Tamil Thalaivas vs Bengal Warriorz: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के 119वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने बंगाल वॉरियर्स को 60-29 से शिकस्त दी। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं और इस बीच बंगाल को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। थलाइवाज 9वें और वॉरियर्स 10वें स्थान पर बने हुए हैं।
Pro Kabaddi League 2024 में मनिंदर सिंह का बड़ा कारनामा
12वें मिनट में माइटी मनी ने अपना खाता खोला और Pro Kabaddi League 2024 में 100 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए। हालांकि, इस मैच में वो बुरी तरह फ्लॉप हुए और 7 रेड में सिर्फ एक अंक हासिल करने में कामयाब हुए। वो 5 बार आउट भी हुए और उन्हें दूसरे हाफ में सब्स्टीट्यूट भी कर दिया गया।
पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने 25-13 से लीड बनाई। थलाइवाज ने मैच की शानदार शुरुआत की और उनके डिफेंस ने मनिंदर सिंह को चलने नहीं दिया। इस बीच साई प्रसाद ने तूफानी सुपर रेड लगाते हुए मंजीत, वैभव गर्जे, सागर और प्रवीण ठाकुर को आउट कर दिया। इसी वजह से बंगाल के ऊपर ऑलआउट का खतरा मंडराने लगा था और 10वें मिनट में मनिंदर को चौथी बार टैकल करते हुए थलाइवाज ने उन्हें लोना दिया। इसके बाद मोईन शफागी ने सुपर रेड लगाते हुए नितेश कुमार, प्रवीण ठाकुर और वैभव गर्जे को आउट कर दिया। बंगाल के सिर्फ तीन खिलाड़ी रह गए थे और यहां पर सागर ने मोईन शफागी को सुपर टैकल करके आउट किया। 20 मिनट समाप्त होते-होते थलाइवाज ने अपनी लीड को बरकरार रखा।
दूसरे हाफ की शुरुआत में भी तमिल थलाइवाज ने अपनी लय बरकरार रखी और 24वें मिनट में बंगाल वॉरियर्स को दूसरी बार ऑलआउट किया। मोईन ने मल्टी पॉइंट रेड लगाते हुए Pro Kabaddi League के इस सीजन में अपना एक और सुपर 10 पूरा किया। बंगाल के रेडर्स और डिफेंस पूरी तरह से बेरंग दिखाई दिए। बंगाल के ऊपर तीसरी बार लोना का खतरा मंडराने लगा था और इस बीच नितेश ने मोईन को सुपर टैकल करके आउट किया। इससे मैच के नतीजे पर कुछ फर्क नहीं पड़ा। 31वें मिनट में हिमांशु ने बंगाल के बचे हुए दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें तीसरी बार ऑलआउट किया।
नितेश कुमार ने Pro Kabaddi League 2024 में अपना सातवां हाई 5 भी पूरा किया। थलाइवाज ने वॉरियर्स को कोई मौका नहीं दिया और इस बीच हिमांशु ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया। तमिल थलाइवाज ने बंगाल को चौथी बार लोना दिया और इसी के साथ अंत में 31 अंकों के अंतर से यह मुकाबला भी जीता। मोईन और हिमांशु ने थलाइवाज के लिए सबसे ज्यादा 13-13 पॉइंट्स लिए। डिफेंस में नितेश ने 7 अंक लिए।