बेंगलुरु बुल्स : सी ग्रेड तीसरे सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बेंगलुरु बुल्स ने सत्र चार की शुरुआत से पहले भारी निवेश करके सभी ट्रांसफर रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मोहित छिल्लर को 53 लाख रूपए में खरीदा। बुल्स की टीम पिछले सत्र में सातवें स्थान पर थी और उसे अपना भाग्य बदलने के लिए पूरी तरह बदलाव की जरुरत थी। और उन्होंने ऐसा ही नीलामी में किया। यू मुंबा के दो डिफेंसिव खिलाड़ी मोहित और सुरेंदर नाडा को मोती रकम में खरीदा गया। सुरेंदर को टीम की कमान भी सौंपी गई। रोहित बालियान को तेलुगु टाइटन्स से लिया गया जबकि सत्र तीन के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी रोहित कुमार को आगामी सत्र के लिए खरीदने में कामयाब रही। हालांकि कोर्ट पर टीम ने अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं किया है। भले ही टीम इस समय चौथे स्थान पर काबिज यू मुंबा से दो अंक पीछे है, लेकिन नीलामी में बेंगलुरु द्वारा किए निवेश के बाद उनसे उम्मीदें ज्यादा थी। बुल्स इस समय सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए प्रयासरत है, लेकिन उसे घरेलू चरण में दमदार प्रदर्शन करना होगा।