Pardeep Narwal: गोवा में खेले जा रहे 37वें नेशनल गेम्स के कबड्डी इवेंट का फाइनल हरियाणा और सेना के बीच खेला गया। यह मुकाबला एकतरफा रहा और सेना ने हरियाणा को 34-25 से हराते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इस मैच में डुबकी किंग परदीप नरवाल बुरी तरह फ्लॉप हुए और उनकी टीम को रजत पदक से संतुष्ट करना पड़ा।
पहले हाफ के बाद सेना ने हरियाणा के खिलाफ 18-10 से बढ़त बनाई। शुरुआत में जरूर कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा था, लेकिन जल्द ही सेना ने दबदबा बनाना शुरू किया। रेडिंग और डिफेंस दोनों विभागों में सेना का ही पलड़ा भारी रहा। इस बीच दूसरे हाफ की शुरुआत में हरियाणा ने तीन सुपर टैकल करते हुए अंतर को कम किया।
हालांकि सेना ने जल्द ही हरियाणा को ऑल-आउट किया और इसके साथ ही मैच में अपनी पकड़ को पूरी तरह से मजबूत कर लिया। हरियाणा ने वापसी का प्रयास तो किया, लेकिन टीम के रेडर्स ने काफी ज्यादा निराश किया और यह उनकी हार का मुख्य कारण भी रहा। सेना के लिए नवीन कुमार, अर्जुन देशवाल, महेंदर सिंह, सुरजीत सिंह, अंकुश, मंजीत दहिया, लकी शर्मा ने अच्छा किया और गोल्ड मेडल जीतने में अहम योगदान दिया।
परदीप नरवाल को मैच की शुरुआत में जरूर स्टार्टिंग 7 में जगह नहीं मिली, लेकिन जल्द ही उन्हें बतौर सब्सटीट्यूट मौका दिया गया। इस बीच परदीप नरवाल बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए और लगातार तीन बार टैकल भी हुए। इसी वजह से जब हरियाणा की टीम ऑल-आउट हुई, तो उन्होंने फिर से परदीप नरवाल को बाहर करते हुए गुमान सिंह को शामिल किया। आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थी, तो 34-34 से वो मुकाबला टाई रहा था।
Pro Kabaddi 2023 से पहले Pardeep Narwal की फॉर्म UP Yoddhas के लिए बनेगी चिंता का सबब?
2 दिसंबर से Pro Kabadd 2023 की शुरुआत होने वाली है और परदीप नरवाल इस ऐतिहासिक 10वें सीजन में यूपी योद्धाज के लिए खेलने वाले हैं। परदीप नरवाल यूपी के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं और अगर उन्हें टूर्नामेंट में आगे तक जाना है तो निश्चित तौर पर डुबकी किंग को भी अच्छा करना ही होगा।
परदीप नरवाल की हालिया फॉर्म जरूर यूपी योद्धाज के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। अभी भी सीजन शुरू होने में समय बचा है और परदीप नरवाल की कोशिश इस बीच अपने खेल पर काम करते हुए खुद को बेहतर बनाने पर होगी। यूपी योद्धाज की टीम Pro Kabaddi 2023 में अपना पहला मुकाबला 2 दिसंबर को अहमदाबाद में यू मुंबा के खिलाफ खेलने वाली है।