Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score (23-29 FT): यू मु्म्बा ने दी जयपुर पिंक पैंथर्स को मात

3



जयपुर पिंक पैंथर्स


23



5



यू मुम्बा


29


लाइव स्कोर कार्ड

जयपुर पिंक पैंथर्स की लगातार जीतों के सिलसिले को यू मुम्बा ने तोड़ दिया, इस जीत के साथ ही नंबर-1 पर काबिज़ तो जयपुर है लेकिन यू मुम्बा भी अब टॉप-4 में पहुंच चुकी है। इस मैच के हीरो रहे यू मुम्बा के कप्तान अनूप कुमार और ऑलराउंडर राकेश कुमार, इन दोनों ने मिलकर पिंक पैंथर्स को पूरे मैच में बैकफ़ुट पर रखा। 40' आखिरी रेड और मैच हुआ ख़त्म, मुम्बने मुकाबला 6 पॉइंट से जीत लिया है 40' आखिरी रेड जयपुर की तरफ से जसवीर की, पकडे गए, एक पॉइंट मिला मुम्बा को 39' आखिरी रेड जयपुर की, मुम्बा को मिला एक टैकल पॉइंट 39' दोनों टीम की कहली रेड, किसी को कोई अंक नहीं 38' मुम्बा के खिलाडी रेड पर, पकडे गए, बेहतरीन टैकल जयपुर का, लीद घटती हुई मुम्बा की, जयपुर पॉइंट लेकर लीद को कम करने की कोशिश कर रही है 37' जसवीर रेड पर, एक रेड पॉइंट ल्रकर गए जसवीर, एक पॉइंट जयपुर के नाम 37' अनूप रेड पर मुम्बा के लिए, बढ़त को और भी आगे लर जन चाहेंगे, खली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं 36' बेहतरीन डिफेन्स मुम्बा का, एक और टैकल पॉइंट हासिल किया 36' जसवीर को मिला ग्रीन कार्ड, एक पॉइंट मुम्बा को 35' जयपुर की कामयाब रेड, 2 रेड पॉइंट हासिल किया जयपुर की टीम ने 35' हुड्डा रेड में आये और बाहर हुए, मुम्बा को मिला पॉइंट 33' जयपुर की रेड, अनूप को किया बाहर 33' सुरेशु रेड पर आये, पकडे गए, एक पॉइंट मुम्बा को मिला डिफेन्स में 32' अनूप रेड पर, एक पॉइंट का दावा, रेफरी के फैलसे का इंतज़ार, एक पॉइंट मुम्बा को मिला 32' जसवीर रेड पर, एक पॉइंट लेकर लौटे जयपुर को मिला एक पॉइंट 28' अनूप की कामयाब रेड, जयपुर आल आउट, बढ़त को और भी पक्का कर लिया मुम्बा ने बेहतरीन वापसी की मुम्बा ने 27' बेहतरीन डिफेन्स मुम्बा का, जयपुर पर आलआउट का खतरा, एक पॉइंट जयपुर को 27' करो या मरो के रेड पर मुम्बा के खिलाडी, 2 पॉइंट का मौका, सुरजीत का, 2 पॉइंट मिला मुम्बा को 26' जयपुर के कप्तान जसवीर रेड पर आये हैं, खली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं 26' रिशांक रेड पर मुम्बा के लिए, खली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं 25' मुम्बा का बेहतरीन डिफेन्स, रेड पर आये अजय को किया बाहर 25' अनूप रेड करने गए, बेहतरीन टैकल जयपुर का, अनूप को बाहर किया, एक पॉइंट जयपुर को 24' जसवीर रेड पर, खली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं मिला 24' राजेश रेड पर, बाहर हुए राजेश, मुम्बा को मिला एक पॉइंट 23' करो या मरो रेड पर मुम्बा के खिलाडी रिशांक पकडे गए, एक पॉइंट जयपुर को 23' करो या मरो रेड पर, अजय, पकडे गए, एक टैकल पॉइंट मिला मुम्बा को 22' अनूप फिर से रेड पर अपनी टीम के लिए, खली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं मिला 22' राजेश रेड पर, जयपुर के लिए, खली रेड, कोई अंक नहीं मिला 21' अजय की पहली रेड, हाफ टाइम के बाद, खाली गई रेड 21' हाफ टाइम के बाद मुम्बा की पहली रेड, अनूप रेड पर, एक पॉइंट लेकर लौटे हाफ टाइम के बाद जयपुर मैच में बढ़त बनाये हुए है, पर मुम्बा कभी भी ज़बरदस्त वापसी कर सकती है, अनूप और राकेश कभीभी वास्पी कर सकते हैं 20' दोनों टीमों की खली रेड, किसी को कोई अंक नहीं, हाफ टाइम की समाप्ति के बाद, स्कोर 10-9 का है, जयपुर एक पॉइंट से बढ़त बनाये हुए 19' मुम्बा के लिए अनूप रेड पर, पॉइंट की कोशिश, रिव्यू माँगा है अजय ने, 19' जसवीर रेड पर, जयपुर के लिए, खली हाथ लौटे 18' बेहतरीन डिफेन्स मुम्बा का, एक पॉइंट हासिल किया टैकल में 17' एक रेड पॉइंट जयपुर के खाते में अजय ने लाया 17' जयपुर का बेहतरीन डिफेन्स, एक पोइट हासिल किया 16' जयपुर की तरफ से शबीर रेड पर, कोई अंक नहीं, खली हाथ लौटे 15' मुम्बा की रेड, खली हाथ लौटे, ख्लिअदी 14' अनूप फिर से रेड पर, एक पॉइंट लेकर लौटे, मुम्बा को मिली बढ़त 13' अजय रेड पर, जयपुर के लिए, खली हाथ लौटे, कोई अंक नहीं 13' मुम्बा के लिए अनूप रेड पर, पॉइंट की भरपूर कोशिश रहेगी, जसवीर को किया टच, अम्पायर के पास फैसला अटका पड़ा है, जयपुर को एक पॉइंट 11' करो या मरो रेड पर अनोप, एक पॉइंट मिला, मामला रेफरी के पास, एक एक पॉइंट दोनों टीम को मिला 11' अजय रेड पर जयपुर के लिए, करो या मरो रेड, एक पॉइंट लेकर लौटे 9' जयपुर के लिए राजेश रेड पर, खली रेड, की अंक नहीं 9' अनूप रेड पर मुम्बा के लिए, बोनस की कोशिश, खली हाथ लौटे 8' एक पॉइंट जयपुर के खाते में, टैकल के रूप में 7' मुम्बा का बेहतरीन डिफेन्स जसवीर हुए बाहर, एक और पॉइंट मुम्बा के खाते में 6' करो या मरो रेड मुम्बा की तरफ से, पकडे गए, बेहतरीन टैकल, एक पॉइंट जयपुर के खाते में 5' जयपुर की तरफ से अजय रेड पर, बेहतरीन डिफेन्स मुम्बा का, वक पॉइंट मिला 5' अनूप फिर से दूरी रेड पर, खली हाथ लौट गए, कोई अंक नहीं 4' राजेश आये हैं रेड पर जयपुर के लिए, खली रेड, कोई अंक नहीं 4' अनूप रेड पर, मुम्बा के लिए, खाली रेड, कोई अंक नहीं 3' एक पॉइंट मुम्बा को मिला रेड में 2' अजय रेड पर, जयपुर के लिए, एक पॉइंट जयपुर को 1' मुम्बा के लिए अनूप रेड पर, खाली रेड 1' जयपुर की पहली रेड, जसवीर रेड पर, खली रेड, कोई अंक नहीं मुम्बा ने टॉस जीत कर कोर्ट चुना है दोनों ही टीमें मैदान पर आ चुकी हैं और साथ ही राष्ट्रगान के लिए मैट पर आ चुके हैं बोनीफ़ेस प्रभु... नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीज़न के बैंगलोर लेग का तीसरा दिन है। बैंगलोर के कंटीरवा इंडोर स्टेडियम में आज दो मुक़ाबले खेले जाएंगे, पहले मुक़ाबले में जहां जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुम्बा के बीच होगा असली पंगा तो दूसरी भिड़ंत में आमने-सामने होंगे मेज़बान बेंगलुरू बुल्स और सीज़न-3 की चैंपियन पटना पाइरेट्स।

