Naveen Kumar Completes 1100 Raid Points In Pro Kabaddi League History : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में दबंग दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में 1100 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं और यह कारनामा करने वाले वो मात्र पांचवें रेडर बने हैं। दबंग दिल्ली ने सोमवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में यह बड़ा रिकॉर्ड बनाया।
नवीन कुमार ने 106 मैचों में पूरे किए 1100 रेड पॉइंट
गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में नवीन कुमार ने कुल 6 रेड पॉइंट लिए और इसके साथ ही उनके अब 1100 रेड पॉइंट्स पूरे हो गए हैं। पहले ऐसा लग रहा था कि नवीन कुमार शायद इस मैच में इस आंकड़े को नहीं हासिल कर पाएंगे लेकिन आखिर में जाकर उन्होंने इसी मुकाबले में यह बड़ा रिकॉर्ड बना ही दिया। नवीन कुमार ने 106वें मैच में अपने 1100 रेड पॉइंट पूरे किए। इससे पहले केवल परदीप नरवाल, मनिंदर सिंह, पवन कुमार सेहरावत और अर्जुन देशवाल ही पीकेएल में 1100 या उससे ज्यादा रेड पॉइंट ले चुके हैं। अब नवीन कुमार यह कारनामा करने वाले पांचवें रेडर बन गए हैं।
Pro Kabaddi League में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले टॉप-5 रेडर्स
प्रो कबड्डी लीग में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड डुबकी किंग परदीप नरवाल के नाम है। परदीप नरवाल ने अभी तक 189 मैचों में 1795 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर मनिंदर सिंह मौजूद हैं जिनके 158 मैचों में 1528 रेड पॉइंट्स हैं। इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पवन कुमार सेहरावत हैं, जिन्होंने अभी तक अपने पीकेएल करियर में कुल मिलाकर 139 मैच खेले हैं और इस दौरान 1318 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। पीकेएल के दिग्गज रेडर्स में से एक अर्जुन देशवाल 113 मैचों में 1172 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। अब पांचवें पायदान पर नवीन कुमार आ गए हैं।
आपको बता दें कि नवीन कुमार की टीम दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में काफी जबरदस्त खेल दिखाया है। टीम को लगातार 15 मैचों से हार नहीं मिली है जो पीकेएल में एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही टीम ने डायरेक्ट सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।