National Games Kabaddi Matches Results : नेशनल गेम्स 2025 का आगाज हो गया है। इस दौरान अलग-अलग इवेंट्स में कई जबरदस्त मुकाबले खेले जा रहे हैं। वहीं कबड्डी के भी कई बेहतरीन मुकाबले खेले गए। इस दौरान पवन सेहरावत, अर्जुन देशवाल और सचिन तंवर जैसे दिग्गज रेडर्स की टीम ने शानदार जीत हासिल की। वहीं चंडीगढ़ टीम का हिस्सा और प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स के लिए खेलने वाले अयान ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 17 पॉइंट्स हासिल किए।
नेशनल गेम्स में बुधवार को हुए मैचों के रिजल्ट पर एक नजर
उत्तराखंड vs राजस्थान
सचिन तंवर की राजस्थान टीम ने उत्तराखंड को बेहद आसानी के साथ 48-35 के अंतर से हरा दिया। राजस्थान की टीम में सचिन तंवर के अलावा जय भगवान, राहुल चौधरी और गंगाराम जैसे खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों के पास पीकेएल का अच्छा अनुभव है। इसी वजह से उत्तराखंड की टीम इनके सामने टिक नहीं पाई।
उत्तर प्रदेश vs कर्नाटक
दूसरे मुकाबले में कर्नाटक की टीम को उत्तर प्रदेश के खिलाफ 62-29 के अंतर से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। यूपी की टीम में प्रो कबड्डी लीग के कई बड़े स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। अगर बात करें तो अर्जुन देशवाल, विनय तेवतिया, साहुल कुमार, नितिन पंवार, मोहम्मद अमान और रॉबिन चौधरी जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। इन प्लेयर्स के पास पीकेएल का अनुभव है और इसी वजह से ये कर्नाटक के ऊपर भारी पड़े। कर्नाटक की टीम में भी विश्वास गौड़ा और केएस अभिषेक जैसे प्लेयर हैं।
हरियाणा vs सर्विसेज
यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, क्योंकि दो बराबर की टीमें टक्कर ले रही थीं। हरियाणा के पास आशु मलिक, मोहित गोयत, कृष्णन और आशीष जैसे पीकेएल स्टार हैं। वहीं सर्विसेज भी कम नहीं है। उनके पास देवांक दलाल, राहुल सेतपाल, जयदीप दहिया और भरत हुडा जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। इसी वजह से सर्विसेज की टीम भारी पड़ी और उन्होंने हरियाणा को 41-36 के अंतर से हरा दिया।
महाराष्ट्र vs चंडीगढ़
यह मुकाबला भी काफी तगड़ा हुआ लेकिन आखिर में पवन सेहरावत की चंडीगढ़ ने महाराष्ट्र को 62-50 के अंतर से हरा दिया। चंडीगढ़ के लिए इस मैच में अयान ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया जो पीकेएल में पटना पाइरेट्स के लिए स्टार प्लेयर साबित हुए थे। उन्होंने इस मुकाबले में 17 पॉइंट लाकर टीम को जीत दिलाई।