पटना पाइरेट्स : बी+ ग्रेड
सत्र चार में गत चैंपियन पटना पाइरेट्स ने अपना वाही क्रम जारी रखा है, जहां पिछली बार छोड़ा है। वह अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। आधे सफर तक 5 जीत और 2 हार सहने वाली पटना का लक्ष्य खिताब की रक्षा करने का है। हालांकि सत्र की शानदार शुरुआत करने के बाद वह अब थोड़ी ढीली पड़ती दिख रही है।
अन्य टीमों के समान ही पाइरेट्स ने भी चौथे सत्र से पहले टीम में बड़े फेरबदल किए। वह पिछले वर्ष के शीर्ष स्कोरर 19 वर्षीय परदीप नरवाल और उपयोगी खिलाड़ी राजेश मोंडल को रिटेन करने में कामयाब रही। मनप्रीत सिंह की जगह टीम ने अनुभवी डिफेंडर धर्मराज चेरालाथन जबकि बाजीराव होडागे और कुलदीप सिंह के लिए सफल बोली लगाई। जोशीले संदीप नरवाल को खोने के बाद पटना ने ईरान की तिकड़ी फजल अत्राचली, अबोल्फजेल मघ्सोद्लो और हादी ओश्तोरक को खरीदा।
पहले सबसे मजबूत नजर आ रही पाइरेट्स को दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स ने पिछले दो मुकाबलों में जरुर रोका। अब देखना होगा कि वह बेंगलुरु चरण में कैसा प्रदर्शन करेगी?