दबंग दिल्ली : सी ग्रेड दबंग दिल्ली से तीसरे सत्र में अंतिम स्थान पर रहने के बाद ज्यादा उम्मीदें नहीं थी क्योंकि पहले व दूसरे सत्र में भी वह क्रमशः छठें और सातवें स्थान पर थी। हालांकि इस सत्र में उसका प्रदर्शन जरुर सुधरा है, लेकिन प्ले-ऑफ में उसकी पहुंचने की उम्मीदें बहुत ही कम हैं। यह स्पष्ट है की ईगल्स के थिंक-टैंक को नई टीम की जरुरत थी क्योंकि उसने रेडर कशिलिंग अडाके और सेल्वामणि के को रिटेन करने के अलावा किसी पुराने खिलाड़ी को नहीं खरीदा। उन्होंने पूर्व कप्तान और सत्र दो के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर रविंदर पहल को भी जाने दिया। मेराज शेख के रूप में दिल्ली ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी खिलाड़ियों में से एक के साथ करार किया जबकि दीपक नरवाल, प्रशांत राय, सचिन शिंगाडे, प्रशांत चवन और भूपेंदर सिंह को भी टीम में जोड़ा। भले ही टीम ने पटना पाइरेट्स को अपने घर में हराकर बड़ा धमाल किया हो, लेकिन उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत की जरुरत है।