी मारती है?