जयपुर के लिए टूर्नामेंट शानदार जा रहा है, अब तक इस टीम ने 8 मैचो में 5 जीत के साथ 30 अंक हासिल किए हैं और नंबर-1 पर क़ाबिज़ है। तो वहीं यू मुम्बा ने 7 मैचों में 4 जीत दर्ज की है और वह 22 अंको के साथ नंबर-5 पर हैं। जयपुर जहां अपनी स्थिति और मज़बूत करना चाहगी तो सीज़न-2 की चैंपियन मुम्बा जीत के साथ टॉप-4 में आने की कोशिश करेगी। यू मुम्बा के लिए सीज़न मिला जुला रहा है, जहां अनूप कुमार और राकेश कुमार की जोड़ी चली है तो उन्हें जीत भी मिली है और इनके फ़्लॉप होने पर मुम्बा को भी हार नसीब हुई है। जयपुर के खिलाड़ियों की नज़र भी इन दोनों को रोकन पर होगी। जयपुर की रेडिंग के साथ साथ डिफ़ेंस भी शानदार दिखाई दे रहा है, जसवीर सिंह के बग़ैर भी इस टीम ने पटना में पटना को शिकस्त दी है। जयपुर के पास राजेश नरवाल, अजय कुमार और जसवीर सिंह जैसे शानदार रेडर मौजूद हैं। बस रहिए तैयार एक रोमांचक मुक़ाबले के लिए जो रात 8 बजे से होगा शुरू, लेकिन हम लाइव अपडेट्स के साथ अभी से ही हैं आपके साथ। बेंगलुरू में आज राष्ट्रगान के लिए आने वाले हैं पद्मश्री विजेता बोनीफ़ेस प्रभु...

Edited by Staff Editor