बेंगलुरु बुल्स22 |
जयपुर पिंक पैंथर्स24 |
लाइव स्कोर कार्ड
बेंगलुरू की अपने ही घर में लगातार दूसरी हार कल टाइटंस के ख़िलाफ़ मिली थी हार और आज जयपुर ने दी शिकस्त। जयपुर ने घर से बाहर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले जयपुर ने पटना में पटना को भी दी थी मात। इस मैच में शुरुआत को बेंगलुरू ने शानदार अंदाज़ में की थी, लेकिन उसके बाद बेंगलुरू की गाड़ी पटरी पर से उतरती नज़र आई।
जयपुर की इस जीत में हीरो रहे जसवीर सिंह और राजेश नरवाल दोनों ने 5-5 अंक हासिल किए, जबकि बेंगलुरू के लिए सबसे ज़्यादा 5 अंक रोहित कुमार को मिला। बेंगलुरू का अगला मुक़ाबला पटना पाइरेट्स के ख़िलाफ़ होगा, जबकि जयपुर और यू मुम्बा के बीच होगी कल एक और ज़ोरदार भिड़ंत। 40' एक अंक बेंगलुरू को मिला, लेकिन इसी के साथ एक और हार बेंगलुरू के नाम... 39' पवन की रेड बेंगलुरू के लिए और पकड़ा गए पवन एक और अंक मिला जयपुर को, अब तीन अंक से जयपुर आगे 38' रोहित कुमार की रेड बेंगलुरू के लिए, और ख़ाली गई रेड, जयपुर अभी भी 2 अंक आगे और अब बस डेढ़ मिनट का खेल बाक़ी 37' करो या मरो की रेड में अब बेंगलुरू के लिए आए हैं आशीष और पकड़े गए, एक अंक और जयपुर को मिला, अब जयपुर दो अंक से आगे 36' राजेश नरवाल की करो या मरो की रेड, और एक अंक ले गए राजेश बोनस, जयपुर आगे 36' रोहित कुमार आए हैं अब रेड के लिए और ख़ाली गई रेड 35' एक टेक्निकल अंक मिलता हुआ जयपुुर को और इसी के साथ फिर स्कोर बराबर 35' बेंगलुरू से अब करो या मरो की रेड के लिए आ रहे हैं, रोहित और एक अंक ले गए रोहित और टीम को दिलाई फिर बढ़त 34' अब करो या मरो की रेड में जयपुर से अजय कुमार पकड़े गए और स्कोर फिर हुआ बराबर 33' बेंगलुरू के लिए करो या मरो की रेड में दीपक दहिया, पकड़े गए एक अंक जयपुर को, जयपुर की फिर बढ़त 33' जसवीर सिंह की रेड और एक बार फिर रेड ख़ाली 32' बेंगलुरू से आशीष कुमार की रेड, और ख़ाली गई रेड 31' अब करो या मरो की रेड में आए हैं जयपुर से राजेश नरवाल, एक अंक ले गए राजेश, स्कोर एक बार फिर बराबर 30' बेंगलुरू के लिए करो या मरो की रेड में अमित राठी, और पकड़े गए राठी, एक अंक जयपुर के नाम 29' रोहित कुमार आए हैं रेड के लिए बेंगलुरू के लिए और ख़ाली गई रेड 27' अजय कुमार की रेड और पकड़े गए, एक और अंक बेंगलुरू के नाम, अब बढ़त दो अंको की 26' रोहित कुमार बेंगलुरू के लिए करो या मरो की रेड करने आए हैं, और एक अंक लेकर गए, रण सिंह का किया शिकार, बेंगलुरू फिर आगे 25' जसवीर की रेड और मनोज का किया शिकार, स्कोर फिर बराबर 24' इसी के साथ जयपुर ऑल आउट और बढ़त अब बेंगलुरू के पास 24' आशीष कुमार की रेड और दो अंक ले गए आशीष, अब जयपुर से बेंगलुरू सिर्फ़ 1 अंक पीछे और जयपुर पर ऑलआउट का ख़तरा बढ़ता हु 23' अब जसवीर आए हैं रेड के लिए जयपुर से, फिर कोई अंक नहीं 23' रोहित कुमार की रेड, जयपुर पर ऑलआउट का ख़तरा, ख़ाली गई ये रेड 22' जयपुर के लिए करो या मरो की रेड लेकर आए हैं अजय कुमार और पकड़े गए अजय, एक और अंक बेंगलुरू को, जयपुर के अब सिर्फ़ तीन खिलाड़ी कोर्ट पर 21' बेंगलुरू के लिए हाफ़ टाइम के बाद रोहित की रेड और दो अंक ले गए रोहित 21'हाफ़ टाइम के बाद पहली रेड लेकर जयपुर के लिए आए हैं अजय कुमार और ख़ाली गई रेड हाफ़ टाइम के बाद खेल शुरू... क्या आज मेज़बान वापसी करेंगे या एक बार फिर हार मिलेगी हाथ ? रोमांचक मुक़ाबले की पल पल की अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ हाफ़ टाइम के बाद एक बार फिर मेज़बान बेंगलुरू 6 अंको से पीछे है, कल भी बेंगलुरू को टाइटंस के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा था हाफ़ टाइम... 20' एक अंक मिला बेंगलुरू को हाफ़ टाइम से ठीक पहले 18' जसवीर सिंह जयपुर के लिए करो या मरो की रेड में मोहित चिल्लर को किया आउट, एक और अंक जयपुर को 18' रोहित कुमार