पवन सेहरावत से लेकर आशु मलिक तक, कई दिग्गज खिलाड़ी इस बड़े टूर्नामेंट में आएंगे नजर; जानिए सभी 8 टीमों का स्क्वाड

पवन सेहरावत और आशु मलिक (Insta/pawan_sehrawat/ashu_malik_07_)
पवन सेहरावत और आशु मलिक (Insta/pawan_sehrawat/ashu_malik_07_)

All 8 Teams For National Games : नेशनल गेम्स 2025 का आगाज 28 जनवरी से होगा। इसके लिए हर एक स्टेट की कबड्डी टीमें भी पूरी तरह से तैयार हैं। कुल मिलाकर 8 प्रदेशों की टीमें इस बार नेशनल गेम्स में हिस्सा लेंगी और हर एक स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। इस बार नेशनल गेम्स में प्रो कबड्डी लीग के कई बड़े सितारे भी खेलते नजर आएंगे। अगर हम बात करें तो अर्जुन देशवाल, आशु मलिक, पवन सेहरावत, मोहित गोयत और राहुल सेतपाल समेत कई बड़े सितारे इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।

नेशनल गेम्स के आगाज से पहले हम आपको इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 कबड्डी टीमों के बारे में बताते हैं।

नेशनल गेम्स 2025 के लिए सभी 8 टीमों का स्क्वाड

उत्तर प्रदेश - अर्जुन देशवाल, विनय तेवतिया, साहुल कुमार, नितिन पंवार, मोहम्मद अमान, विकुल लांबा, रॉबिन चौधरी, शुभम बलियान, विशाल चौधरी, नवनीत नागर, अनिरुद्ध पांडे और करण यादव।

सर्विसेज - देवांक दलाल, राहुल सेतपाल, जयदीप दहिया, भरत हुडा, दीपक राठी, अंकित जागलान, रिंकू शर्मा, आशीष बज्जाद, अर्जुन राठी, नितिन जागलान, रोहन गंगहास और मोनू शर्मा।

हरियाणा - राजेश, विशाल, संजय, आशु मलिक, मोहित गोयत, मोहित, आशीष, अक्षय कुमार, कृष्णन, नितिन कुमार और नितिन दलाल।

चंडीगढ़ - पवन सेहरावत, राकेश संगरोया, अयान लोहचब, गौरव खत्री, गुरदीप सांगवान, विशाल भारद्वाज, विशाल चहल, प्रशांत राठी, अफजल खान, ललित, अनिकेत और दीपक।

कर्नाटक - विश्वास गौड़ा, के एस अभिषेक, पवन टीआर, हेमंथ पी, रथन, चेतन नायक, विनोद गौड़ा, मधु कविरप्पा, मिथुन गौड़ा, विजय रंगप्पा, शुभम सिंह और शशांक आचार्य।

महाराष्ट्र - आकाश शिंदे, पंकज मोहिते, अजीत चौहान, शिवम पटारे, विशाल टेटे, ओंकार पाटिल, शुभम शेलके, सुरेश जाधव, अक्षय बर्डे, संभाजी वांबले, तुषार अधावड़े और श्रेयस यू।

राजस्थान - जितेंद्र यादव, सचिन तंवर, जय भगवान, गंगाराम, बृजेंद्र चौधरी, नितिन कुमार, महिपाल सिंवर, राहुल चौधरी, अर्जुन चौधरी, करणवीर सिंह, विकास कच्छावा और दिनेश गुर्जुर।

उत्तराखंड - यथार्थ देशवाल, अमन चौहान, विशाल सैनी, तुलसी चौहान, उदित कुमार, प्रकाश जागवान, आकाश मलिक, पंकज शर्मा, दीपक, अंकित, प्रेम और राजन।

आपको बता दें कि नेशनल गेम्स में कई बड़े पीकेएल स्टार खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन चौंकाने वाली बात है कि परदीप नरवाल का चयन इस टूर्नामेंट के लिए हरियाणा की टीम में नहीं किया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications