यू मुंबा : बी- ग्रेड
तीन बार की फाइनलिस्ट यू मुंबा का यह सत्र उतना बेहतरीन नहीं बीता है। कोच भास्करन एडाचेरी की टीम इस समय चौथे स्थान पर काबिज है, लेकिन प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए उसे बेंगलुरु बुल्स और टाइटन्स से चुनौती मिलेगी।
टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम नीलामी के समय बिखर गई। मोहित छिल्लर, सुरेंदर नाडा, फजल अत्राचली, विशाल माने, शबीर बाप्पू और भूपेंदर सिंह सभी सत्र चार से पहले दूसरी टीमों में चले गए। पुणेरी पलटन से डिफेंडर सुरजीत तथा रिशांक देवाडिगा और अनुप कुमार के आने से टीम को मजबूती मिली है, लेकिन सत्र 3 की तुलना में मुंबा में वह गहराई इस सत्र में नजर नहीं आ रही है।
सत्र की शुरुआत में अनिरंतर प्रदर्शन कर रही यू मुंबा को सबसे खराब शिकस्त झेलना पड़ी थी। 3 हार और चार जीत के साथ यू मुंबा को अब करिश्माई प्रदर्शन करके सेमीफाइनल में पहुंचने की तैयारी करना होगी।