की रेड और टैकल किए रोहित, एक और अंक जयपुर को 17' जसवीर की रेड और कोई अंक नहीं मिला 16' बेंगलुरू ऑल आउट और इसी के साथ तीन और अंक जयपुर के नाम 15' जसवीर की रेड और पवन को किया आउट, बेंगलुरू पर ऑलआउट का ख़तरा, सिर्फ़ रोहित बाक़ी 14' रोहित कुमार की एक अहम रेड बेंगलुरू के लिए , लेकिन कोई अंक नहीं मिला 13' पवन की करो या मरो की रेड और एक बड़ा शिकार, पवन ने राजेश नरवाल को किया आउट, एक अंक बेंगलुरू को 12' अजय कुमार आए हैं जयपुर के लिए करो या मरो की रेड के साथ, और ये शानदार रेड अजय की दो अंक ले गए, जयपुर अब तीन अंक से आगे 11' राजेश नरवाल आए हैं अब रेड के लिए, लेकिन कोई अंक नहीं मिला 11' बेंगलुरू के लिए मनोज की रेड, ख़ाली गई रेड, अभी भी जयपुर एक अंक से आगे 9' अजय कुमार की जयपुर के लिए करो या मरो की रेड, और प्वाइंट ले गए अजय 8' बेंगलुरू के लिए अमित राठी की रेड. ये रेड भी ख़ाली रही 8' अजय कुमार आए हैं रेड के लिए जयपुर के लिए और ख़ाली गई रेड 7' रोहित कुमार की रेड और पकड़े गए रोहित, जयपुर का शानदार सुपर टैकल, अब सिर्फ़ एक अंक पीछे जयपुर 6' रण सिंह की रेड जयपुर के लिए और एक अंक बोनस के तौर पर ले गए रण सिंह 6' अब बेंगलुरू के लिए करो या मरो की रेड और एंक मिला, बेंगलुरू अब 5-1 से आगे 5' जयपुर के लिए करो या मरो की रेड, पकड़े गए और एक अंक और मिला बेंगलुरू को 4' जसवीर की रेड जयपुर के लिए, और खाली गई रेड 3' एक और अंक मिला बेंगलुरू को, बेंगलुर दो अंक से आगे 2' दीपक दहिया की रेड बेंगलुरू के लिए और दो अंक हासिल किया, बेंगलुरू अब आगे 2' राजेश नरवाल की रेड और मोहित चिल्लर का किया शिकार, पहला अंक जयपुर को, बर्थडे बॉय आउट 1' जसवीर सिंब की रेड जयपुर के लिए ये भी ख़ाली रही 1' बेंगलुरू के लिए रोहित कुमार की पहली रेड, और ख़ाली गई रेड मैच शुरू.... राष्ट्रगान के बाद अब बस मैच शुरू होने वाला है... राष्ट्रगान गाने के लिए रागिनी आ चुकी हैं दोनों ही टीमों के खिलाड़ी दगंल में आ चुके हैं, और बस अब कुछ ही पलों में कन्नड़ फ़िल्मों की मशहूर अदाकारा रागिनी की आवाज़ में होगा राष्ट्रगान राष्ट्रगान के लिए बस अब से कुछ ही देर में आएंगी कन्नड़ फ़िल्मों की मशहूर अदाकारा रागिनी बस थोड़ा और इंतज़ार फिर शुरू होने जा रहा है, अब से कुछ ही मिनटों बाद दंगल में होंगे जयपुर और बेंगलुरू के खिलाड़ी। नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के बैंगलोर लेग का दूसरा दिन है। बैंगलोर के कंटीरवा इंडोर स्टेडियम में पुरुष टीम का सिर्फ़ एक मुक़ाबला खेला जाएगा, जहां मेज़बान बेंगलुरू बुल्स के सामने होगी जयपुर पिंक पैंथर्स।
दोनों ही टीमों के लिए ये बेहद अहम मुक़ाबला होगा, 25 अंको के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स जहां तीसरे पायदान पर खडे हैं, तो 20 प्वाइंट्स लेकर मेज़बान बेंगलुरू छठे पायदान पर हैं। जयपुर की नज़ जहां इस मैच को जीतकर पटना को पीछे छोड़ते हुए नंबर-2 पर आने की होगी, तो बेंगलुरू भी टॉप-4 में आने के लिए बेक़रार होंगे। बेंगलुरू के लिए चिंता का सबब ये है कि कल खेले गए अपने पहले घरेलू मुक़ाबले में मेज़बान को तेलुगु टाइटंस के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा था, तो अपने आख़िरी मुक़ाबले में पटना को उन्हीं के घर में शिकस्त देकर जयपुर के हौसले इस मैच में भी बुलंद हैं। जयपुर को इस मैच में उम्मीद होगी राजेश नरवाल और जसवीर सिंह की जोड़ी पर, तो बेंगलुरू के पास रोहित कुमार, विनोद कुमार और मोहित चिल्लर की तिकड़ी है, जो कभी भी मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। मोहित चिल्लर का आज जन्मदिन भी है लिहाज़ा वह चाहेंगे कि उन्हें बर्थडे का तोहफ़ा जीत के तौर पर मिले।
तो बस रहिए तैयार रात 8 बजे शुरू हो जाएगा इन दो टीमों के बीच में असली पंगा, जिसकी पल पल की लाइव अपडेट्स के साथ हम हैं आपके साथ।