तेलुगु टाइटन्स : डी ग्रेड
बंगाल वॉरियर्स के बाद जिस टीम ने सबसे ज्यादा निराश किया है वो तेलुगु टाइटन्स हैं। राहुल चौधरी के नेतृत्व वाली तेलुगु ने शुरुआत के तीनों मैच हारे लेकिन बाद में लय हासिल करके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जीवित रखा है।
सत्र से पहले संदीप नरवाल, जसमेर सिंह गुलिया और संदीप धुल की तिकड़ी को खरीदने में तेलुगु ने काफी निवेश कर दिया। सत्र की खराब शुरुआत के बाद टाइटन्स ने लगातार तीन जीत दर्ज करके अपनी स्थिति सुधार ली है। तेलुगु को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने कप्तान राहुल चौधरी पर काफी निर्भर रहना होगा।
Edited by Staff Editor