जयपुर पिंक पैंथर्स : ए+ ग्रेड इस सत्र की संभवतः सबसे प्रभावी जयपुर पिंक पैंथर्स ने पिछले सत्र की निराशा को पीछे छोड़ते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है। उद्घाटन संस्करण जीतने के बाद अगले दो सत्रों में जयपुर सेमी फाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई। मौजूदा सत्र में दूसरे स्थान पर काबिज जयपुर अपनी लय हासिल करती हुई नजर आ रही है। नीलामी के दौरान जयपुर ने जसवीर सिंह और राजेश नरवाल को रिटेन किया जबकि रोहित रना और रण सिंह को वापस खरीदा। अभिषेक बच्चन की टीम के लिए शबीर बाप्पू और अमित हूडा को जोड़ना भी मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। कोच को बदलना भी टीम के कार्य में परिवर्तन लाया क्योंकि बलवान सिंह की रणनीति पिंक पैंथर्स से मेल खाती दिखी। इस सत्र में पटना पाइरेट्स को हराने वाली सिर्फ दो ही टीमें है, और जयपुर उससे केवल एक अंक पीछे है। अगर वह अपना शानदार फॉर्म जारी रखती है तो इसमें आश्चर्य नहीं होगा की वह स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी का खिताब दो बार जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।