स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के चौथे सत्र का मुंबई लेग समाप्ति हो चुका है। सत्र की दो सबसे फॉर्म वाली टीमें- जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स ने बिना समय बर्बाद किए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। बंगाल वॉरियर्स के हाथों यू मुंबा की हार मुंबई लेग का सबसे बड़ा चर्चा का विषय रही। बेंगलुरु बुल्स ने आखिरी दिन मेजबान टीम को एक अंक से हरा दिया। इसके अलावा चौथे सत्र के सर्वाधिक रेड करने वाले और तेलुगु टाइटन्स के कप्तान राहुल चौधरी ने एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखा है। महाराष्ट्र चरण की शुरुआत यू मुंबा और पुनेरी पलटन के बीच मुकाबले से हुई। मुंबा ने अनुप कुमार के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए 34-31 से जीत दर्ज की। दूसरे दिन अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को नजदीकी टक्कर जरुर दी, लेकिन वह जीत नहीं दर्ज कर सकी। मेराज शेख ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 11 अंक हासिल किए लेकिन जसवीर सिंह और उनकी टीम से दिल्ली जीत नहीं सकी और 24-22 से मैच गंवा बैठी। इस सत्र में दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। दूसरे दिन के दूसरे मैच में उत्साह चरम पर पहुंच चुका था। तेलुगु टाइटन्स के कप्तान राहुल चौधरी ने यू मुंबा का विश्वास डगमगाते हुए मुकाबला 25-25 से ड्रॉ करा दिया। भास्करन एडाचेरी की टीम ने 9 अंक की बढ़त बना ली थी और इस मैच में एक समय तीन अंक आगे ही बची थी। मुंबा के अनुभवी राकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबा की वापसी कराई और मैच ड्रॉ कराया। तीसरे दिन जयपुर पिंक पैंथर्स के अजय कुमार ने डू ओर डाई रेड में अंक लिए और पटना पाइरेट्स के परदीप नरवाल (7 अंक) के प्रदर्शन पर पानी फेरते हुए पूर्व चैंपियन को 29-22 से जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही अभिषेक बच्चन के लड़कों ने अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। यू मुंबा की घर में पहली हार मुंबई लेग से पहले बंगाल वॉरियर्स की टीम इस सत्र में 8 मैच हार चुकी थी और फिर उसका मुकाबला तीसरे दिन मजबूत यू मुंबा से होना था। निलेश शिंदे की टीम ने टीम प्रयास के बलबूते अनुप कुमार की टीम को 31-27 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। यह प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में यू मुंबा की घर में पहली हार भी थी। बंगाल की टीम बिना किसी दबाव के खेली जो उनके प्रदर्शन में स्पष्ट दिखा। जेंग कुन ली और मनु गोयत ने दमदार प्रदर्शन करके बंगाल को जीत दिलाई। चौथे दिन के पहले मैच में पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पलटन को रोमांचक मैच में 31-28 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। 12 मैचों में 47 अंकों के साथ पटना की टीम ने 2014 की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स को हटाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। पटना के 19 वर्षीय रेडर परदीप नरवाल ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सुपर-10 (कुल 12 अंक) लगाया। मुंबई लेग के आखिरी मैच में सभी की निगाहें यू मुंबा के कप्तान अनुप कुमार पर टिकी थी। मगर उनके हाथ निराशा लगी क्योंकि बेंगलुरु बुल्स ने रोमांचक मैच में यू मुंबा को 28-27 से हरा दिया। शनिवार को सात अंक लेने वाले अनुप कुमार प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 400 अंक का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। बुल्स के कप्तान रोहित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 20-11 की बढ़त दिला राखी थी। मगर राकेश कुमार के शानदार टैकल की बदौलत मुंबा ने मैच में वापसी की। हालांकि बुल्स जीतने में सफल रहा, लेकिन मुंबा के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का अभी भी मौका है। इस तरह मुंबई लेग का अंत हुआ जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स ने बाजी मारी। पटना की टीम 47 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। तेलुगु टाइटन्स 40 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि यू मुंबा के उससे तीन अंक कम है। पुनेरी पलटन पांचवे स्थान पर है जबकि बेंगलुरु बुल्स छठें स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई लेग में बड़ा उलटफेर करने वाली बंगाल वॉरियर्स की टीम सातवे जबकि दबंग दिल्ली अंतिम स्थान पर है।