डिफेंडर्स
महेंदर सिंह: महेंदर सिंह को एक बार फिर से बेंगलुरु बुल्स ने 80 लाख रूपए में खरीदा है और वह इस सीजन के सबसे महंगे डिफेंडर रहे हैं। पिछले सीजन सिंह ने 24 मैचों में 63 प्वाइंट हासिल किए थे। लेफ्ट-कवर खिलाड़ी ने पिछले दो सीजन में ही 46 मैचों में 141 प्वाइंट हासिल किए हैं। इस सीजन भी वह टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे।
सुरेंदर नाडा: पहले सीजन में यू मुंबा के लिए डेब्यू करने वाले सुरेंदर ने दूसरे सीजन का खिताब जीता था। इसके बाद वह बेेंगलुरु बुल्स चले आए और फिर उन्होंने पिछले दो सीजन हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेला। इस सीजन की नीलामी में पटना पाइरेट्स ने सुरेंदर को 77 लाख रूपए में खरीदा है। सुरेंदर ने प्रो कबड्डी में 71 मैचों में 243 प्वाइंट हासिल किए हैं।
परवेश भैंसवाल: चौथे सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स द्वारा मौका दिए जाने के बाद अपना प्रो कबड्डी डेब्यू करने वाले परवेश पिछले दो सीजन से गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स के लिए खेल रहे हैं। सुनील कुमार के साथ जोड़ी बनाकर परवेश ने मैट पर अपना जादू दिखाया है। 75 लाख में बिकने वाले परवेश ने 56 मैच में 137 प्वाइंट हासिल किए हैं।
ऑलराउंडर: संदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग के सबसे मशहूर खिलाड़ियों में से एक हैं और पटना के साथ खिताब जीत चुके हैं। तीसरे सीजन के बाद पटना ने उन्हें रिलीज कर दिया और फिर वह तेलुगु टाइटंस के लिए खेले। पिछले दो सीजन उन्होंने पुणे के लिए खेला था। इस सीजन यू मुंबा ने उन्हें 89 लाख रूपए की भारी कीमत में खरीदा है। संदीप अब तक 101 मैचों में 483 प्वाइंट हासिल कर चुके हैं।