प्रो कबड्डी सीजन 5 में आज ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन खेले गए जोन बी के पहले मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच रोमांचित मैच बराबरी पर खत्म हुआ। दोनों टीमों के बीच 37-37 के स्कोर के साथ यह मुकाबला टाई रहा। बंगाल की टीम से रेडर जैन कुन ली ने 8 रेड पॉइंट्स लिए, तो डिफेंस में कप्तान सुरजीत सिंह ने 5 अंक प्राप्त किये। टाइटन्स की तरफ से निलेश सालुंके ने 7 रेड पॉइंट्स और स्टार रेडर राहुल चौधरी ने केवल 5 अंक लिए और डिफेंस में युवा ऑलराउंडर विशाल भारद्वाज ने 4 अंक प्राप्त किये। ग्रुप स्टेज में अपने आखिरी मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स का सफ़र प्लेऑफ की तरफ बढेगा, तो तेलुगु टाइटन्स का प्रो कबड्डी सीजन 5 का सफ़र खत्म हो गया है।
On a night when no team deserved to lose, none did! Don't go anywhere, #PUNvGUJ is up next! #LePanga — ProKabaddi (@ProKabaddi) October 20, 2017