Arjun Deshwal vs Pawan Sehrawat in Final : नेशनल गेम्स 2025 में कबड्डी के मुकाबले अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गए हैं। शनिवार को मेंस कबड्डी टीम के सेमीफाइनल मैच खेले गए जिसमें अर्जुन देशवाल की उत्तर प्रदेश और पवन सेहरावत की चंडीगढ़ ने बाजी मारी। पहला मुकाबला तो काफी कांटे की टक्कर का रहा लेकिन दूसरा मैच पूरी तरह से एकतरफा साबित हुआ। अब नेशनल गेम्स 2025 में मेंस कबड्डी का फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच खेला जाएगा।
आइए जानते हैं दोनों ही सेमीफाइनल मैचों का रिजल्ट क्या रहा?
उत्तर प्रदेश vs सर्विसेज
यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक साबित हुआ और उत्तर प्रदेश की टीम ने महज एक पॉइंट के अंतर से जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाई। अर्जुन देशवाल की टीम ने 43-42 के अंतर से सर्विसेज को हराया। यूपी की टीम में अर्जुन देशवाल विनय तेवतिया, अर्जुन देशवाल और साहुल कुमार जैसे खिलाड़ी हैं। इन प्लेयर्स के पास पीकेएल का काफी ज्यादा अनुभव है। वहीं सर्विसेज के पास भी कई बड़े स्टार प्लेयर मौजूद थे। सर्विसेज की टीम में देवांक दलाल, राहुल सेतपाल, जयदीप दहिया, भरत हुडा जैसे खिलाड़ी हैं। इसी वजह से मैच काफी रोमांचक हुआ। हालांकि आखिर में उत्तर प्रदेश की टीम ने एक पॉइंट के अंतर से बाजी मार ली। टीम ने सेमीफाइनल मुकाबला भी काफी करीबी अंतर से जीता था।
चंडीगढ़ vs हरियाणा
पवन सेहरावत की अगुवाई वाली चंडीगढ़ ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा को एकतरफा हराया। हरियाणा की टीम में आशु मलिक, मोहित गोयत समेत कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को 52-37 के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा के लिए आशु मलिक इस मुकाबले में बहुत ज्यादा बेहतरीन योगदान नहीं दे पाए। चंडीगढ़ के पास पवन सेहरावत के अलावा अयान और विशाल भारद्वाज जैसे बेहतरीन खिलाड़ी थे।
आपको बता दें कि नेशनल गेम्स में कई सारी कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया था। राजस्थान, उत्तराखंड, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसी टीमों ने भी हिस्सा लिया था लेकिन इनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। अब उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच बेहतरीन फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।